THE NEW WORLD ORDER AND THE RISE OF THE MIDDLE POWERS: #YEAR2023
इस सदी मे साल2022ने दुनिया बदल दी।जिन नौजवानों ने यह साल देखा है,उन की पूरी जिंदगी इस साल को याद रखेगी क्योकि यह साल सौ साल से चली आ रही दुनिया के जिओपौलिटिक्स को बदल कर रख दिया।
इस साल रूस ने यूक्रेन पर हमला कर
1
यूरोप और अमेरिका के मीडिल ईस्ट,अफ्रिका और फलस्तीन के मार-काट को यूरोप मे लाकर वापस लौटा दिया।वेस्टर्न पावर्स के लिए यह साल बहुत ही खराब साबित हुआ।
कल पुतिन और शी जिनपिंग ने वर्चुअल बात किया और पुतिन ने शी को कहा"We are expecting you,dear Mr Chairman, dear friend we are expecting
you next spring on a state visit to Moscow."
कोरोना के तीन साल बाद 8 जनवरी 2023 से चीन अपने मूल्क के अर्थव्यवस्था को पहले की तरह पूरी तरह नौरमल घोषित करने जा रहा है और आयात-निर्यात तथा लौजिसटिक पर सारे प्रतिबंध को ख़त्म करने जा रहा है।यानि ट्रम्प और कोरोना के बाद चीन 2023 फिर
3
नौरमल हो जाये गा।
चीन अब रूस का 60% तेल और गैस पाइपलाईन से खरीद रहा है,अगर अमेरिका साऊथ चाईना समुंदर मे शांति भंग करता है तो चीन उर्जा संकट मे नही फँसे गा।
कल अमेरिका ने चीन को रूस से नज़दीकी पर धमकी दिया है मगर अब इस तरह की धमकी का असर चीन पर नही पडने वाला है क्योकि9 दिसम्बर
4
2022 को शी जिनपिंग अपने चार दिन के दौरा पर सऊदी अरब मे 22 अरब देशो के प्रमुख तथा GCC के राष्ट्र अध्यक्ष से मिल कर दोस्ती के नये अध्याय की शरूआत कर चूके है।
चीन और रूस की "no limits" strategic दोस्ती अमेरिका और भारत के लिए अच्छा शगुन नही है, मगर मीडिल ईस्ट, तुर्की, इंडोनेशिया
5
वगैरहMiddle Powers के लिए आने वाला साल बहुत अच्छा होगा।इस को इक़बाल के नज़म "مصلحیں مشرق" के एक शेर पर ख़त्म करते हैं,
نئ بجلی کہاں ان بادلوں کے جیب و دامن میں
پرانی بجلیوں سے بھی ھے جن کی آستیں خالی
Happy New Year 2023 To All of You
साभार mohammad sheemab zman sir
Good night
निकाह से कुछ देर पहले क़ाज़ी ( निकाह पढ़ाने वाले ) ने बुलंद आवाज़ में कहा कि अगर किसी को इस निकाह पर एतराज़ हो तो बता दे , आख़िरी लाइन में से एक खूबसूरत नौजवान लड़की गोद में बच्चा लिये स्टेज की क़रीब आ गयी, उसको देखते ही दुल्हन ने दुल्हा के थप्पड़ मारना शुरू कर दिया ,
3/1
दुल्हन का बाप बंदूक़ लेने घर के अंदर भागा , दुल्हन के भाई और उनके दोस्त आस्तीन चढ़ाकर दूल्हे को घूरने लगे , दुल्हन की माँ बेहोश हो गयी और दुल्हन की कज़िन बहने और सखियाँ जो जूता चुराई के लिए आयी थी वो दूल्हे को कोसने लगी ।
हालात से घबराकर क़ाज़ी ने उस लड़की से पूछा कि
3/2
तुम्हारा क्या मसला है , लड़की बोली , पीछे आपकी आवाज़ नहीं आ रही थी इसलिए आगे आकर खड़ी हो गयी हूँ ।
हे जज़्बाती लोगों , पीटने से पहले , गालियाँ देने से पहले बात तो पूरी समझ लिया करो ।
🤔🤔
3/3
नरेंद्र मोदीजी के 2 बड़े भाई हैं।
सोमभाई मोदी और अमृतभाई मोदी।
इन दोनों को दरकिनार करके TRP के चक्कर मे हीरा बा की चिता को अग्नि नरेंद्र मोदीजी द्वारा दिलवाई गई।
हीरा बा की सेवा नरेंद्र मोदीजी का छोटा भाई पंकज और उसका परिवार करता था।
3/1
जब भी मोदीजी तमाशा दिखाने हीराबा के पास जाते थे तब पंकज और उसके परिवार को दरकिनार कर दिया जाता था।
पंकज मोदी की पत्नी जीवन भर हीरा बा को रोटियां बनाकर खिलाती रहीं पर मीडिया के तमाशे में उन्हें कोई स्थान नही दिया गया।
3/2
हीराबा के जीते जी जो तमाशा चला वो ठीक है पर अंतिम संस्कार को पब्लिसिटी स्टंट नही बनाना चाहिए था।
चिता को अग्नि सबसे बड़े भाई सोमाभाई मोदी से ही दिलवानी चाहिए थी 3/3
ये अनाज है जब तक ये जमीन से न जुड़ा हो।
इस अनाज का महत्व कम है,बनिस्बत अनाज के जब तक ये बीज बनने को तैयार न हो जाए।
लेकिन बीज बनना इतना आसान नहीं है।
इन बीजों को चुना और छांटा जाता है।
लाखों करोड़ों में कुछ।
क्योंकि जद्दोजहद करना हर किसी के नसीब में नहीं और उसे आखिरी अंजाम तक
1
ले जाना तो मुकद्दर का खेल है।
जमीन से जुड़ने के बाद कुदरत ने इन बीजों को ऐसी कुवत अता कि है, कि खुद फना हो कर एक नए पौधे को जीवन दे जातें हैं।
नोट:- हवा हवाई बातों से कुछ नहीं होने का है, जमीन में उतरना पड़ेगा, मिट्टी भी लगेगी, पूरा शरीर मटियामेट भी हो सकता है।
2
नोट:- हवा हवाई बातों से कुछ नहीं होने का है, जमीन में उतरना पड़ेगा, मिट्टी भी लगेगी, पूरा शरीर मटियामेट भी हो सकता है।
लेकिन याद रखें कुछ दाने भी यदि लग गए तो दूसरे का वजूद खत्म है।
ज्ञात रहे खरपतवार बहुत तेजी से पनपते हैं और उतने ही तेजी से समाप्त भी हो जाते हैं।
3
2022इतिहास में यह एक ऐसा साल था जिसने पश्चिमी दुनिया के घमंड को तोड़ दिया और जिस ने WWII के बाद सत्तर साल पुरानी दुनिया को बदल दिया।
पिछले तीस साल,1990में सोवियत संघ के टूटने के बाद से पश्चिमी दुनिया(अमेरिका और यूरोप)बहुत घमंडी(arrogant)हो गई थी।उसी घमंड में पश्चिमी
1
दुनिया ने ईराक़,अफ़ग़ानिस्तान को तबाह बर्बाद किया, फिर अरब स्प्रिंग कर अरब दुनिया जैसे लिबिया,मिस्र, सीरिया, यमन वग़ैरह को तबाह बर्बाद किया और अलक़ायदा को ख़त्म करने का नाटक कर ISIS एक नया आतंकी संगठन बना दिया।
इसी तीस साल में चाईनीज़ क़ौम ने अपने मूल्क को एक साधारण देश से एक
2
आर्थिक एंव शक्तिशाली देश बना कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया।
पिछले पंद्रह साल में दुनिया ने 2007-09 की मंदी और कोरोना को झेला।मगर सब से बड़ी चीज़ फ़ौल ऑफ काबुल(2021)ने पश्चिमी देशों के ताक़त को धूल चटा कर आश्चर्यचकित कर दिया।फ़ौल ऑफ काबुल के नतीजा को देख कर 24 फ़रवरी 2022 को
3
वर्ल्ड बैंक औरWTOके पूँजीपतियों के इशारे पर तेज़ी से श्रीलंका बनते हम !
कल कृषि मंत्री के यहाँ से विशेष लंच के आयोजन में अवश्य उपस्थित होने का आदेश प्राप्त हुआ .
रियाया को दरबार का हुक्म बजाना लाज़मी होता है बेशक बतौर पत्रकार कीड़े निकालने की आदत हो.
मिलेटस लंच के नामपर बाजरा,
रागी और मोटे अनाज के व्यंजन बने थे, राजस्थान के ख़ानसामे थे और…
आशा की गई कि मीडिया गेंहू,चावल की खेती के बदले मोटे अनाज की खेती और उपयोग की मुहिम में सरकार बहादुर का साथ देंगे.
अचानक से किसानों और खेती को बदलने की मुहिम के पीछे क्या वैज्ञानिक अवधारणा है या हमारी विश्वप्रसिद्ध
कृषि विज्ञान संस्थानों का क्या शोध है ?
इसका जवाब सचिव महोदय भी नहीं दे सके जब आईएमएफ़ का ज़िक्र किया तो बिलबिला कर मुस्कुराने लगे ( उसे भी नौकरी करनी है, दो साल बाद रिटायर भी होना है)
3