राहुल गॉधी की कन्याकुमारी से कशमीर की 135 दिन,14 राज्य और 3960 किलोमीटर की लम्बी "भारत जोड़ो यात्रा" आज खुशी खुशी श्रीनगर मे ख़त्म हुई।हम सब को मोबारक हो।
भारत के कथित वरिष्ठ पत्रकार या दूसरे लोग इस यात्रा पर जो भी टिका
1
टिप्पणी करें मगर मेरे एनेलेसिस से"#दुनिया ने राहुल गॉधी की इस यात्रा को सफल मान लिया"
राहुल के यात्रा के आखरी फ़ेज़ मे ब्रिटिश विदेश विभाग का वीडियो तथा एक इस्राईली ड्राईवर की हिंडनबर्ग रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि दुनिया ने राहुल की यात्रा को सफल स्वीकार कर लिया।वरना कोई जरूरत
नही थी 22 साल पूराने गड़े मुर्दा को पुन: जिंदा करने की या अदानी के सरकारी दौलत के राज़ को उजागर करने की।सब को वीडियो और अदानी की असलियत मालूम है, यह कोई नई बात नही है।जिस के लिए वीडियो या अदानी नई बात है वह अंधा था और अंधा है।
आम आदमी राहुल के इस सफल यात्रा को सरकार बदलने या
3
सीमा पर शांति की उमीद से नही देखें।राहुल गॉधी केन्द्र मे सत्ता परिवर्तन के जल्दी मे नही हैं क्योकि वह चाहते हैं कि जिन लोगो ने यह सरकार बनाई है और चीन का तुष्टीकरण किया है, वही इस को भूगतें और अंजाम को पहुचें।
इस यात्रा से राहुल गॉधी एक "नया कांग्रेस" बनायें गें
4
जिस मे बहुत सारा नया चेहरा नज़र आये गा।अगले दस साल बाद सुंदर भारत बनता नज़र आये गा जिस मे सब का साथ, सब का विकास होगा।
कहावतो मे परम शत्रु लेकिन वास्तविकता मे शायद ऐसा नहीं है क्योकि दोनो एक ही जंगल में रहते है और दोनो के अपने अपने हित है जो एक दूसरे के आड़े नही आते।
साँप नेवले का भोजन नहीं है और साँप को भी नेवला खाना प्रिय नहीं होता लेकिन फिर भी दोनो लड़ते है
3/1
और एक दूसरे को समाप्त करना चाहते हैं ।
क्योकि जब उन्हे लगने लगता है कि यदि दूसरे वाले को न रगड़ा गया तो अपनी जान को खतरा हो सकता है ।
3/2
इसके अतिरिक्त न किसी का शेयर बाज़ार मे शेयर डूब रहा होता है न किसी की प्रधानी को खतरा होता है । क्योकि दोनो एक ही जंगल के रहवासी होते है तो दूसरे को मरने देकर खुद जीना जानते है जो उनका नैसर्गिक गुण है। 3/3 Vi @parmodpahwaInd ✍️
नही, कीमत की पोस्ट नही है।भला क्या फर्क पड़ता है।आखिर उसमे राहुल गांधी को सफर करना है।
तो पोस्ट है-रजिस्ट्रेशन नम्बर पर।
रजिस्ट्रेशन नम्बर है VT- FLW
जैसे अगर आपकी गाड़ी का नम्बर है CG-13-AC -1234तो इसमेCGराज्य का कोड है,13जिले का कोड है-ABव्हीकल
टाइप और बाकी नम्बर गाड़ी का नम्बर है।
वैसे हीVTमें पहला अक्षर देश का कोड है। बाकी तीन अक्षर अन्य डिटेल्स है। तो VT हमारे देश का नाम है।हमारे देश के सारे प्लेन VT से रजिस्टर होते हैं।प्रधानमंत्री का पसर्नल प्लेन भी।
अब VT का मतलब गूगल कर लो भैया।सत्य खुद ही खोजोगे तो यकीन होगा।
पता चलेगा, क्योकि मेरा कहा तो मै मानोगे नही। गूगल बतायेगा। इसका मतलब..
वाइसराय टेरेटरी !!!
●●
कोई अंग्रेजो के बनाये बाग बगीचों के नाम बदल रहा है। कोई बताओ भाई उसको..
हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट को सिर्फ़ मिशन अदानी न समझें। दरअसल यह मिशन मोदी है।अदानी तो प्यादा है।
यह मेरा, आपका या भारत की अवाम का मिशन नहीं, बल्कि दुनिया की दो महाशक्तियों–अमेरिका और ब्रिटेन का संयुक्त मिशन है।
रिपोर्ट चाहे हिन्डेनबर्ग की हो या बीबीसी की, दोनों सरकारों ने पढ़ी
1
और सार्वजनिक करने की अनुमति दी है।
बेशक, निशाने पर मोदी हैं और रायसीना हिल्स की बेचैनी यह बताती है कि दोनों रिपोर्टों ने बीजेपी की सत्ता की उस सप्लाई लाइन को काटने की कोशिश की गई है, जहां से 2014 से लेकर अब तक हर रोज़ कॉरपोरेट का 6 करोड़ रुपया फंडिंग और इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए
2
उड़ेला जा रहा है।
सिर्फ़ अदाणी सेठ ही नहीं ऐसे17 और कॉर्पोरेट्स हैं,जिन्होंने ओवर वैल्यूएशन कर सत्ता और कंपनियों की मिलीभगत का फायदा उठाया और जनता का पैसा लूटा है।
एक जांच से सारे धागे खुलेंगे।सारी साठ–गांठ सामने आएगी। यानी अभी तक मोदी अपने घर में मास्टरस्ट्रोक लगाते आए हैं।
3