आज ही के दिन 2003 में #कश्मीर के #बांदीपोरा में रात के करीबन 10 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन लांच किया गया - जब हमारे जवान उस गांव में उस जगह पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी ताकि वे अंधेरे का लाभ लेकर वहां से भाग जाए परंतु भारतीय सेना के सिपाही
बलराम ध्रुव सर ने कड़ी टक्कर देते हुए उन पर फायरिंग खोल कर रखा और एक आतंकवादी को उसी समय ढेर कर दिया! 🔥💪🏻🇮🇳🪖
दूसरे दो आतंकवादी वापस उसी घर में छुप गए और फायरिंग करते रहे, यहां पर सिपाही बलराम सर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे उसके बावजूद वे अपनी अंतिम सांस तक फायरिंग करते रहे
अंत में बाकी के दोनों आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया परंतु इस ऑपरेशन में भारत माता ने अपना बहादुर बेटा खो दिया! 😭💔😭
सिपाही बलराम ध्रुव सर को 26 जनवरी 2004 को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था! 🎖️🔥
भारत माता के वीर बेटे को
उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए कोटि कोटि वंदन करता हूं! 🙏🏻🇮🇳🙏🏻