*क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ की पहचान, क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ का गौरवशाली क्रांतिकारी झंडा जिसमे 24 आरे है जो यकीनन परशुराम और उनके आतंकी अनुयायियो को हराएगा, साथ मे क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ का घोषवाक्य के साथ प्रतीक भी है|*
*दांवपेंच से दुश्मनो से लडना होता है, आरएसएस,
भाजपा के ब्राह्मणो के हरेक दांवपेंच को हमने मात दी है, ब्राह्मण क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ से बहुत डरे हुए है, शंकराचार्य को आगे करके क्षत्रियो का ब्राह्मण संगठन बनाने की अब बात कर रहे है|*
*ब्राह्मण अब प्रतिक्रिया मे लग गए है|*
*ब्राह्मण परशुराम के पाप ब्राह्मणो को याद है|
ब्राह्मणो को अपराध बोध से पीड़ित होकर प्रतिक्रिया दे रहे है| लेकिन क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ का कारवां बहुत तेज़ी से देशभर मे और विदेशो मे भी बढ़ रहा है|*
🎯1अप्रैल2023 को आजाद मैदान मुंबई मे🎯2अप्रैल2023 को दसरा चौक कोल्हापुर मे🎯4अप्रैल2023 को शनिवार बाजार परभणी मे
🎯7अप्रैल2023 को अल्पबचत भवन जलगांव मे
🎯9अप्रैल2023 को संविधान चौक नागपुर मे
खुद जुडे और अपने संपर्क के बेरोजगारो को जुडने की अपील करे इस संदेशकोकरोडोबेरोजगारोतकभेजे
#WamanMeshram
भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा (ओबीसी) वर्ग मोर्चा व बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के संयुक्त रुप से 97वें समात संगर दिन (चवदार तालाब सत्याग्रह) के अवसर पर राज्य स्तरीय बहुजन समाज जन जागृती परिषद
दि.20 मार्च 2023, दोपहर 4 से रात 10 बजे तक
स्थान-रावसाहेब भिलारे
मैदान, काकरतळे, महाड, रायगड, महाराष्ट्र.
उद्घाटक - मा.प्रदिप लोखंडे (अध्यक्ष, कुणबी समाजोन्नती मंडळ, महाड, पोलादपूर)
अध्यक्षता - मा.वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत मुक्ति मोर्चा, नई दिल्ली.
मूलनिवासी समाज (समस्त पिछडी जातियो) के लोग समझते थे कि निचले स्तर पर गॉंवो मे रहने वाले अनपढ लोगो को ही भेदभाव का सामना करना पडता है लेकिन ब्राह्मण एवम तत्सम ऊंची जातियो के लोगो ने तो उच्च शिक्षित लोगो को भी नही छोडा|
क्या पढे लिखे लोगो को जानकारी नही है कि दिमागी कचरा किसके
दिमाग मे है और किसके द्वारा इस छूत की बीमारी को फैलाया गया है?
यदि बीमारी के कारण को जान गये है तो इसको खत्म भी किया जा सकता है| और खत्म करने की जिम्मेदारी उन्ही लोगो की है जिनके साथ यह भेदभाव सदियो से किया जा रहा है|
जिनके साथ यह भेदभाव किया जा रहा है वे बहुसंख्यक समुदाय है|
तथा जो करते है या जो बीमारी के जनक है वे मात्र---3.5% ब्राह्मण है|
बामसेफ आपको कोर्ट मे जवाब देगा, वह भी सबूतो के साथ, ब्राह्मणो मे यदि दम है तो इसको भारत के किसी भी हाईकोर्ट मे या सुप्रीमकोर्ट मे चेलेन्ज करके दिखाये| FIR की खबरे छापकर साधारण लोगो को डरा धमका सकते हो| मा.वामन मेश्राम साहब जो कुछ भी करते है उसका आधार होता है|
क्या ब्राह्मणो को
सुप्रीमकोर्ट ने 08अक्टूबर2013 को दिये EVM के संबंध मे फैसले की जानकारी नही है? उस फैसले मे कहा है कि सिर्फ EVM से फ्री, फेयर एंड ट्रांसपरेन्ट चुनाव नही हो सकता है इसलिए सुप्रीमकोर्ट ने 100% EVM के साथ VVPAT मशीने लगाने का फैसला दिया था| और 24अप्रैल2017 को 100% EVM के साथ VVPAT
मशीन लगाने का केस सुप्रीमकोर्ट मे मा.वामन मेश्राम साहब ने जीता है|
इसीलिए 2019 के लोकसभा चुनाव मे 100% EVM मशीन के साथ VVPAT मशीने लगाई गई जिस पर केन्द्र सरकार को 3567 करोड रुपये खर्च करने पडे|
लेकिन चुनाव आयोग एवम ब्राह्मणो ने मिलकर साजिस करके VVPAT मशीन से निकलने वाली कागज की
*मान्यवर कांशीराम जी पहले ऐसे व्यक्ति थे जिसने शोषित समाज की निष्क्रिय रही राजनितिक चेतना को जागृत किया था| बाबासाहब ने संविधान के माध्यम से शोषित समाज के लिए विकास के लिए बंद दरवाजे खोल दिए थे, लेकिन इस विकास रूपी दरवाजे के पार
पहुचाने का कार्य मान्यवर ‘कांशीराम’ जी ने किया था| बाबासाहब ने मूलनिवासीयो को मनोबल प्राप्त करने का आह्वान किया, कांशीराम जी ने मूलनिवासी समाज को ‘मनोबल’ प्राप्त करने के लिए मजबूर किया| कांशीराम जी उन महान पुरषो मे से है जिन्होने व्यक्तिगत ‘स्वार्थ’ की जगह समाज के लिए कार्य किया,
अपनी माँ को लिखी चिठ्ठी मे ‘मान्यवर कांशीराम’ जी ने ‘शोषित समाज’ को ही अपना परिवार बताया|*
*ब्राह्मणो के द्वारा साम, दाम, दण्ड, भेद की कूटनीतियो के माध्यम से समाप्त किये गये मूलनिवासी महापुरुषो के आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए जिंदगी लगाने वाले युगपुरुष #BAMCEF के संस्थापक
When are we to get into the right path of devotion to god? When I ask this, the Brahmins dub us as atheists. Believing these Brahmins and their hirelings, the ignorant people raise the cry against us that god is in danger, religion is in danger! Is behaving
in this barbarous way, theism or atheism? Whatever it be, we will not be cowed down by their hindering activities.
Whatever we feel right, we will boldly say. We say Hindu religion and gods are dreadful diseases. Unless they are effaced out of existence our people cannot and
country would not prosper. We say what we feel.
It is for you to think and act. We don’t compel you to believe what all we
say as the Brahmins do. They say that if anyone believes god he will go to
heaven. If anyone does not believe he will go to hell.