सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर गहन वर्कआउट हो रहा है…..
जो मर्जी हो करो,,हाँ और हो सके तो #हकीम-खां-सूर का भी नाम मिटा देना, वही हाकिम जो हल्दी घाटी का हीरो था।
महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है।18 जून,1576 की… twitter.com/i/web/status/1…
#शिवाजी के तोपख़ाने का प्रमुख एक मुसलमान था।नाम इब्राहिम ख़ान।
ये भी मिटाना मत भूलना।
कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि बड़ी सावधानी से उन्होंने रास्ते में आए मंदिर को… twitter.com/i/web/status/1…
कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था?
केरल के त्रावणकोर इलाके खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को यह इजाज़त दी थी।अजीब लग सकता है,पर केरल… twitter.com/i/web/status/1…
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Blessing your timeline with this thread👇🏻
70 saal-70 saal waale to jarur padhein.
BIRTH OF A NATION IN 1947 .
INDIA (INDEPENDENT NATION DECLARED IN AUGUST)
Just after independence,expeditious efforts were made to make our country stand on its own feet. Some stellar examples of the solid foundation laid down by visionary leaders-
1)The constitution of our country was debated, drafted, and promulgated on 26th November 1949.
3)Construction of Bhakhara Nangal was started in 1948 and completed in 1964.The irrigation provided by this dam was the backbone of the green revolution which made our country to have surplus food grains.
FCI was established on 10th January 1964.
गंगा विलास क्रूज तो बहाना है…
दरअसल अडानी का माल गंगा के रास्ते पूर्वोत्तर एशिया तक पुहचाना है।॥
जी हाँ,
पढ़िए ये थ्रेड……….👇🏻
जी हां यह बिलकुल सच है आप खुद ही सोचकर देखिए बहु प्रचारित गंगा विलास क्रूज की यात्रा 51 दिन की है,गंगा विलास क्रूज के एक सुइट की कीमत 38 लाख रुपये है इससे तो कही सस्ते में और इस छोटे से क्रूज से कही ज्यादा बड़े फाइव स्टार लग्जरी क्रूज में पूरा वर्ल्ड टूर किया जा सकता है......
साफ़ दिख रहा है कि गंगा विलास क्रूज विफल होने वाला है तो फिर इसे चलाने का क्या उद्देश्य है?
दरअसल हल्दिया पोर्ट से बनारस तक गंगा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग-1 घोषित किया गया है।इस जल मार्ग परियोजना का असली उद्देश्य गंगा में 300-2,000 टन के बड़े जहाजों के आवागमन सुनिश्चित करवाना है।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी के परिवार को एक्साइज विभाग का नोटिस।
इस महत्वपूर्ण *Thread* 👇🏻के माध्यम से हम समझेंगे कि स्मृति ईरानी के परिवार ने कैसे इस लाइसेन्स फ़्रॉड को अंजाम दिया।
----------------------------------------
गोवा के आसागाव गाँव के मोटा वाड्डो नामक स्थान पर 1200 वर्गमीटर में फैले “हिली सोल्स कैफे एंड बार” जो केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार द्वारा चलाया जा रहा है, को कथित रूप से गैर कानूनी तरीके से शराब बेचने का लाइसेंस लेने के मामले में सोमवार को स्पष्टीकरण का नोटिस दिया गया।
Excise कमिश्नर ने शिकायतकर्ता एडवोकेट राड्रिग्ज़(इस लाइसेंस फ्राड को उजागर करने वाले activist)से 29 जुलाई को सुनवाई हेतु उपस्थित रहने के लिए कहा है
उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराकर,स्मृति ईरानी के परिवार द्वारा स्थानीय पंचायत के मिलीभगत से किए फ्राड की गहन जाँच करवाने की माँग की।
*सोनिया गांधी जी के साहस को आज हर एक जन सलाम करता है 🙏*
ED दफ़्तर ने कांग्रेस सदर श्रीमती सोनिया गांधी को अपने दफ़्तर “पूछ- ताछ” के लिए तलब किया था। विषय था “हेराल्ड” और “यंग इंडिया” के बीच आर्थिक लेनदेन।
** Thread **👇🏻👇🏻
सोनिया जी कल तय समय पर ED के दफ़्तर पहुँची जहां वे दो घंटे तक रहीं।।
जयराम रमेश के वक्तव्य के अनुसार सोनिया गांधी जी ने कहा-आप सवाल पूछिए, मैं रात नौ बजे तक यहाँ बैठ सकती हूँ ।आप चाहें तो कल भी बुला लें।ED कहती है - नही मैडम!कल आने की ज़रूरत नही,अब हमारे पास कोई सवाल नही।
पूरा देश कल सड़क पर रहा।हर सूबे के मुख्यालय पर कांग्रेस इन सवालों के साथ खड़ी थी:-
क्यों अपमानित किया जा रहा है,एक महिला को,जो बीमार हैं?
बार बार गांधी परिवार को क्यों अपमानित किया का रहा है?
सोनिया गांधी एक “परम्परा” की वाहक है।गांधी,नेहरु,पटेल,मौलाना आज़ाद की परम्परा।
पूर्व CAG विनोद राय की ‘माफ़ी’ अहम् है।
भारत को एक षणयंत्र के तहत इस स्थिति में लाने के सबसे बड़े जिम्मेदार हैँ CAG विनोद राय, अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव,अजीत डोभाल ,Ex- IAS की पूरी लॉबी वाली NGO संस्था और अम्बानी-अडानी।
*Thread*-
लेकिन बिल्ली के गले में घंटी विनोद राय ने बांधी थी..
विनोद राय CAG से रिटायर होने वाले थे, उन्होंने पोस्ट रिटायरमेंट पैकेज डील के तहत कांग्रेस सरकार पर झूठे घोटाले के आरोप लगाए।2G,कोयला आवंटन में 10 लाख करोड़ के घोटाले की बात कही।अलग -2 चैनलों पे जा कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया।
ये बंदा इतने बड़े पद पे था की देश ने मान लिया की सरकार भ्रष्टाचारी है। इसने PM मनमोहन सिंह तक पर इल्जाम लगाया कि उनका नाम दबाव बनाकर घोटालों से निकलवाया गया।
इस आदमी को बस अपनी किताब ‘Not Just an Accountant:The Diary of the Nation's Conscience Keeper’ के लिए कंट्रोवर्सी करनी थी।
@RahulGandhi के खिलाफ सबसे बड़ी आलोचना यह है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रक्षेपवक्र में 'कुछ नहीं' किया है।
@RagaTimes ने एक थ्रेड के माध्यम से इसे दूर करने की कोशिश की है।
ये उस थ्रेड का हिंदी वर्ज़न है 👇🏻
यह मिथक भाजपा से ज्यादा आम आदमी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जाता है।
कुछ उदाहरण-
1) उन्होंने 2007 में भारत के सभी ग्रामीण जिलों में नरेगा को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।जो कि पहले केवल भारत के 200 सबसे पिछड़े जिलों में लागू थी।