राहुल दुबे Profile picture
छात्र!! || राष्ट्रवादी!! || Cricket Enthusiast!! || https://t.co/4wdannnfv8
Jan 17, 2023 9 tweets 3 min read
हिन्दू कुछ समय तक इस बात से चिंतित थे कि व्यासपीठ से अली मौला तो होता हैं कि लेकिन जो लोग रामकथा या श्रीमद्भागवत कथा सुनने जाते है, उन्हें जागरूक नहीं किया जाता हैं, तब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी चर्चा में आये
अपने कथा के माध्यम से वे आई जनता को सबकुछ बताते हैं, जो एक हिन्दू परिवार को जानना चाहिए,
तुलसी पूजन दिवस यानी 25 दिसम्बर को उन्होंने करीब 1000 ईसाई बन चुके हिन्दुओ की घर वापसी करवाई थी, उन्होंने व्यासपीठ से ताल ठोककर कहा था कि बॉलीवुड गंदगी फैलाता हैं, बागेश्वर धाम की अपनी महत्वता हैं, लोग मानते हैं, की बागेश्वर धाम में
Nov 12, 2022 8 tweets 3 min read
साधारण बात यह है कि दूर देश से आये मुगल भारत में राज करने के लिए भारतीय राजाओं को मारा जनता को प्रताड़ित किया अपना मजहब थोपने का भरसक प्रयास किया लेकिन यदि इन्ही में किसी एकाध राजाओं ने हमारे धर्मग्रंथों को पढ़ने के लिए ट्रांसलेशन House खोले तो यह भी मुमकिन है कि उन्होंने हमारे धर्मग्रंथों की मौलिकता से भरपूर मजाक किया होगा इसलिए हमें अपने ही धर्म पर प्रोग्रेसिव बनने के चक्कर में कोई भी टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए और यदि धर्मग्रंथों को पढ़ना है तो वाल्मीकि रामायण , तुलसीदास जी की रामचरितमानस, वेदव्यास जी की महाभारत को ही पढ़िए
Nov 5, 2022 12 tweets 5 min read
2012 में एक खबर छपी थी, एक Stats था
हाल ही में सम्पन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का जिसमें भारत को Mighty ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया था, स्टेटस यूं थे कि भारत की तरफ से उस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए दूसरे पर सचिन तेंदुलकर थे।
ये कोहली के युग की शुरुआत थी उस समय 23 साल के कोहली से किसी ने यह नही उम्मीद की होगी कि यह नया नवेला खिलाड़ी सचिन, Vvs लक्ष्मण, सहवाग , गम्भीर जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बल्लेबाजी पिचों पर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला होगा।।

और शायद उसी सीरीज से दुनिया को आहट हो गयी थी कि कोई आ
Feb 16, 2022 6 tweets 2 min read
कांग्रेस और उसके समर्थक यदि इस मुगालते में है की वे कभी केंद्र में अपनी सरकार बना पाएंगे तो ये बकलोली ही कही जा सकती है क्योंकि केंद्र का रास्ता यूपी-बिहार से होकर ही जाता है।।
और भाजपा की केंद्र में दो-दो बार सरकार यूपी-बिहार की जनता के आशीर्वाद से ही बन पाई है। अमेठी से हारने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि north की राजनीति बहुत गन्दी है और आज प्रियंका वाड्रा पंजाब में यूपी-बिहार के अपमान पर ताली पिट रही थी और मुझे नही लगता है कि कोई यूपी-बिहार का व्यक्ति इन अपमानों को भूलेगा।।
Jan 31, 2022 6 tweets 2 min read
पता है हम हिन्दुओ के लिए सबसे बुरी बात क्या है कि हम सब राजनीतिक रूप से बंटे हुए है और इस राजनीतिक बंटवारे ने हमे अपने धर्महित के प्रति कायर बना दिया है।
जब मैंने अपने कुछ सपाई और कांग्रेसी मित्रों से किशन भरवाड़ और #LavanyaSuicide के मुद्दे पर react करने के लिए कहा तो उनका साफ-2 कहना था कि ये भाजपाइयों के लिए मुद्दा है हमारे लिए कोई मुद्दा नही है मतलब पूरे देश मे ये perception बन चुका है कि जो हिन्दू हित की बात करेगा वो भाजपाई है हम हिन्दुओ को ये समझना होगा कि भाजपा भी एक राजनीतिक पार्टी है जिसने अपने हित के लिए जीतनराम मांझी जैसे नेताओं से