ARAMCO TO BUILD $10 BILLION REFINERY & PETROCHEMICAL COMPLEX IN CHINA
सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको (ARAMCO) चीन मे $10 billion के लागत से एक रिफइनरी तथा पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री लगाने जा रही है।यह रिफाइनरी और कम्पलेक्स 2026 तक बन कर तैयार हो जाये गा।
इस रिफाइनरी को सऊदी आरामको 2.0 लाख बैरल क्रूड प्रति दिन आपूर्ति करे गा जिस के सफ़ाई के बाद इंधन गाडी, हवाई जहाज तथा सामान ढोने के जहाज मे काम आये गा।इस पेट्रोकेमिकल कम्पलेक्स को सऊदी अरब गैस भी आपूर्ति करे गा।
सऊदी अरब चीन के तेल कंपनी Sinopec के साथ साझा मे चीन मे एक $15 billion का रिफाईनरी तथा पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री पहले से लगा रहा है जो 2025 मे बन कर तैयार हो जाये गा।इस रिफ़ाइनरी को आरामको 3.2 लाख बैरल कच्चा तेल प्रति दिन आपूर्ति करे गा।
*2010 से चीन सऊदी अरब का सब से बडा Trade partner हो गया है और चीन अपन जरूरत का आधा से ज्यादा तेल मीडिल इस्ट से ख़रीदता है।
*2020 मे सऊदी अरब ने चीन को $176 billion का कच्चा तेल आपूर्ति किया है। 2022 मे सऊदी अरब ने चीन को सब से अधिक तेल बेचा मगर 2023 मे रूस ने चीन
को सब से ज्यादा तेल बेचा है। #नोट: चीन अपने तेल और गैस की आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए "सऊदी अरब-ईरान" की दोस्ती 12 मार्च 2023 को कराया है।कहा जा रहा है कि Beijing मे पॉच दिन तक सऊदी अरब-चीन-ईरान मे गुप्त वार्ता के बाद दोनो पक्ष राजदूत बहाल कर दोस्ती आगे बढ़ाने पर तैयार हुऐ।
चीन की मध्यस्था ने यूरोप और अमेरिकन अचंभे मे डाल दिया। 2003 Gulf War के बाद पहली बार अमेरिका को सऊदी अरब के खोने का एहसास हुआ।
Don't worry be happy, "Change is coming that has not happened in 100 years".
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
😜 एक नव नियुक्त मैनेजर को पुराने मैनेजर ने जाते जाते तीन बन्द लिफाफे दिये, जिन पर क्रमशः १ २ ३ की गिनती लिखी थी और कहा कि जब कभी भी तुम्हें इस कार्यालय में कोई बड़ी समस्या आ जाए तो ये १ नंबर का लिफाफा खोलना
और जब कभी दूसरी बड़ी समस्या आ जाए तो ये २ नंबर का लिफाफा खोलना
और
जब कभी तुम्हें तीसरी बड़ी समस्या आ जाए तो ये ३ नंबर का लिफाफा खोलना
🙄
नव नियुक्त मैनेजर ने खुश होकर हामी भरी और तीनों लिफाफों को संभाल कर रख लिया।
काफी समय के बाद हेड अॉफिस ने बिजनेस नहीं बढ़ने पर काफी कड़ा पत्र लिखा।
मैनेजर साहब को कुछ सूझा नहीं कि मैनेजमेंट को क्या जवाब दें।
तभी उन्हें याद आया और उन्होंने लिफाफा नंबर १ खोला
अंदर जो लेटर निकला उस पर लिखा था...
😉
अपना सारा दोष पुराने मैनेजर के माथे डाल दो कि उसने कुछ किया नहीं अतः वह सब नये सिरे से ठीक कर रहा है!
😉
मैनेजर साहब ने वैसा ही किया और समस्या टल गई ।
😉
गौतम अडानी, अब 'अवाम ये बात जानती है कि राहुल गांधी के ख़िलाफ़ 2012-2023 तक जो कुछ हो रहा है उसमें आप और आप जैसे उद्योगपतियों की साज़िश है..
1. गौतम अडानी, राहुल गांधी की सदस्यता जाना और उन्हें घर खाली करने का नोटिस मिलने के पीछे भी आप जैसे उद्योगपतियों की ही
साज़िश है जो LIC, SBI, EPFO वग़ैरह को लूट रहे है..वैसे सबकुछ क़ानूनी तौर से हुआ है..
2. गौतम अडानी, राहुल गांधी ने साफ़ लफ़्ज़ों में बोला है कि वो आपकी लूट के ख़िलाफ़ जद्द ओ जहद कर रहे है..इस वक़्त मोदी आपका मुखौटा ज़्यादा और PM कम है..
3. गौतम अडानी, आज आपका मित्र नरेंद्र मोदी PM है तो राहुल गांधी के घर को खाली करवाया जा रहा है..कल जब मोदी Pm नही होगा तब आप क्या करेंगे?
तो किस्सा 1919 का है दोस्तों। आप जानते है, इस समय महावीर सावरकर ने जबरदस्त माफी क्रांति की थी। एक के बाद एक, दनादन टॉमहॉकमाफी मिसाइल छोड़ रहे थे।
अंग्रेजो का मनोबल टूट गया था। विक्टोरिया माता, चरणों मे गिरते माफीबमों से सहम चुकी थी।
ऐसे मौके का फायदा उठाकर, एक साधारण अपढ़ नेता, जिन्होने लंदन से बार एट लॉ, बैरिस्टरी और एटोर्नी नही की थी, और जो बाम्बे और लन्दन बार क्लब के मेम्बर भी नही थे, उन्होने असहयोग आंदोलन छेड़ दिया।
बड़े बड़े जब पेंशन के ख्वाब देख रहे थे ..
बच्चा बच्चा उस आंदोलन मे कूद पड़ा। एक बच्चा बनारस मे भी पकड़ा गया। जोर जोर से नारे लगा रहा था। पुलिस पकड़ ले गई। कोर्ट मे पेश किया गया।
- जज ने पूछा- तेरा नाम बता
- आजाद ...
- बाप का नाम ??
- स्वतंत्र ..
- पता ??
- जेलखाना !!
स्वागत,नमस्कार,ढेर सारा प्यार
और भक्तो को टुईं !!!
पिछला पेज उड़ गया। नश्वर फेसबुक जीवन मे, इस पेज के उडने तक ठिकाना यहीं है। अगर आपको मेरी तरफ से पेज इन्वाइट गया है, तो इसका मतलब आप दिल के करीब हैं, खास है, खासुलखास है,हमदर्द है।
यह भी संभव है कि आपके सरदर्द है। तो ठीके है,
एक्सेप्ट द रियलिटी ..
पेज का नाम पुनः वही पुराना रख सकता था, या कोई रिबोर्न मार्का नाम भी चलता। पर स्वतंत्र इसलिए कि, अकेले नही लिखूंगा। कुछ और भी साथी होंगे, उन्हे भी एक्सेस दूंगा।
दायरा और भी बढाना चाहूंगा। ये काम सबके साथ तो होगा नही। तो इनबॉक्स विधी अपनाई जाएगी।
आप भी अपना लिखा इनबॉक्स कर दें। दूसरो का लिखा, चुराया मुराया भी इन्बॉक्स कर दें।
खूब विलंब और 99 प्रतिशत इग्नोर की गांरटी के साथ 1 प्रतिशत पब्लिश करने का जिम्मा लेता हूं। शर्त यही, कि जो भी आप स्वतंत्र पर डलवाना चाहें, लार्जर इन्ट्रेस्ट की बात हो, सेंसफुल हो।
अगर राहुल वही है, जो मैं समझता हूँ कि वो हैं.., तो अब वो जेल जाएंगे। न जमानत, न अपील, न दलील।
सजा इस देश के कानून ने मुकर्रर कर दी, तो अपील किस बात की??
200 से ज्यादा सांसद, जिनपर लूट, अपहरण, हत्या, फिरौती, हेट स्पीच, वित्तीय अपराध के मुकदमे चल रहे हैं, वे शान से लाल बत्तियों में खुले घूम रहे हैं। व्यवस्था उन्हे सलाम करती है, गलबहियां करती है, इनामो इकराम देती है। जो मुंह खोले उसे जेल भेजती हैं।
पुलिस और कानून पालक ऐजेंसियां जो राजा के गुमाश्तों मे तब्दील हो चुकी है। कार्यपालिका, न्यायपालिका, व्यवस्थापिका मे स्वार्थी, निर्लज्ज और कायरो की धुसपैठ हो गई है, इसे राहुल शब्दो मे बयान कितना करें।