(मोदी का परिवार) नरेंद्र Profile picture
दिल में और दिल से भारत माता की जय
🚩YOGI10008 🇮🇳🐦🐦ଯୋଗୀ 10008🚩🇮🇳🐦🐦 Profile picture 1 subscribed
Feb 26 8 tweets 2 min read
बचपन में जब रामायण और महाभारत की कथा सुनी तो लगा कि भगवान लोग की कहानी है, कुछ अलग तो होगी ही। दादी ने बताया था कि सीता घड़े से निकली , तो दांतो तले उंगली दबा ली। फिर थोड़े बड़े होने पर लगा कि ये सब कहानियां बकवास हैं।

लेकिन जब आयुर्वेद के पहले साल का कोर्स पढ़ा और उसमें संस्कृत में वेदों के उन सूत्रों को पढ़ा, जो किसी फिजिक्स या केमिस्ट्री की किताब के अनुवाद जैसे लगते थे । ( मेरे फिज़िक्स और केमिस्ट्री के basic ज्ञान पर कम से कम हरदोई में मेरे साथियो, seniors और juniors को शक नहीं होगा ) , तब मुझे लगा कि वेद , पुराण , रामायण और महाभारत
Dec 23, 2023 8 tweets 2 min read
मूंगफली चाची, राजन के साथ चखना लेकर बैठती है तब ऐसा बयान देती है। इसे कोई पूछे कि जो 17 लाख करोड़ का कर्ज अटल सरकार ने 2004 में छोड़ा था उसे सोनिया सरकार ने 2014 तक 3 गुना बढ़ाकर 55 लाख करोड़ कैसे कर दिया? उस समय तो ब्रह्मांड का महानतम अर्थशास्त्री रबर स्टाम्प था। Image क्योंकि उसी तरह मोदी सरकार ने भी 55 लाख करोड़ का 205 लाख करोड़ कर दिया है।
अब चखना पेग मारते हुए राजन जो ब्रह्मांड का दूसरा सबसे बड़ा अर्थशास्त्री है उससे ये पूछ लेती कि भारत का विदेशी कर्ज का GDP to Debt Ratio उल्टा घटा है जो पहले 18.6% था और अब 18.4% है। देसी कर्ज में जो ये
Oct 17, 2023 9 tweets 2 min read
सोरोस का 25 बिलियन का इंटनेशनल नेटवर्क ऑफ फाउंडेशन बन्द होने जा रहा है। वो अपने दुनिया भर के ऑफिस बन्द कर रहा है और 40% अपने ऐसे कर्मचारी इस साल के अंत तक निकालने वाला है।

सोरोस का सबसे बड़ा फॉउंडेशन ओपन सोसायटी है। उसके लौंडे ने जबसे सोरोस का साम्राज्य टेकओवर किया उसने अपने यहां से कचरा हटाने का मन बना लिया है क्योंकि सोरोस भले ही मिलखियत में 8 बिलियन का मालिक है लेकिन उसका ये साम्राज्य अन्य बिजनेस घरानों के साथ मिलकर अरबों अरब डॉलर का है जिससे फिर वो दुनिया मे अपने हिसाब(असल में डीप स्टेट) से चलाता रहा है। अब इनके द्वारा किया जा रहा
Sep 28, 2023 7 tweets 2 min read
पौराणिक कथानुसार जब महर्षि वेदव्यास ने गणेश जी को महाभारत लिखने के लिए मना लिया तो बप्पा ने शर्त रखी कि मैं जब लिखना शुरू करूंगा तो कलम नहीं रोकूंगा। अगर कलम रुक गई तो मैं लिखना बंद कर दूंगा। वेदव्यास जी मान गए और गणेश जी ने लिखना शुरू कर दिया। ये कहानी हम सब को पता हैं। महाभारत लेखन का कार्य भी अद्भुत था। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन शुरू हुआ था। वेदव्यास जी ने आंखें बंद करके गजानन को कहानी सुनानी शुरू की और दस दिनों तक कहानी सुनाते रहे और गणेश जी बिना कुछ खाये पिये लगातार लिखते रहे। लगातार दस दिन तक लिखने के बाद अनंत चौदस के दिन लेखन कार्य
Jul 15, 2023 5 tweets 1 min read
✍️मजा आ गया ❗

अगर आपने अभी तक यह खबर नहीं सुनी होगी तो आपका भी मजा आ जाएगा और अगर सुनी होगी तो दोबारा पढ़कर और भी ज्यादा मजा आ जाएगा.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के मटेरियल डिपार्टमेंट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में काम करने वाले इंजीनियरों ने एक ऐसा कमपोजिट मेटेरियल बना दिया है जिससे नेक्स्ट जनरेशन के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले स्क्रीनस बनाई जा सकेंगी और मजे की बात यह है कि इसको बनाने में और किसी भी देश का बिल्कुल भी योगदान नहीं है। यानी कि पूर्णतया स्वदेशी।

इसमें next-generation वाली क्या बात होगी तो मैं आपको बता दूं कि यह सेमीकंडक्टर और इस मटेरियल
Jul 12, 2023 7 tweets 2 min read
1996 के वर्ल्ड कप का भारत बनाम श्रीलंका सेमीफाइनल याद है ?
************************************************************
श्रीलंका की पहले बैटिंग थी. पहले ही ओवर में तूफानी बल्लेबाज जयसूर्या और कालु वितर्ण आउट हो गए. भारतीय बहुत उत्साहित थे लेकिन अरविंद डिसिल्वा और रणतुंगा ने पारी को संभाला और 252 का टारगेट दिया, जो बहुत मुश्किल तो नहीं लेकिन सम्मानजनक स्कोर था. जवाब में भारत ने धीमी और सावधानी भरी शुरुआत की.

सचिन ने 88 गेंदों में 65 रन बनाए थे. जब सचिन खेल रहे थे तो भारतीय दर्शक सचिन के धीमा खेलने को लेकर कोस रहे थे. लेकिन सचिन के 98 पर आउट होने के बाद
Jun 19, 2023 13 tweets 5 min read
आदिपुरुष फ़िल्म का एक शुरुआती दृश्य आपके समक्ष पेश है।
.
चमगादड़ पर बैठा रावण सीता को हर के ले जा रहा है और नीचे मौजूद राम-लक्ष्मण बेचारे भागदौड़ करते हुए इधर-उधर कुलांचे मारते हुए सीता हरण देखते हुए भी कुछ कर पाने में असमर्थ हैं। मुझे समझ नहीं आता कि ब्रह्मांड में कौन सी रामायण ऐसी है जिससे उठा कर आदिपुरुष में राम को ऐसे विवश, असहाय, असमर्थ व्यक्ति के तौर पर चित्रित किया गया है जो अपनी पत्नी के अपहरण को साक्षात देखते हुए भी कुछ नहीं कर पाता। मैं आपको बता नहीं सकता कि इस दृश्य को देख मेरे अंग-प्रत्यंग में
May 9, 2023 5 tweets 3 min read
2023 के अंत तक रूस ने भारत को S-400 के 5 यूनिट सप्लाई करने थे लेकिन अभी तक मात्र 3 यूनिट ही सप्लाई हो पाए हैं और बाकी के दो यूनिट्स को रूस ने भारत को सप्लाई करने में अपनी असमर्थता जताई है।

वैसे भारत को अब यह यूनिट्स चाहिए भी नहीं।‌क्योंकि भारत पहले से ही S-400 से भी बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना चुका है जो कि रूस के S-500 से भी बेहतर है जब इस S-500 के देसी वर्जन को रूस को दिखाया गया तो रूस ने खुले दिल से भारत को तारीफ की और बधाई दी।क्योंकि भारत यह नहीं चाहता था कि कल को रूस चीन की तरह भारत पर भी इल्जाम लगाए कि भारत ने उसके S-400 की रिवर्स
May 6, 2023 11 tweets 4 min read
#संसार_का_आठवां_आश्चर्य -

इस आधुनिक संसार में सबसे बड़े अपराधियो में अमेरिका है। वह अपने आर्थिक हित के लिये युद्ध करता है। मीडिया , बुद्धिजीवी वर्गों से राष्ट्रों और नेताओं को बदनाम करता है।

आज एक ऐसे नेता कि बात होगी जिसे विश्व के अधिकतर लोग तानाशाह मानते है। Image जिसे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिये था। लेकिन मिली मौत। दुर्भाग्य यह है कि लोग उसे अपराधी समझते है।

लीबिया , सहारा मरुस्थल से लगा अफ्रीकी देश है। वहाँ 80 % जमीन रेगिस्तान है। केवल 10 % भूमि ऐसी है कि लोग रह सकते है। देश के अधिकतर हिस्से ऐसे है, जँहा 20 वर्ष एक बूंद
May 6, 2023 7 tweets 5 min read
एक समय तक भाभाजी घर पर हैं की नायिका रही शिल्पा शिंदे का कैरेक्टर अंगूरी भाभी के रूप में आती रहीं। उनके चरित्र की कल्पना कुछ ऐसी की गयी थी कि वो गांव से आयी एक सीधी सादी स्त्री हैं जो देशज भाषा में बात करती हैं और सहज साज श्रृंगार करती हैं। वो एक भोली भाली महिला है जिन्हें उनका Image पति पगली या बौड़म तक कहता रहता है।

लेकिन इस सीरियल का सफलता का सबसे बड़ा कारण बौड़म अंगूरी भाभी का कैरेक्टर ही थी। उनका सही पकड़े है वाला डॉयलॉग एक समय में खूब फेमस भी हुआ था।

लेकिन यहां हम एक दूसरी बात पूछ रहे हैं। क्या अंगूरी भाभी का कैरेक्टर देखकर आपके मन में कभी कोई वासना
May 5, 2023 6 tweets 3 min read
भारत का लोकमानस यहाँ हर दिन मार्क्स के चेलों और नवबौद्धों के मुँह पर तमाचा मार कर कह रहा होता है कि भारत में धर्म का मतलब अफीम नही अस्तित्व और अस्मिता होती है।

वैसे भी जो बुद्ध का पंचशील सिद्धान्त है जैसे हिंसा न करना, चोरी न करना, व्यभिचार न करना, झूठ न बोलना और नशा न करना! ये Image सभी अब गुजरे हुए जमाने की बातें हो गयी हैं।

आज जो आपको बौद्ध धर्म के बहाने समानता ओमानता पर जबरदस्ती का ज्ञान देते मिले उससे पुछिएगा कि भाई कभी गया गये हो क्या?अगर जबाब हाँ में मिले तो पुछिएगा कि वहाँ पर बौद्ध मंदिर के अंदर जो ब्राह्मणवाद और समानता ओमनता है उस पर कुछ ज्ञान दीजिए
May 4, 2023 6 tweets 3 min read
तर्जनी
मध्यमा
अनामिका
कनिष्ठा

आखिर ये सियासी खेल क्यों खेल रहे हैं आप? वो भी सियासत में न होते हुए भी।

इन चारों की केवल एक ही पहचान है, केवल उंगली होना।

आप होते कौन हैं इन्हे जन्मना पहचान देने वाले।

इन्हे ही क्यों, इनके साथ ही "हाथ की उंगलियाँ", "पैर की उंगलियाँ" जैसे सम्praदाyiक और विभाजनकारी पहचानों को वैलीडेट करने वाले आप होते कौन हैं?

सुनिये, इन सबकी पहचान मात्र उंगली है और कुछ नही। ये अलग अलग नाम इस उंगली समुदाय को तोड़ने की चेष्टा मात्र है।

आप सबके लिए एक नया शब्द मिला है, कड़वा है लेकिन सटीक है "उंगलंकी" या "उंगलवादी"।
May 2, 2023 5 tweets 3 min read
पिछले बार के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सत्ता में आना तय था

बीजेपी लगातार सत्ता में थी, कई मुख्यमंत्री बदले, एंटी इनकंबेंसी बहुत थी, अंदर की बात में बता रहा हूं कि खुद बीजेपी मान चुकी थी कि इस बार वह उत्तराखंड में सत्ता में नहीं आएगी

तभी अचानक कांग्रेस का घोषणापत्र सामने आता है और कांग्रेस वायदा करती है कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आई तब वह हरिद्वार में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी और कांग्रेस के कई नेताओं ने भी मंच से ऐलान किया कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तब वह हरिद्वार में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी
Apr 18, 2023 8 tweets 5 min read
30 लाख करोड रुपए का काला धन जो भारतीयों ने स्विट्जरलैंड के बैंक में रखा हुआ था वह अब पूर्णतया से जप्त कर लिया गया है। इस बात की ऑफिशियल न्यूज़ आ गई है। जप्त तो 2008 की महामंदी के बाद ही कर लिया गया था लेकिन उस समय इस तरह के जमा धन को बाण्डस में बदल दिया गया था। और अब अदानी प्रकरण के बाद जब अमेरिकन बैंक धड़ाधड़ डूबने लगे तो इस तरह से बाण्ड की शेप में इन्वेस्ट किया हुआ वह भारतीयों का काला धन इन बैंकों द्वारा अपने को डूबने से बचाने के लिए जप्त कर लिया गया है।

हम बचपन से ही दो बातें सुनते आए थे कि एक तो चोरी का माल मोरी में‌ और दूसरी यह कि जो दूसरों के लिए
Mar 25, 2023 5 tweets 4 min read
राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने एक बेहद खतरनाक बिल पास कर दिया है जिसे राजस्थान सरकार राइट टू हेल्थ बिल कह रही है

इसके अनुसार कोई भी मरीज किसी भी निजी हॉस्पिटल में अगर जाएगा तो हॉस्पिटल पैसे के अभाव में उसका इलाज करने से मना नहीं कर सकती मतलब हॉस्पिटल वालों को मुफ्त में मरीज का इलाज करना पड़ेगा और यदि हॉस्पिटल किसी गांव देहात एरिया में है और मरीज को रेफर करना है तब उस निजी हॉस्पिटल की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने निजी खर्चे से एंबुलेंस से मरीज को बड़े हॉस्पिटल में भेजें

एक हॉस्पिटल को शुरू करने में कुल 48 परमिशन लेनी पड़ती है कई करोड़ रुपए हॉस्पिटल की
Mar 23, 2023 9 tweets 3 min read
आपको एक बात तो माननी पड़ेगी।

सन 2014 से जबसे मोदी सरकार आयी है, हमें विकसित देशों से ऋण मिलना बन्द हो गया है या दूसरे शब्दों में कहें तो हमने ऋण लेना लगभग बंद कर दिया है।

आप सब लोग एक लंबा शासनकाल यूपीए गवर्नमेंट का देखा है।
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह का।

ये लोग जब भी अमेरिका, जापान, फ़्रांस या जर्मनी जब भी जाते थे हम लोग इनकी उपलब्धियों का अंदाज़ा इस बात से लगाते थे कि कितना ऋण इनको वहां से मिला ?

हमारे प्रधानमंत्री पूरी यात्रा में हीन भावना से ग्रसित दिखाई देते।

हम लोग भले ही इसे मैत्री यात्रा कहें
Feb 14, 2023 7 tweets 3 min read
मोदी जी को डेढ़ दशक से बारीकी से फ़ालो कर रहा हूँ। अब मैं किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य, प्रतिक्रिया, क्रिया आदि को प्रश्न की दृष्टि से नहीं देखता। मैं यह जानता हूँ कि वह कर रहे हैं तो सही ही कर रहे हैं। मैं उसमें से सीखने का प्रयास करता हूँ अथवा यह समझने का प्रयास करता हूँ कि उन्होंने जो किया उसका सकारात्मक प्रभाव किस प्रकार से आने वाला है।
तमाम लोग आते जाते रहते हैं हिंदुत्व के नाम पर जो मोदी जी को सिखाते हैं या बेवजह भोपा लेकर चिल्लाते हैं।वह सब ग़लत साबित हुए या फिर उनके मूर्खता अथवा धूर्तता का खुलासा होता गया। कभी नरसिंहानंद आए,
Feb 12, 2023 12 tweets 5 min read
शेयर बाजार मुनाफे की गारंटी
नहीं देता -
वाहियात हैं याचिकाएं और
गैर जरूरी है उन पर सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई -

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से आई शेयर बाजार में गिरावट में निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग करने के लिए एमएल शर्मा वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ ने केंद्र सरकार और SEBI से भविष्य में निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए ठोस नियामक तंत्र बनाने पर विचार मांगे हैं और अगली सुनवाई सोमवार को यानी 13 फरवरी को होगी -
Feb 2, 2023 11 tweets 5 min read
#गौतम अदानी .. यह संयोग नहीं हो सकता।
सुनिश्चित तौर पर भारत के विकास से घबराई अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों की साजिश है। हिडेन बर्ग ने अदानी समूह के खिलाफ हमले का जो समय चुना है। यह ठीक उस समय हो रहा है जब बीबीसी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछालने का प्रयास किया है।
कारण साफ है। भारत तेजी के साथ विकास कर रहा है। चुनौती चीन के लिए भी है तो अमेरिका के लिए भी। भारत दुनिया भर के बाजार के लिए अपने उत्पाद तैयार करने की तैयारी में है। सारी दुनिया की नजर भारत पर आ टिकी है। दुनिया की डगमगाती अर्थ व्यवस्था के बीच सभी
Jan 20, 2023 7 tweets 4 min read
बात #गहरी है पर धीरे धीरे समझ आती है !

चर्च ने टेरेसा को संत बनाना था, ताकि उनका प्रयोग करके कन्वर्शन किया जा सके इसके लिए सिद्ध करना था कि उन्होंने कम से कम दो चमत्कार किये हैं। और यकीन मानिये उन्होंने ये सिद्ध भी कर दिया ! वो दो चमत्कार थे।

1 . उनकी फोटो देखकर एक महिला की पथरी गायब हो गई !

२. एक आदमी का ब्रेन tumour उनकी मूर्ति को छूते ही गायब हो गया

कमाल कि बात डॉक्टरों ने दोनों चमत्कारों के सर्टिफिकेट तक दे दिया 🙂 🙂 😉

उसके बाद ईसाइयों के धर्म गुरु पोप ने चमत्कारों को मानते हुए टेरेसा को संत की उपाधि दे दी ! आज सारे देश, सारा मीडिया
Jan 9, 2023 5 tweets 4 min read
आजकल डिज्नी हॉटस्टार पर एक सीरियल चल रहा है- “धीरे धीरे से”।
सीरियल की नायिका है एक विधवा, और विलेन है उसके मृतक पति का सगा बड़ा भाई! जानते हैं विलेन की USP, उसका सिग्नेचर स्टाइल क्या है? तिलक लगाना, शिखा रखना और सबसे खास बात - शुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिंदी में संवाद बोलना! सिस्टेमैटिक ब्रेनवाश कर लोगों के अवचेतन में उनकी मूल संस्कृति, भाषा, लोकाचार के प्रति ग्लानि और अपराधबोध इसी तरह भरा जाता है।
लार्ड मैकाले अपनी बनाई शिक्षानीति के लिए आज तक गालियां खाता है, लेकिन आजकल के इन एजेंडाधारी फिल्म और सीरियल निर्माताओं-निर्देशकों के आगे मैकाले का अपराध