2012 में एक खबर छपी थी, एक Stats था
हाल ही में सम्पन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का जिसमें भारत को Mighty ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया था, स्टेटस यूं थे कि भारत की तरफ से उस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए दूसरे पर सचिन तेंदुलकर थे।
ये कोहली के युग की शुरुआत थी
उस समय 23 साल के कोहली से किसी ने यह नही उम्मीद की होगी कि यह नया नवेला खिलाड़ी सचिन, Vvs लक्ष्मण, सहवाग , गम्भीर जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बल्लेबाजी पिचों पर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला होगा।।
और शायद उसी सीरीज से दुनिया को आहट हो गयी थी कि कोई आ
रहा है भारत से क्रिकेट की दुनिया पर राज करने। उसी साल वनडे की त्रिकोणीय श्रृंखला में प्राइम मलिंगा को जिस प्रकार कोहली ने कूटा था वह पारी कोहली के विराट बनने की शुरुआत थी, उसी साल हुए एशिया कप में कोहली को भारतीय टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 330
रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के 183 रन आज भी लोगो के जेहन में है।। वहां से कोहली ने पीछे मुडकर नही देखा।।
जहां खेले वही रनों का अंबार लगा दिया साल 2014 में कोहली को सबसे बड़ा झटका लगा जब कोहली इंग्लैंड में सम्पन्न हुई टेस्ट श्रृंखला के 10 पारियों में मात्र 135
रन ही बना पाए थे, शायद तब लोगो ने यह मान लिया होगा कि विराट कोहली मात्र White बॉल फॉरमेट के ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रह जाएंगे लेकिन जब किसी को किंग कहलाना होता है, तो वह हर उन परिस्थितियों का सामना करता है जो उसके अनुकूल नही होती है, कोहली ने भी 2018 के इंग्लैंड दौरे पर
5 टेस्ट की 10 पारियों में 593 रन बनाकर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दे दिया था।
विराट कोहली को लोग आज King Kohli कहते है, King Kohli के आज इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन से भी अधिक फ़ॉलोवेर्स है, यह कोहली के प्रति लोगो की दीवानगी को दर्शाता है, कोहली एक मात्र बल्लेबाज है
जिसके तीनों फॉरमेट में 50 या उससे अधिक का एवरेज है।। कोहली के लिए 2021 और 2022 का आधा हिस्सा बेहतर नही रहा था, लेकिन कोहली के द्वारा 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में पाकिस्तान के खिलाफ प्रेशर मैच में 82 रनों की पारी ने King के कमबैक का बिगुल फूंक दिया था।
चल रहे #T20WorldCup में 34 वर्षीय कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है, कोहली का इस वर्ल्ड कप में एवरेज 220 है,
कुछ वर्ष पूर्व एक फैब फोर हुआ करता था जिसमें स्मिथ, Root, Williamson और कोहली थे और कोहली की श्रेष्ठता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोहली के अलावा बाकी
तीन कभी खेल के तीनों प्रारूप में उम्दा प्रदर्शन नही कर सके।।
इसमें कोई दो राय नही है कि विराट कोहली इस इस काल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है।
जबकि कोहली को सर्वकालिक महान खिलाड़ी कहें तब भी इसमें कोई अतिश्योक्ति नही है।।
विराट कोहली बीते दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत
चुके है, विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी रहे है बल्कि फाइनल में भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान करने में कोहली का अहम रोल था।।
चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके है। अब बारी है #T20WorldCup के जीतने की उम्मीद है सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे है विराट कोहली भारत को T20 वर्ल्ड कप जीताने में
मुख्य भूमिका निभाएंगे, और 9 वर्षों से चल रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करेंगे।। Exxcricketer.com
कांग्रेस और उसके समर्थक यदि इस मुगालते में है की वे कभी केंद्र में अपनी सरकार बना पाएंगे तो ये बकलोली ही कही जा सकती है क्योंकि केंद्र का रास्ता यूपी-बिहार से होकर ही जाता है।।
और भाजपा की केंद्र में दो-दो बार सरकार यूपी-बिहार की जनता के आशीर्वाद से ही बन पाई है।
अमेठी से हारने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि north की राजनीति बहुत गन्दी है और आज प्रियंका वाड्रा पंजाब में यूपी-बिहार के अपमान पर ताली पिट रही थी और मुझे नही लगता है कि कोई यूपी-बिहार का व्यक्ति इन अपमानों को भूलेगा।।
कांग्रेस ने देश मे 70 साल तक राज करने पर सिर्फ यही किया है बांटो और राज करो जबतक कांग्रेस सत्ता में थी तबतक उसने North-East को हाशिये पर रखा था, इसको आप यूँ ही समझ सकते है कि त्रिपुरा में देश की आजादी के 70 साल बाद पहली बार मालगाड़ी पहुंची थी।।
पता है हम हिन्दुओ के लिए सबसे बुरी बात क्या है कि हम सब राजनीतिक रूप से बंटे हुए है और इस राजनीतिक बंटवारे ने हमे अपने धर्महित के प्रति कायर बना दिया है।
जब मैंने अपने कुछ सपाई और कांग्रेसी मित्रों से किशन भरवाड़ और #LavanyaSuicide के मुद्दे पर react करने के लिए कहा तो
उनका साफ-2 कहना था कि ये भाजपाइयों के लिए मुद्दा है हमारे लिए कोई मुद्दा नही है मतलब पूरे देश मे ये perception बन चुका है कि जो हिन्दू हित की बात करेगा वो भाजपाई है हम हिन्दुओ को ये समझना होगा कि भाजपा भी एक राजनीतिक पार्टी है जिसने अपने हित के लिए जीतनराम मांझी जैसे नेताओं से
गठबंधन कर रखा है जो रामद्रोही है और सनातन धर्म की दिन रात गरियाते रहते है हमे ये समझना होगा कि हम सब राजनीतिक फायदे के लिए भले अलग अलग पार्टी के समर्थक हो सकते है लेकिन हिन्दू हित के मुद्दों पर हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी हिंदुस्तान हिन्दुओ के लिए 100% सुरक्षित रह सकता