Shocking reveal of unfair tactics to confuse voters and rig the elections by bringing up dummy candidates impersonating prime candidates.
And to no one’s surprise, EC was just being a mere spectator.
Here’s the Proof: A Thread👇
-NCP (SP) ‘s Mr. Bhagare is fondly known as Sir in his area.
THEY got a man with same SURNAME, gave him Trumpet symbol, similar to NCPs and added the "SIR" suffix.
Results here👇
Mar 14 • 13 tweets • 6 min read
The list published today by ECI is incomplete without assesing the tally of benefits those industrialists received from the govt before or after the donation.
Giving industrialists free hand to plunder India in return for donations is horrific 😯
A thread compiled by CA Himank Singla on #ElectoralBondsCase 👇
1) Wonder Cement Limited 2) Future Gaming & Hotel Services Private Limited
And to your surprise,this is their office 👇
Aug 1, 2023 • 7 tweets • 3 min read
हरियाणा के मेवात में हिंसा की क्रोनोलॉजी समझिए:
मेवात हमेशा से शांत इलाक़ा रहा है।पर बीते 9-10 सालो से गौरक्षा के नाम पर वहाँ हिंसा होती रही है,जिसके ज़्यादातर शिकार अल्पसंख्यक रहे हैं।हरियाणा में भी “खुले” में नमाज पढ़ने और भी तमाम मुद्दों पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश… twitter.com/i/web/status/1…
यहाँ ये बात नोट करें कि उनमें से ख़ुद पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक़ एक आरोपी मोनू मानेसर है, बजरंग दल का है- और ख़ुद पुलिस मुताबिक़ हत्यारोपी है माने गुंडा है।तब से पुलिस के मुताबिक़ फ़रार है पर फ़ेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो जारी करता रहता है।
बोर्ड से मालिनी की ताजा रस्साकस्सी की वजह बनी वो सरकारी घोषणा जो कहती है-“सेंगल” को माउंटबेटन ने नेहरू को सत्ता स्थानांतरण के प्रतीक के तौर पर दिलवाया था।
द हिन्दू के ही पत्रकार ने तथ्यो के साथ इस क्लेम को “बोगस” साबित कर दिया
++
हिन्दू के पुराने चेयरमैन @nramind ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके 29 अगस्त 1947 के हिन्दू का वो एडिशन सबके सामने रख दिया जिसमे नेहरू को सेंगल सौंपते समय की ख़बर प्रकाशित थी।
पूरी खबर मे कहीं भी माउंटबेटेन वाली कहानी का जिक्र नही था,न ही माउंटबेटन या राजागोपालाचारी का कोई बयान।
Jun 5, 2023 • 4 tweets • 1 min read
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के 5 बातें जो निकल कर आ रही है-
1)राहुल की समावेशी सोच लोगो के दिमाग़ मे जगह बना चुकी है।हो चुका है..पिछले कुछ वक़्त में राहुल ने जिन यूनिवर्सिटी में बातचीत की है उन यूनिवर्सिटी की आवाज़ कहाँ तक जाती है और कितना असर छोड़ती है ये हम सोच भी नही सकते..
+
2)राहुल ने कांग्रेस की आर्थिक नीतियों को जिस नज़रिए से "ग्लोबल इंटीग्रेशन" के सामने रखा है, वो हमारे देश के 90% उद्योगपतियों को क़ुबूल है..क्योंकि मौजूदा सरकार में ‘हम दो-हमारे दो’ के अलावा बाक़ी उद्योगपतियों की हालत ख़राब है..
Mar 23, 2023 • 10 tweets • 4 min read
Blessing your timeline with this thread👇🏻
70 saal-70 saal waale to jarur padhein.
BIRTH OF A NATION IN 1947 .
INDIA (INDEPENDENT NATION DECLARED IN AUGUST)
Just after independence,expeditious efforts were made to make our country stand on its own feet. Some stellar examples of the solid foundation laid down by visionary leaders-
1)The constitution of our country was debated, drafted, and promulgated on 26th November 1949.
गंगा विलास क्रूज तो बहाना है…
दरअसल अडानी का माल गंगा के रास्ते पूर्वोत्तर एशिया तक पुहचाना है।॥
जी हाँ,
पढ़िए ये थ्रेड……….👇🏻
जी हां यह बिलकुल सच है आप खुद ही सोचकर देखिए बहु प्रचारित गंगा विलास क्रूज की यात्रा 51 दिन की है,गंगा विलास क्रूज के एक सुइट की कीमत 38 लाख रुपये है इससे तो कही सस्ते में और इस छोटे से क्रूज से कही ज्यादा बड़े फाइव स्टार लग्जरी क्रूज में पूरा वर्ल्ड टूर किया जा सकता है......
Jul 23, 2022 • 7 tweets • 4 min read
केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी के परिवार को एक्साइज विभाग का नोटिस।
इस महत्वपूर्ण *Thread* 👇🏻के माध्यम से हम समझेंगे कि स्मृति ईरानी के परिवार ने कैसे इस लाइसेन्स फ़्रॉड को अंजाम दिया।
----------------------------------------
गोवा के आसागाव गाँव के मोटा वाड्डो नामक स्थान पर 1200 वर्गमीटर में फैले “हिली सोल्स कैफे एंड बार” जो केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार द्वारा चलाया जा रहा है, को कथित रूप से गैर कानूनी तरीके से शराब बेचने का लाइसेंस लेने के मामले में सोमवार को स्पष्टीकरण का नोटिस दिया गया।
Jul 22, 2022 • 11 tweets • 3 min read
*सोनिया गांधी जी के साहस को आज हर एक जन सलाम करता है 🙏*
ED दफ़्तर ने कांग्रेस सदर श्रीमती सोनिया गांधी को अपने दफ़्तर “पूछ- ताछ” के लिए तलब किया था। विषय था “हेराल्ड” और “यंग इंडिया” के बीच आर्थिक लेनदेन।
** Thread **👇🏻👇🏻
सोनिया जी कल तय समय पर ED के दफ़्तर पहुँची जहां वे दो घंटे तक रहीं।।
जयराम रमेश के वक्तव्य के अनुसार सोनिया गांधी जी ने कहा-आप सवाल पूछिए, मैं रात नौ बजे तक यहाँ बैठ सकती हूँ ।आप चाहें तो कल भी बुला लें।ED कहती है - नही मैडम!कल आने की ज़रूरत नही,अब हमारे पास कोई सवाल नही।
Jul 7, 2022 • 8 tweets • 3 min read
पूर्व CAG विनोद राय की ‘माफ़ी’ अहम् है।
भारत को एक षणयंत्र के तहत इस स्थिति में लाने के सबसे बड़े जिम्मेदार हैँ CAG विनोद राय, अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव,अजीत डोभाल ,Ex- IAS की पूरी लॉबी वाली NGO संस्था और अम्बानी-अडानी।
*Thread*-
लेकिन बिल्ली के गले में घंटी विनोद राय ने बांधी थी..
विनोद राय CAG से रिटायर होने वाले थे, उन्होंने पोस्ट रिटायरमेंट पैकेज डील के तहत कांग्रेस सरकार पर झूठे घोटाले के आरोप लगाए।2G,कोयला आवंटन में 10 लाख करोड़ के घोटाले की बात कही।अलग -2 चैनलों पे जा कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया।
Feb 23, 2022 • 34 tweets • 15 min read
@RahulGandhi के खिलाफ सबसे बड़ी आलोचना यह है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रक्षेपवक्र में 'कुछ नहीं' किया है।
@RagaTimes ने एक थ्रेड के माध्यम से इसे दूर करने की कोशिश की है।
ये उस थ्रेड का हिंदी वर्ज़न है 👇🏻
यह मिथक भाजपा से ज्यादा आम आदमी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जाता है।