IT WOULD BE "VERY DIFFICULT" TO REMOVE RUSSIAN FORCES FROM UKRAINE: US GENERAL MARK MILLEY
कल NATO तथा 50 देशो के रक्षा विशेषज्ञ/स्पेशेलिस्ट ने जर्मनी के Ramstein (रामस्टीन) अमेरिकन एयर बेस मे यूक्रेन को लडाई का सामान देने के लिए एक बैठक मे भाग लिया।
कल के बैठक मे अमेरिकन
1
जेनरल मार्क मिल्ली ने कहा कि"इस साल रूस को यूक्रेन से निकालना बहुत कठिन है।"
पिछले साल के अंत मे लंदन की एकोनौमिस्ट पत्रिका ने रूस-यूक्रेन लडाई ख़त्म होनी की संभावना पर एक सर्वे किया था,जिस मे55% लोगो ने कहा था अक्टूबर2024मे समझौता होनी की संभावना है।केवल2%-19% लोगो ने 2023 मे
2
किसी समझौता की बात कही थी।
जानते हैं क्यो अक्टूबर 2024 के बाद लोगो को समझौता की उमीद है, क्योंकि 3 नवंबर 2024 को अमेरिका मे नये राष्ट्रपति का चुनाव हो जाये गा।यूरोप के लोग जानते हैं कि जब तक बाईडेन-ब्लिंकन की जोड़ी सत्ता मे रहेगी तब तक यह लडाई बंद नही होगी।चालीस साल से बाईडेन
3
दुनिया मे लडाई के पक्षधर रहे हैं, यह आदमी जब तक राष्ट्रपति रहे गा तब तक लडाई ख़त्म होने की उमीद नही है।
रूस-यूक्रेन लडाई यूरोप की अर्थव्यवस्था को दो साल मे बहुत कमज़ोर कर दे गी, क्योकि मीडिल ईस्ट अब लडाई के कारण यूरोप मे निवेश नही करे गा।अब सऊदी अरब, यूऐई तथा कोवैत अफ्रिका,
4
सेंट्रल एशिया, चीन और साऊथ कोरिया मे अधिक निवेश करें गें।
#नोट: अमेरिका और यूरोप को इतिहास याद रखना होगा कि यूक्रेन के लोग अफ़ग़ानी नही हैं जो लड कर रूस को तोड दें गें ब्लकि इस लडाई से अमेरिका-इस्राईल की दुनिया छोटी हो जाये गी।
5
साभार 👉 m sheemab zman sir ✍️
एक बार एक पति पत्नी गोल्फ खेल रहे थे, पत्नी एक ऐसी शॉट मारती है की गोल्फ बॉल गोल्फ कोर्से के साथ बने एक पुराने से घर की खिडकी का शीशा तोड़ कर अन्दर चली जाती है और कुछ टूटने की भयंकर सी आवाज आती है, पति पत्नी दोनो बॉल लेने और सॉरी बोलने के लिए घर के अंदर जाते हैं
अंदर जा कर दोनो
1
देखते हैं की वंहा ड्राइंग रूम में काफी काँच का सामान टूट कर बिखरा हुआ था, और एक आदमी वंहा चुपचाप खडा हुआ है, दोनो उसको सॉरी बोलते हैं,वो आदमी दोनो को बोलता है की आप दोनो सॉरी मत बोलो बल्कि में आप दोनो को थैंक यू बोलना चाहता हुँ,दोनो उसको बड़ी हैरानी से देखते हैं तो वो बोलता है कि
ये बोटल देख रहे हो जो टूटी हुई है,मैं इसमे कैद एक ज़िन्नी था जो आपके गोल्फ बॉल से टूट गया और मैं आजाद हो गया,तो आप लोग बिना किसीguiltके वापस जासकते हो
उसकी बात सुनकर पति की बांछे खिल गई,उसने कहा की अगर तुम ज़िन्नी होतो हमने तुम्हे आजाद किया है तो तुम्हे हमें विश ग्रांट करनी चाहिए
कबूतर ने यूक्रेन की दीवार पर बीट की परमाणु युद्ध का बड़ा खतरा,यूक्रेन के एक पेड़ पर कबूतर आ बैठा परमाणु युद्ध का बड़ा खतरा, सबसे बड़ी खबर एक कबूतर के तीन पंख रूस ने तोड़ दिए परमाणु बम का खतरा बढ़ चुका है,
यूक्रेन के ऊपर 3 चिड़िया उड़ती देखी गई और यह सबसे बड़ी खबर आ रही है अब
1
परमाणु युद्ध होकर रहेगा,
और अब तक की सबसे बड़ी खबर दो कबूतर रूस की मिसाइल से शहीद हो गए हैं अब परमाणु युद्ध को कोई नहीं रोक सकता, ,
अबे तुम्हारी बहन को नमन, ,
तुम्हारे घुटने की कटोरी तोड़ूँ,
लैट्रिन तुम्हारे पेट में अटकी है और दुनिया में फठेंगे परमाणु बम, ,
2
अबे चरखो परमाणु बम से पहले फादर ऑफ ऑल बम रूस के पास मौजूद है बिना परमाणु हथियारों के चार फादर ऑफ बम यूक्रेन को तुम्हारा स्टूडियो बना सकते हैं, ,,
3
वाहिद नसीम ✍️
एशियाड और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप जीतने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट ने साथी पहलवानों के साथ कल शाम दिल्ली के जंतर मंतर पर पुहंच कर एक चौंकाने वाले खुलासा करते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षोंसे महिला पहलवानों का यौन शोषण
कर रहे हैं उन्होंने कहा,“मैं डर-डर कर यहां तक पहुंची हूं। पता नहीं अध्यक्ष जी ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है। आज यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं। मैं आज यहां कह रही हूं मुझे पता नहीं कि कल मैं जिंदा रहूंगी भी या नहीं।”
रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी विनेश फोगाट
का साथ देते हुए कहा- जो विनेश ने बताया वो सही है. कैसे हुआ. कब हुआ,सब बताएंगे. जब एक खिलाड़ी एक दिन भी छोड़ता है तो उसे बहुत ज्यादा नुकसान होता है.पूरे फेडरेशन को हटा देना चाहिए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे. एक नया संघ अस्तित्व में आना चाहिए. निचले स्तर से गंदगी फैली
3
FRANCE FAR-RIGHT LEADER MARINE LE PEN IS ON A 3-DAY VISIT TO MUSLIM COUNTRY SENEGAL
फ़्रांस की राष्ट्रवादी,दक्षिणपंथी(Far-right)नेता मरीन ल पेन तीन दिन के दौरा पर मुस्लिम देश सेनेगल की यात्रा पर हैं।हाल ही में,सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने फ्रांस और यूरोपीय संघ द्वारा रूस के
खिलाफ लगाये आर्थिक प्रतिबंधों की सख़्त आलोचना किया था और रूस के पुटिन और तुर्की के अरदोगान से मिले थे।
मरीन ल पेन ने फ़्रांस के अख़बार L'Opinion मे अपनी यात्रा के विवरण में लिखा है कि "फ्रांस और सेनेगल यूरोप और अफ्रीका के बीच फिर से भरोसे के रिश्ते के दो इंजन बन सकते है।
2
” सेनेगल मे वह “सेनेगल के राजनीतिक नेताओं के साथ अफ्रीका में खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगीकरण पर भी चर्चा करे गीं।”
यह वही मरीन ल पेन हैं जो2022के राष्ट्रपति चुनाव में जब खड़ी हुई थी तो इन की पार्टी ने कहा था जीतने पर फ़्रांस में क़ानून बना कर इस्लामी मदरसा बंद कर दें गी
3
SAUDI ARABIA BETS ON MAJOR ENERGY SUPPLIER IN FUTURE
दुनिया की सब से बड़ी तेल प्रोसेसिंग यूनिट सऊदी अरब के अबकैक (Abqaiq) में है,जो फ़ारस की खाड़ी के तट से 25 मील दूरी पर स्थित है।
सऊदी अरब को इस बात की चिंता नहीं है कि दुनिया मे तेल युग अंत की ओर है क्योंकि सऊदी अरब अबकैक मे
1
प्रति दिन 7 million बैरल तेल प्रोसेस कर सकता है।
2021 में,सऊदी अरामको(Aramco) के पास 864 पेटेंट (Patents) था, जो दूसरे अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनी की तुलना में दो से तीन गुना अधिक पेटेंट है।
सऊदी अरब के तेल की लागत दुनिया में सब से कम है और अब उनके पास सबसे कम उत्सर्जन(emissions)
2
है।मई 2022 में,तेल की कीमतों में तेजी के समय अरामको का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation)$2.43 trillion तक हो गया था।सऊदी अरब इस योजना पर काम कर रहा है कि 2050 तक अरामको दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक कंपनी हो जाये।
2020 में,अरामको ने“ब्लू अमोनिया”के रूप में Japan को