#Thread
जयपुर राजस्थान में वर पक्ष की मांगो से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार, विवाह पूर्व एक लड़के की अनोखी मांगों से लड़की वाले हैरान हैं...
लड़के की मांगों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
Cont 👇
यह मांगें दहेज को लेकर नहीं बल्कि विवाह संपन्न कराने के तरीके और अनुचित परंपराओं को लेकर हैं !!
मांगें इस प्रकार से हैं::
1) कोई प्री वैडिंग शूट नहीं होगा.
2) दुल्हन शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनेगी.
Cont 👇
3) मैरिज लॉन में ऊलजुलूल अश्लील कानफोड़ू संगीत की बजाय, हल्का इंस्ट्रूमेंटल संगीत बजेगा.
4) वरमाला के समय केवल दूल्हा दुल्हन ही स्टेज पर रहेंगे.
5) वरमाला के समय दूल्हे या दुल्हन को.. उठाकर उचकाने वालों को विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
Cont 👇
6) पंडितजी द्वारा विवाह प्रक्रिया शुरू कर देने के बाद कोई ,उन्हें रोके टोकेगा नहीं.
7) कैमरामैन फेरों आदि के चित्र दूर से लेगा न कि बार बार पंडितजी को टोक कर..!
ये देवताओं का आह्वान करके उनके साक्ष्य में किया जा रहा विवाह समारोह है.. ना की किसी फिल्म की शूटिंग.
Cont 👇
8) दूल्हा दुल्हन द्वारा कैमरामैन के कहने पर उल्टे सीधे पोज नहीं बनाये जायेंगे.
9) विवाह समारोह दिन में हो और शाम तक विदाई संपन्न हो। जिससे किसी भी मेहमान को रात 12 से 1 बजे खाना खाने से होने वाली समस्या जैसे अनिद्रा, एसिडिटी आदि से परेशान ना होना पड़े।
Cont 👇
इसके अतिरिक्त मेहमानों को अपने घर पहुंचने में मध्य रात्रि तक का समय ना लगे और असुविधा ना हो।
10) नवविवाहित को सबके सामने.. आलिंगन के लिए कहने वाले को तुरंत विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
Cont 👇
ज्ञात हुआ है लड़की वालों ने लड़के की सभी मांगे सहर्ष मान ली है..!!
समाज सुधार करने के लिए सुंदर सुझाव.! सभी के लिए अनुकरणीय..!!
शादी एक पवित्र बंधन है.. मर्यादाओं मे रहे ..अपनी पुरानी परंपरा ही ठीक है दिखावे से बचे।💐
If they love you, they love every memory of you,
Each wrinkle, a chapter to feel.
If they love you they love you in present and past,
They will kiss all the hurt till it heals.
Cont...👇
If they love you, each scar becomes who you are;
A page in your story of life.
For love doesn't see; it feels deep within;
Love doesn't cut like a knife.
Cont....👇
Love doesn't see imperfections,
It only feels where love can grow.
Love doesn't go for the taking;
Love is the give and the show.
I wonder WHAT Nadav Lapid had to lose or gain (personal benefits , favors , growth or even money like the FIFA heads )……if you GET my drift !!!
Shameful conduct from a person of Holocaust history.
👇👇
There is a growing phenomenon of some Jewish persons whose views are surprisingly similar to the non-jewish left ecosystem and are even anti-semitic (BELIEvE It ! ) BUT Lapid definitely doesn’t speak for all of Israel or for all jewish people.
👇👇
AS Mr. KHER SAID : if the holocaust was right/ real, SO is the exodus of the Kashmiri Pandits.
#Thread
18 नवम्बर – 1962 आज ही के दिन 114 सैनिकों के साथ 2000 चीनी फौजियों को मार के अमर हो गए थे कुमाऊं बटालियन के मेजर शैतान सिंह --- उनके अद्वितीय साहस एवं सर्वोच्च बलिदान हेतु परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। 🙏❤️
Cont 👇
भारतीय वीर सैनिकों के बलिदान की गाथाएं विश्व इतिहास में यत्र-तत्र स्वर्णाक्षरों में अंकित हैं। चाहे वह चीन से युद्ध हो या पाकिस्तान से; हर बार भारतीय वीरों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है। यह बात दूसरी है कि हमारे नेताओं की मूर्खता और समझौतावादी प्रवृत्ति ने रक्त से लिखे....
Cont 👇
उस इतिहास को कलम की नोक से काट दिया। 18 नवम्बर 1962 को चुशूल में मेजर शैतान सिंह और उनके 114 साथियों का अप्रतिम बलिदान इसका साक्षी है।
#ParamVirChakra रेजांगला युद्ध की अनसुनी वीर गाथा मेजर शैतान सिंह और उनके साथियों का अप्रतिम बलिदान -18 नवंबर 1962 अन्तिम सांस तक संघर्ष..