#इस्लामिक_आतंकवाद का डरावना रूप
दोपहर का 3 बज रहा होगा,, प्रयागराज पश्चिम में एक 24 साल का नौजवान खून से लथपथ सड़क पर भाग रहा था शरीर में 8 से 10 गोलियां लगी थी वो अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहा था, उसके पीछे पीछे 4 गाड़ियों से 20 लोग लगातार फायरिंग करते हुऐ उसे
👇
दौड़ा रहे थे आख़िर इतनी गोलियां लगने के बाद वो कहां तक भाग पाता, करीब 5 किलोमीटर तक भागने के बाद वो गिर पड़ा,, उसे मरा हुआ समझ कर असरफ और उसके 20 गुंडे वहां से निकल जाते हैं,, करीब आधे घंटे बाद जब अतीक को पता चला की उस नौजवान की सांसे अभी कल रही हैं और उसके समर्थक उसे टेंपो
👇
में लाद कर अस्पताल ले जा रहे हैं तो अतीक ने असरफ को कहा जिसे तुम मरा हुआ समझ कर छोड़ आए हो वो अभी ज़िंदा है, ये सुन कर असरफ फिर अपने गुर्गों के साथ अस्पताल के बीच में ही टेंपो रोक कर सैकड़ों गोलियां उसके शरीर में उतार देते हैं,, दिन दहाड़े जिसकी हत्या हो जाती है वो कोई आम आदमी
👇
नही था वो विधायक राजू पाल था जिसको बडी बेरहमी से मार डाला गया था, जिसकी शादी हुए महज 9 दिन ही हुए थे अभी तो उसकी बीबी के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी थी उसका सुहाग को अतीक अहमद ने सरे बाजार उजाड़ दिया था ..
जिस नरपीचास ने 44 सालों के अपने आपराधिक इतिहास में सैकड़ों हत्या करवाई
👇
हों उसके मारे जाने पर प्रदेश के कुछ नेता छाती पीट रहे हैं..
हर गुंडे का अंत होता है लेकीन जिस तरह से इसका अंत हुआ है..
मेरी नजर में वो हत्या नही बल्कि कुछ नौजवानों ने एक राक्षस का वध किया है,, और धरती से एक अत्याचारी को भार मुक्त किया है,
मैं उसकी हत्या को सही नही कह सकता तो
👇
उसके वध को गलत भी नही कह सकता,
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
"खुशियों के रंग.....
यार मोहन.....अगर बुरा ना मानो तो एक बात कहूं.... डयूटी पर तैनात सहकर्मी सिक्योरिटी गार्ड राजीव सिक्योरिटी गार्ड मोहन से बोला ....
हां बोल ना ....मोहन ने कहा..
देख यार हम दोनों गार्ड की नौकरी करते है साथी है भाइयों जैसा प्यार है हमारे बीच .....
👇
तू दूसरी शादी क्यो नहीं कर लेता आराध्या अभी छोटी सी बच्ची है उसका तो सोच ....यार उसे भी एक मां मिल जाएगी और तुझे जीवन साथी ....ये जिंदगी का सफर अकेले नहीं कटता मेरे दोस्त
राजीव..... सच कहूं बहुत कमी खलती है कविता की .....
आज भी लगता है जब घर वापसी जाता हूं वो कहीं से आ जाए
👇
बस.....कह कर सुबक पडा.....
ऐ.....चुप ना ....जो चला गया उसे तो लौटकर लाना नामुमकिन है मगर जीवन में आगे की ओर बढ मेरे दोस्त....
राजीव.... डरता हूं आगे बढने से ....कहीं आरु की जिंदगी..
यार सौतेली मां ....कहीं मेरे जीवन के सुखद करने के चलते उसकी पूरी जिंदगी ना बरबाद होकर रह जाए...
👇
अपराधियों को अगर उत्तर प्रदेश में सुरक्षित रहना है तो या तो वह जेल में रहें
और
अगर बाहर रहना है तो- 1. हाईवे पर चार पहिया गाड़ी से न चलें। 2. जंगल में दो पहिया वाहन से न चलें। 3. सड़क पर पैदल न चलें। 4. अपराधी बेटे को शेर न कहें। 5. मीडिया को इंटरव्यू न दें।
👇 twitter.com/i/web/status/1…
6. मेडिकल कराने से परहेज़ करें।
एक रहे भस्मासुर। उन्ने भोलेनाथ की तपस्या की। भोलेनाथ प्रसन्न हुए तो उन्ने वरदान मांगा कि जिसके सर पर हाथ रख दूँ वो भस्म हो जाए। अब भोलेनाथ ठहरे भोले, तो उन्ने भी तथास्तु बोल दिया।
अब भस्मासुर को क्या पता था कि जिसे वो वरदान समझ रहा है वही
👇
उसकी मृत्यु का कारण बन जाएगा। लीलाधर ने लीला में ऐसा फंसाया कि नाचते नाचते अपने ही सिर पर हाथ रख दिया और भस्म हो गया।
अतीक भी भस्मासुर की तरह मीडिया को वरदान समझ रहा था। उसे लगता था कि मीडिया उसके आस पास रहेगी तो उसकी गाड़ी नही पलटेगी। मीडिया का खूब मनोरंजन कर रहा था वो लेकिन
👇
आज लाला कन्हैया के आँखन मे काजल लगाने को दिन है !
नन्द बाबा की बहन सुनन्दा देवी जो कन्हैया की बुआ लगती है चटकती मटकती आयी और यशोदा जी से बोली की..
सुनन्दा जी -भाभी जी लाला को काजल लगावे का हक हमारो है।
श्री यशोदा जी -हाँ बीबी जी लगाओ आप ही लगाओ।
सुनन्दा जी -ऐसे नही लगाऊँगी
👇
मेरो को भी नेग चाहिये।
यशोदा जी -- हाँ बीबी जी आपको भी नेग मिलेगो।
सुनंदा जी -- देखो भाभी जब लाला के नाल छेदन के समय नाल काटने वारी दासी नेग के लिये मचल गई की....
व्रजरानी बहुत दिन बाद लाला हुआ है नेग सोच समझकर देना तो आपने अपने गले का नौलखा हार उतार कर उसे पहना दी ...
👇
वाते कमती मुझे मत करियो नही तो ननद भाभी दोनन की झगड़ा बन जायेगी और हमेशा के लिये ननद भौजाई की शिकायत बनी रहेगी।
यशोदा जी --नही नही बीबी जी वाते बढ़ चढ़के मिलेगो।
फिर सुनन्दा बुआ ने लाला श्यामसुन्दर को काजल लगाई और सोच रही है की देखे भाभी क्या देती है...
ज्योंही सुनन्दा बुआ ने
👇
#ऑस्कर_वाली_परफॉर्मेंस@rihanna@Malala
मलाला:"हाईईई रिहाना कैसी है रे तू?तेरे को क्यों बुलाया इधर?"🧐
रिहाना:"अरे मैं तो गाते गाते नाचती एक्टिंग करती हूं,दो चार पिच्चर भी करी है मैंने,तू बता तू क्या कर रही इधर?
इधर फार्मर प्रोटेस्ट नहीं है इंडिया की तरह,एक्टर लोग को बुलाया है
👇
समझी क्या?😎
मलाला: "चल हट क्यूटी कलूटी,तू भूल रही है,पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदाकारा है मैं,मेरी एक्टिंग इतनी रियल थी कि मेरे को नोबल भी मिल गया,वैसे मेरे को और ग्रेटा @GretaThunberg को फिर इंडिया का विरोध करने का पैसा आ गया है,2024 के आस पास अपन लोग फुल इंटरनेशनल विरोध करेंगे
👇
मोदी और हिंदुत्ववादी सरकार का.."
रिहाना:"मैंने बोला है,सोरोस @georgesoros अंकल को,मेरा पैसा बढ़ा दे इस बार,खालिस्तान वाले एजेंडे पर बोलूंगी मैं,मिया @miakhalifaभी साथ देगी मेरा फुल टू,यू नो हाउ मच पंजाबी मेन लव मी?दिलजीत @diljitdosanjh याद है? पागल लड़का,क्यूट है बहुत एंड ही
👇
#जाने_कहां_गए_वो_दिन😪
क्या आप भी बचपन मे नाना-नानी,मामा-मामी, दादा-दादी या चाचा-चाची के परिवार के साथ गर्मियों की छूटियो में छत पर पानी छिड़कर खाट पर या छत पर दरी-बिस्तर बिछा कर सोये हो,
तब घर में बिजली केवल पीले से चमकने वाले 0,40,60 और 100 वॉट के पीतल की टोपी वाले फिलामेंट
👇
बल्ब के लिए होती थी। पंखे अमीरों के घर में ही होते थे
बहुत ही यादगार दिन थे वे कभी न भूलने वाले
तब सभी के छत लगभग एक ऊँचाई के थें।
एक नियम होता था।
पहले बालटी मे पानी भरकर दो तल्ले पर छत पर पानी का छिड़काव।💦
नीचे से बिस्तर छत पर पहुँचाना ।
उसे बिछाना ताकि बिस्तर ठंडा हो जाए।
👇
खाने के बाद, पानी की छोटी सुराही और गिलास भी छत पर ले जाना। कभी कभी रेडियो पर आकाशवाणी पर हवा-महल का प्रोग्राम सुनते थे या पुराने गीत माला के पुराने गाने।
लेट कर आसमान देखना, तारे गिनना, उनके झुंड के आकार बनाना,छत पर लेटे लेटे ही हमने सप्तऋषि मंडल ,ध्रुव तारा और असंख्य तारों
👇