एक बड़े सिद्ध पुरूष थे।

परमात्मा का साक्षात्कार कर चुके थे। भूत भविष्य वर्तमान सबका ज्ञान था। सिर्फ जरूरत भर बोलते थे। ख्याति दूर दूर तक फैली हुई थी। मन की शंका का समाधान करने लोग दूर दूर से आते थे।
और एक दिन वे भी पहुचे। चरणों मे बैठ गए, हाथ जोड़ा और कहा- प्रभु, मैं कौन हूँ? मेरे अंदर कौन है, मेरे बाहर कौन है? मेरी वास्तविक पहचान क्या है, इस चराचर जगत के बीच मैं आखिर कौन हूँ गुरुदेव?

गुरु ने कहा- वास्तविक पहचान वही है वत्स, जो तुम्हे पता है। जो तुम खुद को महसूस करते हो।
जो तुम्हारा हृदय स्वीकारता है.. जिसे सुनकर तुम प्रतिक्रिया देते हो, पलटकर देखते हो।

- मैं समझा नही गुरुदेव..!!

अब गुरु ने उत्तर न दिया, आंखे मूंद मौन हो गए। उन्होंने फिर से सवाल किया। गुरु का उत्तर नही आया। कुछ देर रुक फिर पूछा , लेकिन उत्तर न आया।
काफी देर तक उत्तर न आने पर वो निराश हुए। अंततः उठ गए और वापस जाने लगे। दरवाजे के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से गुरु की आवाज गूंजी..

"अबे ओ, बेहूदा आदमी.. !!!! "
वे तेजी से घूमें। सिद्ध ज्ञानी मुस्कुरा रहे थे। मीठी वाणी में कहा- यही .. तुम्हारी असली पहचान है

#रिबोर्न_की_बोधकथाऐं

(चित्र- ऐवें ही)

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with subhash sharma,🚩🚩

subhash sharma,🚩🚩 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @sharmass27

Jan 27
पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन...

मूवी याद होगी आपको, और जॉनी डेप्प का मशहूर किरदार कैप्टन जैक स्पैरो भी। आप इन पाइरेट्स को क्रिमिनल, लुटेरा और आउटलॉ मानते रहे हैं।

पर सच्चाइयां अक्सर उलट होती है।

मैं बकेनियर्स की बात कर रहा हूँ।
याने, "सरकारी डाकू" जिन्हें राजा की ओर से, लूट का लाइसेंस मिला होता था।

ये सोलहवीं सदी का दौर था। समुद्र, तब का नया इंटरनेट था। हाई सीज, व्यापार का हाइवे बन रहे थे। नौकायन, जहाजरानी, नेविगेशन में नई खोजें हो रही थी।
नई जमीन नए देश,नए जलमार्ग खोजे जा रहे थे। उनसे व्यापार किया जा रहा था। जहाजो में भरा माल, कमाए गए सिक्के, उनमें चप्पू चला रहे गुलाम.. ये सब मिलकर किसी भी व्यापारिक शिप को, "तैरता हुआ बटुआ" बना देते थे।

तो समुद्र में तैरता बटुआ लूटकर रातोरात अमीर होने के इच्छुक भी थे।
Read 15 tweets
Jan 27
पूरी दुनिया अफ्रीकन कांटिनेंट के अधिकतर हिस्से को अछूत मानती है, खतरनाक देशों की श्रेणी में रखा जाता, करप्शन व क्राईम रेट में अव्वल स्थान देते आए हैं !
54 छोटे बङे देशों का यह कान्टीनेंट, जिनकी अधिकांश इकोनॉमि धीरे धीरे चाईनीज के कब्जे में होती जा रही !!
माली (मुस्लिम देश) जहां सबसे ज्यादा सोना निकलता, एक गोल्ड मिईनिंग में दस हजार से ज्यादा चाईनीज कैदी काम करते, उस माईन में अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं, खोदो, निकालो और खुदके एयरपोर्ट से चाईना भेजो !! यह तो बस एक उदाहरण है !!
कोंगो में एक परिवार है, एक मुखिया, 25 पत्नियां,
400 बच्चे और सभी एक साथ रहते ! 140 व 160 साल के बुजुर्ग भी आज जिंदा हैं मगर विदेशी मीडिया कभी भाव नहीं देती !! तरह तरह की अफवायें फैलाते यूरोप व वेस्टर्न देश !! हमारी इकोनोमी के बराबर पूरे अफ्रीकन कांटिनेंट में बाल का व्यापार होता ! बाल साउथ इंडिया से चीन जाते
Read 4 tweets
Jan 27
सेठ के पास न धन आया है
और न गया है।

ठीक से समझ लीजिए। धन आता है, कमाने से। लेकिन कमाए बगैर प्रोपर्टी आ सकती है,

कब्जियाने से।

कब्जे की प्रॉपर्टी का वेल्युएशन, भी आपका धन काउंट किया जाता है। जब तक प्रोपर्टी आपकी है, तब तक धन आपका है।
नही समझे। चलो एक और कोशिश।

आपके पड़ोस में मकान था, खाली पड़ा था। कीमत 100 करोड़ की।

अब आपकी जेब मे 2 हजार रुपये थे। आपने 8 हजार बैंक से कर्ज लेकर जुगाड़े। थानेदार को दस हजार की रिश्वत दी, और उस मकान को कब्जिया लिया।

हो गयी आपकी कीमत 100 करोड़ की।
जेब मे फूटी कौड़ी नही, कमाई का ठीक ठिकाना नही, कर्जा 8 हजार का है। लेकिन हो गए आप शहर के 2 नम्बरी अमीर।

अब बात रोजगार देने की। आपने इस मकान की सिक्योरिटी के लिए एक कुत्ता पाला। खर्च दो बिस्किट और ढेर सारा प्यार... बस।
Read 7 tweets
Jan 27
बार्बर शॉप पर जाओ तो शायद ही कभी सीट खाली मिलती हो।
आज ही वही हुआ जब नाई की दुकान पर पहुंचा कोई सीट खाली नहीं थी
नाई ने देख कर खींसे निपोरते हुए हुए कहा बैठिए भाई जान ।
नाई की दुकान पर इंतजार बड़ा अखरता है , जब खुद कटिंग , शेव , मसाज वगैरह कुछ भी
करवाते रहो कितना भी टाइम लगे पता ही नहीं चलता लेकिन जब दूसरा कोई करवा रहा हो और इंतजार करने बैठो तो एक-एक पल एक-एक युग लगता है ।
नाई भी टाइमपास की सुविधा के लिए मैगजीन और अखबार टेबल पर फैलाए रखता है
आज भी मैंने पूछा कितना टाइम लगेगा ?
बस भाई जान इन भाई के बाद आपका ही नंबर है
मैं अनचाहे मन से एक पत्रिका के पन्ने पलटने लगा
कुर्सी पर विराजमान बंदे की कटिंग चल रही थी ,
कटिंग करवाने वाला साथ साथ नाई को हिदायत भी देता जा रहा था
थोड़े इधर से अभी भारी हैं , थोड़ा इधर से हल्के करो , ये कलम ऐसे करो कान के ऊपर जरा बारीक कर देना ।
Read 11 tweets
Jan 27
हवा भर कर फुलाए गुब्बारे में पिन मार कर उसकी असलियत बताना कोई इस आदमी से सीखे।

साधारण से दिखने वाले इस आदमी ने एक रिपोर्ट से अडानी को 6.1 अरब डॉलर यानी 489,99,30,00,000 का झटका दे दिया। इनका नाम हैं नाथन एंडरसन।
अडानी ग्रुप की वित्तीय गड़बडियों पर इनके फर्म "हिंडनबर्ग" की रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है और लगातार धड़ाम होने की ओर है अडानी ग्रुप के शेयर!!

नाथन ने 2017 में हिंडनबर्ग की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य मानव निर्मित आपदाओं
और वित्तीय गड़बडियों की जांच पड़ताल करना है इनकी संस्था में सिर्फ 10 लोग काम करते हैं।

रिपोर्ट में इन्होंने अडानी ग्रुप से धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े 88 सवाल किए हैं जिसका जवाब
Read 5 tweets
Jan 27
At a medical convention, a male doctor and a female doctor start eyeing each other. The male doctor asks her to dinner and she accepts. As they sit down at the restaurant, she excuses herself to go and wash her hands.
After dinner, one thing leads to another and they end up in her hotel bedroom. Just as things get hot, the female doctor interrupts and says she has to go and wash her hands. Once she comes back they go for it. After the sex session,
she gets up and says she is going to wash her hands.

As she comes back the male doctor says, "I bet you are a surgeon".
She confirms and asks how he knew.
"Easy, you're always washing your hands."
She then says, "I bet you're an anesthesiologist."
Read 4 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(