"या तो #किले पर कब्जा करो या एक तोप के अंदर मेरे #शरीर को भर दो और किले के अंदर आग लगा दो!" - #चिमाजी_पेशवा (1707-1740)
#श्रीभीमाशंकर_ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु लाइन में था, अचानक सामने लगे #घंटे पर नज़र गई... देखने में कुछ अलग सा था...!! दर्शन के बाद उत्सुकतावश उधर भी गये. वह 👇
घंटा #महादेव गर्भगृह से ठीक सामने एक छोटे से #शनि_मंदिर पर लगा था... जाकर देखा... तो उसपे #चर्च का निशान और 1729 लिखा था..!!!
मन में उत्सुकता और बढ़ गई.
आईये पूरी बात बताता हूँ .... अजीब कहानियां हैं इतिहास की भी ?? आज एक कहानी "युद्ध और घंटियों" की .. बात एक एक वॉर-स्टोरी ..??
बहुत कम को जानकारी होगी ..!!
करीब पौने तीन सौ साल पहले .. 1739.!! चिमणाजी अप्पा (#चिमाजी_अप्पा#बाजीराव के छोटे भाई) ने वसई (#Vasai )की लड़ाई में पुर्तगालियों को हरा .पश्चिमी तट को #पुर्तगाली शासन से मुक्त करा लिया.
#गिरजाघरों से घंटियों को #हाथियों की पीठ पर चढ़ाया गया और #विजय_स्मृति चिन्ह के रूप में parade किया गया .!
वैसे तो किले में #घंटियों की संख्या अज्ञात है लेकिन चार (पांच). घंटियाँ बहुत चर्चित रहीं जिन्हें मराठा क्षेत्र के चार प्रमुख #मंदिरों में लगाया गया
एक घंटी को पंचवटी क्षेत्र में #नासिक में गोदावरी नदी के तट पर #नरोशंकर मंदिर (Naroshankar Temple).. में ले जाया गया...
दूसरी घंटी #भीमाशंकर मंदिर (Bhimashankar Temple) में स्थित है जो #खेड़ से 50 किमी उत्तर में #भोरगिरि गांव में स्थित है..तीसरी घंटी #पंचगनी के पास #मेनावली के
#मेनेश्वर_मंदिर ( Meneshwar temple in Menavali) में स्थित है..
चौथा चर्च बेल दुर्गा देवी मंदिर, #मुरुड (Durga Devi temple, Murud)..में स्थित है..
- है ना intresting ..??
आज चिमाजी पेशवा (1707-1740) #पुण्यतिथि पर, आइए चिमाजी अप्पा को याद करते हैं, जिनके संकल्प के तहत, मराठों
ने पुर्तगालियों का उत्तरी कोंकण में और मालवा में मुगल शासन का अंत किया
चिमाजी पेशवा(1707-1740)का जन्म एक चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ थाजो बालाजी विश्वनाथ के पुत्र और #बाजीराव_पेशवा के छोटे भाई थे
नोट:रही फटीचर इतिहास वाली घटिया फ़िल्मे पीढ़ी दर पीढ़ी चिरकुटई ही दिखाते आरही है
सन् 1840 में काबुल में युद्ध में 8000 पठान मिलकर भी 1200 राजपूतो का मुकाबला 1 घंटे भी नही कर पाये।
वही इतिहासकारो का कहना था की चित्तोड की तीसरी लड़ाई जो 8000 राजपूतो और 60000 मुगलो के मध्य हुयी थी वहा अगर राजपूत 15000 राजपूत होते तो अकबर भी जिंदा बचकर नहीं जाता।इस युद्ध में👇
48000 सैनिक मारे गए थे जिसमे 8000
राजपूत और 40000 मुग़ल थे वही 10000 के करीब
घायल थे।और दूसरी तरफ गिररी सुमेल की लड़ाई में 15000
राजपूत 80000 तुर्को से लड़े थे, इस पर घबराकर शेरशाह सूरी ने कहा था "मुट्टी भर बाजरे (मारवाड़)की खातिर हिन्दुस्तान की सल्लनत खो बैठता"
उस युद्ध से पहले
जोधपुर महाराजा मालदेव जी नहीं गए होते तो शेर शाह ये बोलने के लिए जीवित भी नहीं रहता।🙏इस देश के इतिहासकारों ने और स्कूल कॉलेजों की किताबों में आज तक सिर्फ वो ही लड़ाई पढ़ाई जाती है जिसमें हम कमजोर रहे,वरना बप्पा रावल और राणा सांगा जैसे योद्धाओं का नाम तक सुनकर मुगल की औरतों के
महाभारत का वो प्रसंग मैने पढ़ा है जहां से गांधी ने तीन बंदर चुराए हैं। असल में युधिष्ठिर युद्ध समाप्त होने के बाद इतना बड़ा नरसंघार देखकर विचलित हो गए और उन्होंने गंगा स्नान के बाद गंगा के तट पर ही सन्यासी बन जाने की इच्छा जताई। वे ऐसा सन्यासी बनना चाहते थे जो बुरा न देखे, बुरा👇
न सुने और बुरा न बोले.यहीं से गांधी के तीन बंदर पैदा हुए
जबकि युधिष्ठिर के बंदरवाद की भीम अर्जुन के साथ मुनि वैशंपायन ने जमकर भर्सना की और बताया कि बंदर बन जाने से क्या धर्म का राज्य स्थापित हो पाएगा? और यदि धर्म का राज स्थापित होगा ही नहीं तो वो सारी हत्यायें निरुदेश्य हो जाएंगी
जाएंगी जो उन्होंने भीम अर्जुन से धर्मराज स्थापित करने के लिए करवाईं। और तब युधिष्ठिर के सर ही ये पाप भी जाएगा। साथ ही युधिष्ठिर के सर पे ये पाप भी होगा कि प्रजा को अधर्मराज में ढकेल दिया। सन्यास लेने के बाद तो युधिष्ठिर पर और दोहरा पाप लगने वाला था। ये बात युधिष्ठिर को जब समझ आई
हिंद, हिंदू, हिंदुस्तान करने वालों क्या कभी आपने सोचा है कि अभी भी आप पूर्णतया अल्पमत में हो.
बीजेपी के पास 29 में से सिर्फ 6 राज्यों में स्पष्ट बहुमत है. वहीं बीजेपी के पास...
सिक्किम में 0 सीटें
मिजोरम में 0 सीटें
तमिलनाडु में शून्य सीटें
आंध्र में 4/175
केरल मे👇
1/140
3/117 पंजाब में
74/294 बंगाल में
5/119 तेलंगाना में
दिल्ली में 8/70
10/147 ओडिशा में
नागालैंड में 12/60
मेघालय में 2/60
बिहार में 53/243
25/87 जम्मू-कश्मीर में
गोवा में 20/40 सीटें
इस प्रकार पूरे देश में भाजपा के पास केवल 1516 सीटें हैं जबकि कुल विधानसभा
सीटें 4139 हैं!!
उसमें भी 950 सीटें 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान की ही हैं।
अर्थ बहुत स्पष्ट है
आज भी देश में 66 फीसदी सीटों पर बीजेपी की हार हुई है
इसलिए (बीजेपी) केंद्र सरकार एक समान नागरिक संहिता और अन्य आवश्यक आवश्यक सामान्य कानूनों
एक दिन जब मैया ताने सुन सुनकर थक गयी तो उन्होंने
भगवान को घर में ही बंद कर दिया जब आज गोपियों ने
कन्हैया को नहीं देखा तो सब के सब उलाहना देने के
बहाने नंदबाबा के घर आ गयी और नंदरानी
यशोदा से कहने लगी- यशोदा तुम्हारे लाला बहुत
नटखट है, ये असमय ही बछडो को 👇
खोल देते है
और जब हम दूध दुहने जाती है तो गाये दूध तो
देती नहीं लात मारती है
जिससे हमारी कोहनी भी टूटे
और दुहनी भी टूटे.घर मै
कही भी माखन छुपाकर रखो, पता
नहीं कैसे ढूँढ लेते है यदि इन्हें माखन
नहीं मिलता तो ये हमारे सोते हुए बच्चो को
चिकोटी काटकर भाग जाते है,ये माखन तोखाता
ही है
साथ में माखन की
मटकी भी फोड़ देता है।
यशोदा जी कन्हैया का हाथ पकड़कर गोपियों के
बीच में खड़ा कर देती है और
कहती है कि ‘तौल-तौल लेओ वीर, जितनों
जाको खायो है, पर गली मत दीजो, मौ गरिबनी को जायो है’.
जब गोपियों ने ये सुना तो वे कहने
लगी - यशोदा हम उलाहने देने नही
आये है आपने आज
सारे कांग्रेसी, आपिये आजकल एक डायलॉग बोल रहे हैं "मोदीजी, लाल आँख दिखाओ"
अरे जाहिलों!
लाल आँखे हमारे जवानों की देखो, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन की आँखे देखी थी जब वो दुश्मन के खेमे थे ?
उनकी आँखों मे डर नहीं बल्कि भयंकर उबाल था, विश्वास था अपने नेतृत्व के प्रति...तुम्हें ठीक👇
से न दिखी हों वो लाल आँखे तो पाकिस्तान के तत्कालीन सेनाध्यक्ष और पूर्व पीएम से पूछ लो, उनकी संसद में दिया गया भाषण देख लो, उन्होंने देखी थी इसलिए 48 घंटे में ही सकुशल वापस आया हमारा हीरो..उनसे नहीं तो अपने चाइनीज़ आकाओं से ही पूछ लो, वो लाल आँखे उन्होंने भी अपनी अधखुली आँखों से
देख ली हैं!
चीनियों को भी समझ आ गया है कि उनके पूर्वज जिनसे लड़े थे उन्हें कांग्रेस सरकार की बेड़ियों ने जकड़ रखा था लेकिन अब कोई बंदिश नहीं है! मोदी सरकार सेना के साथ 24x7 खड़ी है, यही डर इन विपक्षी लुटेरे दलों को सता रहा है।