सुनु कपीस लंकापति वीरा |
केहि विधि तरिअ जलधि गंभीरा ||
कह लंकेस सुनहु रघुनायक |
कोटि सिंधु सोषक तव सायक ||
जद्यपि तदपि नीति असि गाई |
बिनय करिअ सागर सन जाई ||
भगवान श्री राम
समुद्र पार करने के लिए अपने हितैषी और सलाहकार बंदरों भालूओं और विभीषण जी से परामर्श करते हुए पूछते है कि👇
सुनु कपीस लंकापति वीरा |
केहि विधि तरिअ ्
क्या उपाय किया जा सकता है ?
भले ही हम सबसे अधिक बुद्धिमान शक्तिशाली सामर्थ्यवान और विवेकी हो या अपने को ऐसा मानते हो
तब भी कोई भी कठिन कार्य आपत्ति विपात्ति या संकट आने पर हमें सदैव अपने हितैषियों मित्रो और संबंधियों से परामर्श लेकर
ही उचित कदम उठाना चहिये।
सर्वशक्तिशाली होने पर भी बिना किसी के परामर्श और अवगत कराये कभी भी कोई बड़ा कार्य न करे।
भगवान श्री राम को परामर्श देते हुए विभीषण जी कहते है कि
हे प्रभु
आपके पास इतने शक्तिशाली अस्त्र शस्त्र है कि आप करोङो समुद्रों को सूखा सकने में समर्थ है।
फिर भी
शिवलिंग पूजा के कुछ नियम
1: शिवलिंग की पूजा कभी जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए।
2: पुरुष को शिवलिंग के सम्पूर्ण भाग को छूने की अनुमति है।
3: स्त्री को मात्र जलधारी के हिस्से को छूने की अनुमति है।
4:शिवलिंग पर कुछ भी चढ़ाना हो वो लिंग भाग पर चढ़ाना चाहिये।
5: शिवलिंग की कभी👇
पूर्ण परिक्रमा नहीं करनी चाहिए क्योंकि जलहरी को लांघा नही जाता है।
6: स्त्री को हमेशा अपने आँचल को शिवलिंग से छुआ कर शिवजी का आशीर्वाद लेना चाहिए।
7: शिवलिंग पर द्रव अभिषेक के लिए सबसे उपयुक्त पात्र स्वर्ण का फिर चांदी का फिर पीतल का उसके बाद तांबे का।
8: शिवलिंग पर कभी तांबे के
पात्र में दूध से अभिषेक नहीँ करना चाहिए क्योंकि वह जहर बन जाता है।
9: शिवलिंग पर कभी भी लाल रंग के पुष्प रोली और लाल चंदन नही चढ़ाना चाहिए।
10: भोले हकीकत में भोले है तन की शुद्धता से अधिक मन की शुद्धता का ध्यान अवश्य रखे।
👇
आज गुजरात के आम आदमी पार्टी के सभी नेता आरक्षण के खिलाफ और पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर के ही नेता बने चाहे वह गोपाल इटालिया हो धार्मिक मालविया हो या अल्पेश कथिरिया हो
इन सभी ने जो गुजरात को जलाया 18 युवकों की बलि दी
उनकी एक ही मांग थी कि पटेल समुदाय को आरक्षण मिले👇
फिर गुजरात सरकार ने पूरे भारत में सबसे पहले गरीब सवर्णों के लिए ईडब्ल्यूएस कोटा बनाया। गुजरात सरकार ने सबसे पहले सवर्ण जाति आयोग यानी बिन अनामत जाति आयोग बनाया
गुजरात सरकार एक पहला ऐसा राज्य है जहां दलितों और पिछड़ों की तरह गरीब सवर्णों को भी बिजनेस करने के लिए 20 लाख रुपए तक
का बिना ब्याज का लोन और उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए बिना ब्याज की स्कॉलरशिप मिलती है और गरीब सवर्णों के बच्चों को विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रुपये 8 साल के लिए बिना ब्याज के मिलते हैं
अब आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार में 👇
"माँ का सम्मान "
एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए ।
पिता ने मार्कशीट देखकर खुशी-खुशी अपनी बीवी को कहा कि बना लीजिए मीठा दलिया,स्कूल की परीक्षा में आपके लाड़ले को 90% अंक मिले हैं !
माँ किचन से दौड़ती हुई आई और बोली, मुझे भी बताइये👇
देखती हूँ...!
इसी बीच लड़का फटाक से बोला...
"बाबा उसे रिजल्ट कहाँ दिखा रहे हैं ? क्या वह पढ़-लिख सकती है ? वह अनपढ़ है.!"
अश्रुपुर्ण आँखों को पल्लु से पोंछती हुई माँ दलिया बनाने चली गई ।
ये बात पिता ने तुरंत सुनी !फिर उन्होंने लड़के के कहे हुए वाक्यों में जोड़ा, और कहा "हां रे
वो भी सच है!
जब तू गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था,उसने तुझे स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन नौ महीने तक दूध पिया
क्योंकि वो अनपढ़ थी ना!
तुझे सुबह सात बजे स्कूल जाना होता था, इसलिए वह सुबह पांच बजे उठकर तुम्हारा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी
क्योंकि वो अनपढ़ थी ना !
T20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल2....
सेमीफाइनल में हमारे मिट्टी के शेरो से सजी कई रिकार्ड युक्त टीम इंडिया ने आज हमेशा की तरह अहम मुकाबले में तीनों क्षेत्रो में बेटिंग फील्डिंग व बॉलिंग में उच्चस्तरीय घटिया प्रदर्शन करते हुये एक सम्मानजनक हार गले लगा कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई ।
टीम👇
इंडिया को बहुत बहुत बधाई कि वो आज ही हार गई जिसकी भविष्यवाणी कई क्रिकेट समीक्षकों द्वारा कर दी गई थी । मैने भी कल मेरी पोस्ट में कह दिया था कि जीतना है तो तीनों क्षेत्रो में उच्च प्रदर्शन देना होगा ।
टीम इंडिया का मैच देखते हुये कहीं से भी नही लगता था कि वे T20 मैच खेल रहे हैं
व एक अहम मैच खेल रहे हैं । जिस टीम के खिलाडी प्ले ओवर में 50-60 रन भी नही बना सकते उनसे मैच जीतने की उम्मीद रखना व्यर्थ है ।
टीम इंडिया के साथ साथ BCCI की मैनेजमेंट, चयन समिति,टीम मैनेजर भी इस घटिया शर्मनाक हार के जिम्मेदार है ।
उनको फ्लॉप K L rahul को एक ओपनर में चयन करना क्या👇
साहब तें सेवक
बड़ो जो निज धरम सुजान |
राम बांधि उतरे उदधि लांघि गए हनुमान ||
गंधमादन पर्वत पर
भीम हनुमानजी का विन्ध्यपर्वत के समान अत्यन्त भयंकर और अद्भुत शरीर देखकर घबरा गए। हनुमानजी ने भीम से कहा कि हमलोग तो पशुयोनि के प्राणी है।
श्रीरामचरितमानस के अनुसार
किष्किन्धा में 👇
श्रीराम से मिलने हनुमानजी विप्र-वेष धारण करके गए थे
विप्र रूप धरि कपि तहँ गयऊ ||
हनुमानजी ने
विप्ररूप धारणकर ही विभीषण से भेंट की थी
बिप्ररूप धरि बचन सुनाए |
सुनत बिभीषण उठि तहँ आए ||
अध्यात्मरामायण के अनुसार
हनुमानजी नन्दिग्राम में भरतजी को भगवान श्रीराम के आगमन का संदेश सुनाने
मनुष्य-शरीर धारणकर गए थे।
चित्रकूट में
गोस्वामी तुलसीदासजी को
श्रीराम-लक्ष्मण के दर्शन के बाद श्रीहनुमानजी ने प्रकट होकर बतलाया था कि
उन्हें श्रीराम ने दर्शन दिया पर वे उन्हें पहचान न सके। तुलसीदासजी ने हनुमानजी के रूप का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया है
स्वर्न-सैल-संकास कोटि रबि-