मैं अधर्मी नहीं हूँ… मिलिए Swiggy के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल से, जिन्होंने मंदिर परिसर में मटन की डिलीवरी से कर दिया इनकार: अब किए गए सम्मानित ।
दिल्ली में फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मंदिर परिसर में मटन डिलीवर करने से मना कर दिया था।
यही नहीं, उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था।
दरअसल, दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित प्राचीन मरघट हनुमान मंदिर के अंदर से मटन कोरमा ऑर्डर किया गया था। लेकिन, स्विगी के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने यह कहते हुए डिलीवरी करने से मना कर दिया था
कि वह मंदिर के अंदर मटन लेकर नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय मंदिर के अंदर डिलीवरी करने से मना कर रहा है।
: Swiggy डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन कोरमा ऑर्डर को उसके गंतव्य तक पहुंचाने से इनकार कर दिया क्योंकि
यह कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर के अंदर था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्विगी बॉय की ड्यूटी होती है कि वे दरवाजे तक खाना पहुंचाएं. लेकिन सचिन पांचाल ने ऐसा नहीं किया और स्विगी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया.
: इस ऑर्डर को लेकर सचिन पांचाल की काफी बहस हुई. वे स्विगी कंपनी के कस्टमर केयर और ऑर्डर बुक करने वाले कस्टमर दोनों से फोन पर भिड़ गए.
: सचिन को वीडियो रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है.
सचिन पांचाल: 'कंपनी ने अभी तक ऑर्डर रद्द नहीं किया है.'
ऑर्डर बुक करने वाला जवाब देता है:
'कृपया मेरे साथ शांति से बात करें' (आराम से बोल ले.. इतना ओखा क्यों बोल रहा है.)
सचिन ने जवाब दिया: 'नहीं भईया, मैं कंपनी से काफी देर से बात कर रहा हूं, गला दर्द हो गया. आपकी दुकान मंदिर के चार दीवारी के अंदर है. मुझे डिलीवरी में कोई प्रॉब्लम नहीं होती अगर उधर नहीं होती,
तो कोई दिक्कत नहीं थी.
ऑर्डर बुक करने वाला बोलता है: 'आप अपनी कंपनी से समरी चेक करिए, मैं तो 365 दिन मांगता हूं.'
सचिन: 'क्या आप 365 दिन दुकान के अंदर ऑर्डर मांगते हैं भैया?'
ऑर्डर बुक करने वाला जवाब देता है: 'हां हां अंदर, यहां जहां मैं खड़ा हूं.'
सचिन: 'है तो मंदिर की चार दीवारी के अंदर ही दुकान'
ऑर्डर बुक करने वाला कहता है: 'मंदिर आगे चलके है.. 150 मीटर आगे है.'
सचिनः 'कहां भैया…2 कदम पर तो मंदिर है'
ऑर्डर बुक करने वाला कहता है: 'कोई बात नहीं...'
सचिन: 'हां भैया आप ही सोचो आप इतने पुराने बैठे हो
इस जगह (दुकान का नाम).. आप मंदिर के लिए प्रसाद और सब बेचते हो.. और भैया उसी दुकान में मीट लेना आना ठीक नहीं होगा मेरे हिसाब से तो...
ऑर्डर बुक करने वाला फिर कहता है: 'कोई बात नहीं भईया'
सचिन: ठीक है भईया मैं तो नहीं लेकर आ सकता मंदिर है भैया...
कस्टमर केयर ने कहा- अंदर डिलीवर करो
इसके अलावा सचिन ने कस्टमर केयर हॉटलाइन पर भी बात की कि वह ऑर्डर देने के लिए अंदर नहीं जाएगा, क्योंकि यह वह क्षेत्र है जहां भगवान हनुमान को प्रसाद या मिठाई और कचौरी हर दिन तैयार की जाती है. कस्टमर केयर प्रतिनिधि अनुभव ने कहा कि भले ही वह कुछ गलत नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह पॉलिसी है
कि खाने को डोर स्टेप डिलीवरी पर पहुंचाना है. सचिन ने यह भी कहा, कि वह 'अधर्मी' नहीं हैं और वह नॉन वेज खाने का ऑर्डर देने के लिए मंदिर परिसर अंदर नहीं जाएंगे और अगर उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया तो वह इस कॉल रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक कर देंगे.
हालांकि इसके परिणाम स्वरूप Swiggy डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को काम से हाथ धोना पड़ा. लेकिन हां, इस वीडियो के वायरल होने के बाद, मंगलवार को पवित्र मंदिर की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर बोर्ड ने सचिन को सम्मानित किया है.
मरघट बाबा मंदिर प्रभारी व ट्रस्टी पंडित वैभव शर्मा ने कहा, 'उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो कुछ भी किया है वह उनकी अपनी सचेत और नैतिक कार्रवाई है. वह किसी हिंदू समूह, या किसी राजनीतिक दल या किसी धार्मिक समूह से संबंधित नहीं है. यह उन लोगों के लिए संदेश है जो कहते हैं
कि हिंदू सो रहा है. हिन्दू अब जाग गया है और उनकी नैतिक सेवा के लिए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें फिर से नौकरी मिले, वे हनुमान मंदिर परिसर में हमारे भाई और सेवादार होंगे.'
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़क गई हैं और लोग उस दुकानदार से
नाराज हैं जो दिन में मंदिर के लिए प्रसाद बनाता और बेचता है फिर रात में उसी दुकान में नॉनवेज खाना मंगाकर खाता है.
इसलिए दुकान वाले की सुरक्षा को देखते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर से सटी दुकान के पास भारी सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस तैनात है. दरअसल सचिन की वीडियो से दुकान वाले का नाम
और लोकेशन सार्वजनिक हो गया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से, उस इलाके के स्थानीय लोगों ने कुछ हिंदू समूहों के साथ उस दुकान को फिलहाल बंद करा दिया है.
ज्ञात हो कि swiggy प्रारंभ से ही हिंदू विरोधी मानसिकता वाली है और
इसलिए ये हिंदुओं के विरुद्ध घृणा भड़काने वाली नीतियां चला रही है और इसलिए सभी हिन्दू इस घोर हिंदू विरोधी मानसिकता वाले संस्थान का बहिष्कार करें। भारी भरकम राशि का ऑर्डर बुक करें डिलीवरी के समय कैंसिल करें। एक अनइनसटाल करें।
जय श्रीराम!
शिखाबन्धन (वन्दन) आचमन के पश्चात् शिखा को जल से गीला करके उसमें ऐसी गाँठ लगानी चाहिये, जो सिरा नीचे से खुल जाए। इसे आधी गाँठ कहते हैं। गाँठ लगाते समय गायत्री मन्त्र का उच्चारण करते जाना चाहिये ।
शिखा, मस्तिष्क के केन्द्र बिन्दु पर स्थापित है।
जैसे रेडियो के ध्वनि विस्तारक केन्द्रों में ऊँचे खम्भे लगे होते हैं और वहाँ से ब्राडकास्ट की तरंगें चारों ओर फेंकी जाती हैं, उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क का विद्युत् भण्डार शिखा स्थान पर है, उस केन्द्र में से हमारे विचार, संकल्प और शक्ति परमाणु हर घड़ी बाहर निकल-निकलकर
आकाश में दौड़ते रहते हैं। इस प्रवाह से शक्ति का अनावश्यक व्यय होता है और अपना कोष घटता है। इसका प्रतिरोध करने के लिये शिखा में गाँठ लगा देते हैं। सदा गाँठ लगाये रहने से अपनी मानसिक शक्तियों का बहुत-सा अपव्यय बच जाता है।
सन्ध्या करते समय विशेष रूप से गाँठ लगाने का प्रयोजन यह है
स्वामी नित्यानंद ने बसाया कैलाशा नाम से एक हिन्दू देश।
दक्षिण अमेरिका के नो मेन्स लैंड पर बसाये गए इस देश को UNO से मान्यता नहीं मिली है लेकिन UNO के विशेष अधिवेशन में विजयप्रिया ने खुद को कैलाशा देश का प्रतिनिधि बताया और कहा कि भारत सरकार नित्यानंद को परेशान कर रही है ।
नित्यानंद के इस देश के नागरिक कौन है ?
सभी हिन्दू इस देश के नागरिक हैं । जहाँ भी कोई हिन्दू होगा उसे अपनेआप इस देश के नागरिक के रूप में मान्यता मिल जाएगी। फिलहाल दावा किया गया है कि करीब 2 करोड़ प्रवासी हिन्दू
(अधिकतर प्रवासी , यहां हिन्दू का अर्थ है जो भी सनातन धर्म मे आस्था रखता है चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो ) इस देश के पंजीकृत नागरिक हैं।
करीब सौ से अधिक देश मे कैलाशा देश के प्रतिनिधि कार्य कर रहें हैं और दबाव बना रहे हैं कि UNO इस देश को मान्यता दे।
2019 के घटे घटनाक्रम में सोशल मीडिया में ट्रेंड "हैश-टैग-पीस" से रिलेटेड काफी कुछ ट्रेंड कर रहा था उसी पर,
अब तो पाकिस्तान बिल्कुल चौकन्ना हो गया है ....आने वाले समय मे हम कोई ठोस कदम उठाएंगे तो आखिर में क्या होगा मालूम ???
बिना सुने खुद ही जवाब देते हैं...
•Traditional war होगी दोनों तरफ हज़ारो बेगुनाह मारे जाएंगे, हमे पीस चाहिए जंग में सना भविष्य नही इससे क्या फायदा होगा
Blaah.. Blaah....
मेरा उत्तर उन महानुभावों से सिर्फ इतना है कि कभी #Turkey_shoot........!!!!!!! के बारे में सुना है...
अगर नही तो इस शब्दावली का इतिहास कुछ इस प्रकार है..
【थोड़ा धैर्य से पढ़ें..】
टर्की उत्तरी अमेरिका मे पाया जाने वाला एक #बत्तख जैसा प्राणी है, जिसको अमेरिका मे बेहद चाव से खाया जाता है। .......
2019 में स्वीडन की एक न्यूज़ मैगज़ीन ने लिखा था -
F16 के जमीदोज होते ही अमेरिका को पता चल गया था, #भारत पर इसके इस्तेमाल से #अमरीका गुस्से में था पर उस समय पाक को भारत के गुस्से से बचाना भी था। क्योकिं भारत का एक पायलट पाक कब्जे में जाते ही भारत बड़ी कार्यवाई के लिये ब्रम्होस
मिसाइलें तैयार कर ली थी। प्लान यही था कि #पाकिस्तान एयर फोर्स को रात में ही तहस नहस कर दिया जाये। जिसकी भनक अमेरिका को लग गयी। अमेरिका ने तुरन्त पाकिस्तान को चेता दिया कि कब्जे में रखे भारत के पायलट को कोई नुक्सान नहीं होना चाहिये, नहीं तो भारत को रोकना नामुमकिन होगा,
और चेताया कि युद्घ की स्थिति में वो F16 के इंजन को लॉक कर देगा। भारत की सम्भावित कठोर कार्यवाई से घबराये खुद बाजवा ने UAE से बात की ,और उधर अमेरिका ने #अरब और #रूस से बात की। अरब ने भारत से एक रात रुकने की सलाह दी। अरब ने करीब दोपहर में ही pmo नयी दिल्ली से सम्पर्क साध लिया था
राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों बार-बार कहते हैं कि मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है क्योंकि सीबीआई के दुरुपयोग की पूरी हिस्ट्री कांग्रेस के पास है
और इनके पास इतने गंदे रिकॉर्ड हैं जिसे जानकर आप चौक जायेंगे
1983 में बिहार में और केंद्र में दोनों जगहों पर कांग्रेस सत्ता में थी बिहार के मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र थे और केंद्र में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी उस वक्त बिहार विधान परिषद की सभापति थी राजेश्वरी सरोज दास उन्होंने एक लड़की गोद ली हुई थी जिसका नाम था श्वेतनिशा त्रिवेदी
उन्होंने कभी यह खुलासा नहीं किया कि उस लड़की के असली मां बाप कौन थे वह लड़की बेहद खूबसूरत थी राजेश्वरी सरोज दास ने अपने प्रभाव से अपनी गोद ली हुई बेटी को बिहार विधानसभा में टेलीफोन ऑपरेटर बना दिया