ऐसे रेनकोट पहन कर नहाना चाहता हूँ, इसलिए तुम्हारी स्टडी कर रहा हूँ"
***
पहले ने मग्गा नीचे रखा, औऱ कमर पर हाथ रखकर बोला
- अगर मेरे जैसा बनना है, स्टडी करनी है, तो उधर दूसरी तरफ मेरी लाइब्रेरी है। वहाँ जाओ, मेरी किताबे देखो, जो चाहो पढ़ लो। फिर तुम मेरे जैसा बन सकते हो।
2
"उधर से होता हुआ आया हूँ"- झांकने वाले ने जवाब दिया, " सोचो जरा...अगर लिख- पढ़ ही पाता तो लोगो के बाथरूम में क्यो झांकता"
गुरुजी @AchryConfucious : " किस भाषा का शब्द है ये ? "🤭
आज़ाद : " हिंदी भाषा का ही है, गुरुजी। "
गुरुजी : " ऐंसा कोई शब्द नहीं है हिंदी भाषा में। "
.
आज़ाद :" है गुरुजी। मैंने टीवी पर एक गाना देखा, उसी में था। "
1
गुरुजी : " कौन सा गाना ? "
आज़ाद : " वो गाना है न.... "
" कांची रे कांची रे.... "
" उसी गाने के बीच में ये लाइन है.... "
" झुठा है ये गुस्सा तेरा सच्चा नहीं, "
.
.
.
.
." सच्चे प्रेमी 'कोतड़पाना' अच्छा नहीं..! "
(गुरुजी ने आज़ाद को उठा-उठा के पटका और पटक-पटक के मारा....)
2
अब आज़ाद आंटी के पास गया है छोरी का हाथ मांगने.....
35साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए।घर पर रहने लगे।
एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्टर के पास जाना है, मुझे थोड़ा सा चैकअप कराना है।
😉
शाम पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर पति ने कहा जाइए दिखाईये,,
उसने रोनी सी सूरत बनाकर कहा आप आगे आईये
मेरा तो बहाना था
दरअसल आपको दिखाना था
🙄
डाक्टर साब,ये पिछले 35 साल रेलवे में टीटी रहे,
सप्ताह में केवल दो दिनों के लिये घर आते थे, बाकी दिन बाहर रहते थे।
लगातार"रेल यात्रा के वातावरण"को सहते थे।
🙄
अब रिटायरमेंट के बाद घर आते ही कमाल कर दिया है,
चार फीट चौड़े पलंग को काट कर दो फीट का कर दिया है,
अटैची को सांकल से बांध कर ताला लगाते हैं,तकिये में हवा भरते हैं और चप्पलें सिरहाने रखते हैं,
कमरे का ट्यूब लाइट अलग हटा दिया है और
उसकी जगह जीरो वाट का वल्ब लगा दिया है,
😉
टेप रिकार्डर से फिल्मी गानों का कैसेट निकाल कर,,
रेल्वे एनाउंसमेंट,
गाड़ी चलने की ध्वनि,
घंटी की घनघनाहट,