चर्च ने टेरेसा को संत बनाना था, ताकि उनका प्रयोग करके कन्वर्शन किया जा सके इसके लिए सिद्ध करना था कि उन्होंने कम से कम दो चमत्कार किये हैं। और यकीन मानिये उन्होंने ये सिद्ध भी कर दिया ! वो दो चमत्कार थे।
1 . उनकी फोटो देखकर एक महिला
की पथरी गायब हो गई !
२. एक आदमी का ब्रेन tumour उनकी मूर्ति को छूते ही गायब हो गया
कमाल कि बात डॉक्टरों ने दोनों चमत्कारों के सर्टिफिकेट तक दे दिया 🙂 🙂 😉
उसके बाद ईसाइयों के धर्म गुरु पोप ने चमत्कारों को मानते हुए टेरेसा को संत की उपाधि दे दी ! आज सारे देश, सारा मीडिया
टेरेसा के आगे संत लगाता है, मतलब हर कोई मानता है टेरेसा ने ये चमत्कार किये थे !
किसी की क्या हिम्मत कि चमत्कारों पर सवाल तक उठा दे !
अब दसरी तरफ देखे आज हिन्दुओ का बड़ा वर्ग बागेश्वर धाम के खिलाफ खड़ा होने को तैयार बैठा है ! क्योंकि उसे चमत्कारों पर विश्वास नहीं ! हो सकता है
चमत्कार फर्जी हो ! इन लोगों के लिए कुल मिलाकर मामला यह है कि हिंदुओं की टट्टी पराए बच्चे की टट्टी है इसलिए बदबूदार है, और हलेलुईया वालों की टट्टी अपने बच्चे की टट्टी है इसलिए चाटी जा सकती है?????
लेकिन यही बाबा लोग है जो समाज के एक बड़े वर्ग को हिन्दू धर्म से जोड़कर रखे हुए है !
समाज का एक बड़ा हिस्सा चमत्कार पर विश्वास रखता है। उसे लगता है कि उसके जीवन के दुःख किसी कि कृपा से कम हो जाएंगे ! ये लोग ऐसी जगह को भरते है आप इन्हे हटा दे ! समाज में वो स्थान खाली हो जाएगा तो कोई दूसरा आकर उसे भर देगा !
आज पंजाब के घर घर में लोगो को कन्वर्ट कर रहे हैं !
किसी का कैंसर ठीक कर रहे हैं! किसी का गठिया! अन्धो को आँखे दे रह हैं! पर वहां ये वर्ग चुप है मजाल है कोई इनको ढोंगी कह सके! जैसे ही बागेश्वरधाम बाबा ने जंगलो से कुछ इसाइयों को हिन्दू बनाया उनके खिलाफ प्रचार शुरू हो गया!
अपना सीधा सा नियम है जो हिंदुत्व के साथ है हम उसके साथ हैं!
आजकल डिज्नी हॉटस्टार पर एक सीरियल चल रहा है- “धीरे धीरे से”।
सीरियल की नायिका है एक विधवा, और विलेन है उसके मृतक पति का सगा बड़ा भाई! जानते हैं विलेन की USP, उसका सिग्नेचर स्टाइल क्या है? तिलक लगाना, शिखा रखना और सबसे खास बात - शुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिंदी में संवाद बोलना!
सिस्टेमैटिक ब्रेनवाश कर लोगों के अवचेतन में उनकी मूल संस्कृति, भाषा, लोकाचार के प्रति ग्लानि और अपराधबोध इसी तरह भरा जाता है।
लार्ड मैकाले अपनी बनाई शिक्षानीति के लिए आज तक गालियां खाता है, लेकिन आजकल के इन एजेंडाधारी फिल्म और सीरियल निर्माताओं-निर्देशकों के आगे मैकाले का अपराध
बचपने से अधिक कुछ भी नहीं लगता। मैकाले एक विदेशी सत्ता का प्रतिनिधि था, वह अपने लोगों के हितरक्षण का काम कर रहा था। नैतिक रूप से वह वही कर रहा था जो अपनी मातृभूमि से प्रेम करने वाले किसी भी चतुर श्याणे व्यक्ति को करना चाहिए - और इस एंगल से देखें तो उसका कोई अपराध बनता ही नहीं
दुनिया का पहला हवाई जहाज बनाने वाला राइट ब्रदर्स नहीं बल्कि एक भारतीय था... 🙏😎🛫
आपको बस यह पता है कि राइट ब्रदर्स ने अमेरिका के कैरोलीन तट पर 17 दिसम्बर सन् 1903 को यह कारनामा किया था, और उनका बनाया हवाई जहाज करीब 120 फीट की ऊँचायी तक उड़ कर गिर गया था। क्योंकि हमें
यही पढ़ाया गया है लेकिन सच्चायी यह है कि एक भारतीय कई वर्षों पहले यह कारनामा कर चुका था। जिन्होंने सन् 1895 में बहुत बड़ा विमान बनाया था और उसे मुम्बई की चौपाटी के समुद्र तट पर उड़ाया था। यह हवाई जहाज 1500 फिट ऊपर उड़ा और तब नीचे आया था। इनका नाम “ शिवकर बापूजी तलपड़े" था ,
जो मुम्बई के चिरा बाजार के रहने वाले थे और मुम्बई स्कूल ऑफ आर्ट्स के अध्यापक व वैदिक वैदिक विद्वान थे। उन्होंने महर्षि भारद्वाज द्वारा लिखे विमान शास्त्र नामक पुस्तक पढ़कर ऐसा किया था, जिसके 8 अध्याय में विमान बनाने की तकनीक का वर्णन है।
खबर आ रही है कि.......
पाकिस्तान द्वारा हमले की आशंका को लेकर, अफगानिस्तान ने भी भारी मात्रा में सेना जुटाने में लग गया है. अगले दो तीन दिन या उससे पहले ही, स्थिति बेहद खराब हो सकती है.
तालिबान ने, कंधार के दक्षिण और पाकिस्तानी सीमा के साथ लगे बॉर्डर स्पिन बोल्डक गेट के पास
"गैरीसन" में, 8000 के करीब लड़ाके पहुंच चुके हैं !! इलाके में कई बख्तरबंद गाडिय़ों को घुसते हुए देखा गया है. यदि पाकिस्तान अफगानिस्तान पे हमला करता है तो, तालिबान रूस ओर अमेरिका के साथ जो किया था, वही करेगा.... इस पर भारत को भी बहुत सतर्कता के साथ एक एक कदम उठानी होगी.
क्योंकि जब पाकिस्तान में युद्ध जैसी हालात होगी,तब वहां के कट्टरपंथी आम जनता भारत में शरण लेने के लिए बॉर्डर पार करने की भरपुर प्रयास करेंगे,और भारत में रह रहे पाकिस्तानी प्रेमी उनको शरण देने के लिए देश के अंदर उधम मचा सकते हैं !! येसा ही होने वाला है, मुझे यह स्पष्ट दिख रहा है...
भारत सरकार ने शनिवार 31.12.2023 तारीख को, लद्दाख में स्थित 'न्योमा' में भारत के सबसे ऊंचे हवाई क्षेत्रों में से एक
मे एयरफील्ड के निर्माण के लिए.. एक बड़ी निविदा आमंत्रित किया है !! यह एयरफील्ड वास्तविक नियंत्रण रेखा 'LAC' से महज
कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित है ! यह चीन द्वारा सीमा के अपने हिस्से में तेजी से बुनियादी ढांचे के विकास पर भारत का जैसे को तैसा वाला जवाब है !! लड़ाकू विमानों के लिहाज से यह अपग्रेडेड अत्याधुनिक लैंडिंग ग्राउंड दो साल में बनकर संचालन के लिए तैयार हो जाएगा. इस निर्माण में 214 करोड़
रुपये खर्च होंगे. नए अत्याधुनिक लैंडिंग ग्राउंड 1,235 एकड़ में फैला होगा,जहां पर संबन्धित सैन्य बुनियादी ढांचे के साथ 2.7 किलोमीटर का रन-वे बनेगा.न्योमा में बनने जा रहा यह एडवांस लैंडिंग ग्राउंड, भारत की सैन्य क्षमता में जबर्दस्त ढंग से इजाफा करेगा. वर्तमान यहां से 'हेलीकॉप्टरों'
सिर्फ मजे लीजिए
पढ़ने के बाद आगे धकेल दीजिए
😜😜 😇😇
○ बर्बाद होने के लिए जरूर नहीं कि.....
शराब, जुआ या इश्क ही किया जाय.....!
आप 2024 में Congress को वोट भी दे सकते है....!*
🤣😇🤗
○ पागल वो नहीं जिसे भूत पिशाच दिखाई देते हैं!
पागल तो वो है जिसे राहुल गाँधी में देश का
भविष्य दिखाई देता है!
🤭🙃
😇😇
○ "भारत रत्न" का मज़ाक तो तब बना था जब नेहरू ने चीन से युद्ध हारने के बाद भी खुद को भारत रत्न दिया था!
🤔🤔
😇😇
○ आपका एक गलत वोट आपके घर तक आतंकवादी ला सकता है .... और एक सही वोट उन्हें सीमा पर ही निबटा सकता है.....!
😇😇
🙃🤪😜
जीवन आपका और निर्णय भी आपका!!🤔🤔🤔🤔
○ "प्रियंका" विश्व की पहली ऐसी नेता हैं.... जिसका "मायका" और "ससुराल" दोनों जमानत पर चल रहे हैं।
मगर फिर भी उनकी पार्टी नारे लगाती है कि चौकीदार चोर है!" 🤭🙃😂
○ बाबर का बाप उजबेकिस्तान का...
मां मंगोलिया की...
वह मरा अफगानिस्तान में..
*😒BJP को इस पर बहुत गंभीरता से आत्ममंथन करना चाहिए :*
- दिल्ली की जनता सातों लोकसभा सीट मोदी के नाम पर दे देती है
👎🏾लेकिन विधानसभा और एमसीडी चुनाव में AAP को चुनती है
✅- राजस्थान में 25 के 25 लोकसभा सीट मोदी के नाम कर देती है
👎🏾लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटकनी दे
देती है
-मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीट मोदी को देती है और विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को नकार देती है
*-छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा में भी तक़रीबन सारी सीट मोदी के नाम पर वोट देती है*
👎🏾लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नकार देती है।(हरियाणा में भी बहुमत नहीं मिला था)
*🤔ऐसा क्यों हो रहा है ?*
ये इसलिए हो रहा है कि
*राज्य स्तर पर ज़्यादातर नेता ना तो मोदी की तरह मेहनत करते हैं और ना ही जनता से उनका बेहतर कनेक्ट है।
राज्य स्तर पर सिर्फ़ तीन नेता ही ऐसे हैं जो ज़मीन पर मोदी की नीतियों को लाने के साथ ही जमकर मेहनत कर रहे हैं और जनता भी उन्हें