बैरागी पंडित काशी वाले🕉️ 🇮🇳 Profile picture
सुलगता हुआ तीर हूँ मै,मुझे और ना भड़काओ 💥 मैं योगीजी का भक्त हूँ,❌Don'T DM Please फॉलोबैक सबको मिलेगा👉फॉलोबैक लेकर अनफॉलो करने वाले को मैं ब्लॉक कर देता हूँ😡
May 17, 2023 10 tweets 3 min read
काफिरिस्तान के काफिर...
काफिरिस्तान का नाम सुने हैं ?? पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर एक छोटा सा इलाका है यह। बड़ा ही महत्वपूर्ण क्षेत्र ! जानते हैं क्यों ?? क्योंकि आज से सवा सौ वर्ष पूर्व तक वहाँ विश्व की सबसे प्राचीन परंपरा को मानने वाले लोग बसते थे।
रुकिए !
👇 ImageImage हिन्दू ही थे वे, पर हमसे थोड़े अलग थे। विशुद्ध वैदिक परम्पराओं को मानने वाले हिन्दू... सूर्य, इंद्र, वरुण आदि प्राकृतिक शक्तियों को पूजने वाले वैदिक हिन्दू...
वैदिक काल से अब तक हमारी परम्पराओं में असँख्य परिवर्तन हुए हैं। हमने समय के अनुसार असँख्य बार स्वयं में
👇
May 17, 2023 4 tweets 1 min read
महात्मा गांधी पर निबंध
महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ था। बन्दर पेड़ों पर रहते हैं। पेड़ों पर फल भी लगते हैं।फल मीठे भी होते हैं और खट्टे भी। परीक्षाफल सबसे खतरनाक फल है।
खतरनाक तो बालाकोट की स्ट्राइक भी थी।बाला कोट दो शब्दों से बना है बाला, जो महिलाएं कान में पहनती हैं
👇 Image और कोट, कोट कई प्रकार के होते हैं लोंगकोट,शार्टकोट, ओवरकोट,और पेटीकोट।
पेटीकोट ऐसा कोट है जिसे छुपा कर पहना जाता है। मुझे छुपन छुपाई खेलना अच्छा लगता है । अच्छे तो सभी खेल होते हैं। खेलने से पसीना आता है। पसीना गर्मी में आता है।गर्मी भैंस को ज्यादा लगती है। भैंस अक्ल से ज्यादा
👇
May 10, 2023 28 tweets 7 min read
एक कहानी ऐसी भी..!!

गाँव में कॉलेज नही था इस कारण पढ़ने के लिए मै शहर आया था।यह किसी रिश्तेदार का एक कमरे का मकान था।
बिना किराए का था।
आस-पास सब गरीब लोगो के घर थे।
और में अकेला था सब काम मुझे खुद ही करने पड़ते थे।खाना-बनाना,कपड़े धोना, घर की साफ़-सफाई करना।
कुछ दिन बाद एक
👇 Image गरीब लडकी अपने छोटे भाई के साथ मेरे घर पर आई।
आते ही सवाल किया:-" तुम मेरे भाई को ट्यूशन करा सकते हो क्या ?"
मेंने कुछ देर सोचा फिर कहा "नही"
उसने कहा "क्यूँ?
मेने कहा "टाइम नही है।मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब होगी।"
उसने कहा "बदले में मैं तुम्हारा खाना बना दूँगी।"
शायद उसे पता था की
👇
Apr 28, 2023 9 tweets 3 min read
आज अपराजेय योद्धा #पेशवा_बाजीराव की जयंती है ..!
आश्चर्य होता है कि इतने बड़े योद्धा के बारे में हम कितना कम जानते हैं। अतिशयोक्ति लगेगी, पर पिछले दो हजार वर्षों में भगवा भारत का सबसे बड़ा नक्शा उसी योद्धा ने बनाया था। ईसा के बाद हिन्दुओं का सबसे बड़ा साम्राज्य
👇 Image उसी के समय खड़ा हुआ।
पेशवा बाजीराव अपने जीवन में कुल 43 युद्ध लड़ते हैं और उनमें 43 जीतते हैं। शत प्रतिशत जीत! दस से अधिक युद्ध लड़ने वाले योद्धाओं में ऐसा रिकॉर्ड किसी और का नहीं। बाबर का नहीं, औरंगजेब का नहीं, बल्कि अकबर का भी नहीं। रुकिये! नेपोलियन का भी नहीं,
👇
Apr 28, 2023 6 tweets 2 min read
Tarek Fatah's mortal remains were cremated last day surrounded by his closest family and friends as per his will. No Mullah, No janaza prayers, No Quran recitation, No burial, No grave. The death, could not defeat his defiance!
The philosophy and theology which he rejected
👇 Image all in his life, he did not allow that to prevail in death too. He was the most clear headed Muslim I ever across in my life;clear in vision,thought, words & actions. Cremation is considered by Islam to be “haram."Muslims are forbidden to take part in the act of cremation
👇
Apr 28, 2023 4 tweets 2 min read
कारी साहब ने रमजिया के व्हाट्सप्प पर अलब्दुल का मैसेज देखा
जिसमें तीन बार..
"तबलाक...
तबलाक..
तबलाक!"
लिखा था..
कारी साहब ने एक पैनी नजर से रमजिया को ऊपर से नीचे तक देखा, इतनी बड़ी बड़ी चढ़ानें,इतनी गहरी गहरी गहराइयां...
कारी साहब ने जैसे तैसे खुद को सम्भालते हुए कहा"
👇 ImageImage अलब्दुल चुनांचे तुमने तीन तबलाक कह दिया है अब रमजिया तुम्हारी बीवी न रही, वोह तुम पर हराम हो गई है, तुम दोनों के बीच अब कोई रिश्ता न रहा.."
"इस रिश्ते को कायम रखने का एक ही रास्ता बचा है अब..."
कारी साहब अपनी बात पूरी कर पाते उससे पहले ही रमजिया बोल पड़ी
"कारी साहब यह क्या
👇
Apr 28, 2023 15 tweets 4 min read
🙏

*मोहन बेटा ! मैं तुम्हारे काका के घर जा रहा हूँ . क्यों पिताजी ? और आप आजकल काका के घर बहुत जा रहे हो ...? आपका मन मान रहा हो तो चले जाओ पिताजी ! लो ये पैसे रख लो, आपके काम आ जाएंगे .

पिताजी का मन भर आया . उन्हें आज अपने बेटे को दिए गए संस्कार लौटते नजर आ रहे थे .*

👇 Image जब मोहन स्कूल जाता था ... वह पिताजी से जेब खर्च लेने में हमेशा हिचकता था , क्यों कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी . पिताजी मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से घर चला पाते थे ... पर माँ फिर भी उसकी जेब में कुछ सिक्के डाल देती थी ... जबकि वह बार-बार मना करता था .
मोहन की पत्नी
👇
Apr 28, 2023 5 tweets 2 min read
आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर 100 ईसाई धर्मावलंबी परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की ।गत दिवस जवाहर नगर मिनी स्टेडियम में घर वापसी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 100 ईसाई परिवार के सदस्यों के पैर पवित्र गंगाजल से धोकर उनकी पुनः हिंदू धर्म में
👇 Image वापसी कराई।इस कार्यक्रम में निकटवर्ती इलाकों से बहुत लोग पहुंचे।घर वापसी करने वाले अधिकांश परिवार मूलतःउड़ीसा के रहने वाले हैं,जो दुर्ग में वर्तमान समय में निवासरत है।घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा,इतिहास साक्षी है कि जिन जगहों पर हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ है
👇
Apr 28, 2023 4 tweets 2 min read
दिल्ली एनसीआर में रहते UP वालों का एक बड़ा दुःख रहता है....
बेचारों का आधा टाइम तो ये बताने में कट जाता है के भाई हम बिहारी नहीं हैं...... UP वाले हैं

और भईया ये समझें बाकी हिंदुस्तान वालो के हम बिहारी नहीं है......
हम UP वाले हैं जहाँ जरुरत पड़ने पर क़ानून को ताक पर रख
👇 Image भी माफिया के आतंक का अंत यहाँ किया जाता है ताकि आम आवाम बेखौफ़ जिए...
बिहारी नहीं हैं जहाँ एक माफिया गुंडे को जेल से बाहर लाने को क़ानून ही बदल दिया जाता है...

हम UP वाले हैं भाई अगर कितना भी बड़ा कोई गुंडा एक सिपाही की भी जिंदगी छीने तो उसके घर की एक एक ईंट खोद दी जाती है
👇
Apr 28, 2023 4 tweets 1 min read
🌿🌻सुप्रभात दोस्तों🌻🌿
जीवन की नैया है राम भरोसे
श्रीराम खड़े गंगा किनारे *कोई पार तो लगाई दो,
भवसागर के खेवैया आज आएं हैं घाट तुम्हारे,
कबसे खड़े है गंगा किनारे *कोई पार तो लगाईदो,

साथ खड़ी सीता मइया *लखन खड़े दोऊ भईया,
केवट से कह रहें श्रीरामा *पार करादो गंगा मईया,
👇 जाना है बड़ी दूर खेवैया *हमें जाना है बड़ी दूर,
केवट से कह रहे श्रीरामा *पार करादो गंगा मईया,

वचन प्रभु के सुनि
केवट मन ही मन मुस्काए,
जानि गया है वो की
आज प्रभु घाट मोरे आए,
जी भर के करूँगा दीदार *आज प्रभु चरनन के,
धन्य हुई मेरी नइया
की प्रभु घाट मोरे आए,
👇
Apr 27, 2023 8 tweets 3 min read
🌻🌻शुभ रात्री दोस्तो🙏🙏

#राधा रानी का चिंतन
तीन साधु थे,यात्रा कर रहे थे यमुना किनारे उनमें तीसरा साधु जो था वो बुढा था,वृद्ध था,उसने कहा ''भाई हम इस गाँव के बाहर मन्दिर में आसन लगा के यहां रहेगे'' तुम तो जवान हो, तुम चलेे जाओ। तो दो जवान साधु आगे गये l
चलते-चलते संध्या
👇 हो गयी दोनों साधुओं ने सोचा अब बरसाना आ रहा है,राधा रानी जी का गाँव,क्या करेंगे ? मांगेगे कहाँ ?
बोले मांगना कहाँ हम तो राधारानी के मेहमान है l माता खिलाएगी तो खा लेंगे नहीं तो मन्दिर में आरती के समय कहीं कुछ प्रसाद मिलेगा वो खा के पानी पिलेगें..!
साधुओं ने हंसी हंसी में ऐसा
👇
Apr 27, 2023 6 tweets 2 min read
"मुझे जिंदगी में सिर्फ एक अफ़सोस है में हिन्दू नहीं जन्मा"
राम से बड़ा राम का नाम.... सबने सुना.... पर इसे माना और जाना कितनों ने...
राम जन्म भूमि जमीन विवाद कोर्ट में था और वहाँ निर्णय हुआ के पुरातत्व विभाग उस स्थान की खुदाई कर तथ्य अदालत के सामने रखे के वहाँ पहले क्या था....
👇 राम को अपने होने के सबूत देने थे..... राम को स्वयं में प्रमाण बन अब सामने आना था... कभी माँ जगत जननी सीता ने धरती में समा कर खुदको प्रमाणित किया अब राम को उसी धरती से बाहर आना था.....
और ये कार्य दिया गया KK मोहम्मद को....
आशंकायें थी...... काफ़ी अविश्वास भी.... चर्चा भी....
👇
Apr 27, 2023 10 tweets 3 min read
बात उन दिनों की है जब बाज़ार में
छोले भटूरे 4-5 रु के दो होते थे।
मकान छोटे मगर दिल बड़े होते थे।
यह Space/Privacy जैसे शब्दों के तो माने भी नहीं पता थे क्योंकि छतें पड़ोसियों से जुड़ी होती थी और
टायलेट तक सांझा होते थे।
दूर के रिश्तेदारों के नाम तक पड़ोसियों को रटे होते थे।
👇 Image डेढ़ दर्जन के परिवार का 3 कमरों में ठाठ से बसर होता था।
छुट्टियों में रिश्तेदारों का परिवार भी साथ होता था।
काली दाल को घी में सूखे धनिए का छौंक लगा छक कर खाते थे, फिर आम और ठंडे दूध पीते हुए बच्चे छत पर बिस्तर मिनटों में लगाते थे।
सूर्य उदय से पहले उठ भी जाते थे।
पैसे कम पर
👇
Apr 27, 2023 10 tweets 5 min read
#KejriwalExposed #KejriwalKaSheeshMahal #KejriwalCheatedPeople #KejriwalExposed
#यह जो टाइम्स नाउ नवभारत ने ऑपरेशन शीश महल का खुलासा किया है और केजरीवाल @ArvindKejriwal के भ्रष्टाचार को उजागर किया है इसकी सच्चाई जानकर आप दंग रह जाएंगे
10 करोड़ से कम टेंडर के लिए एक्सपर्ट
👇 ImageImage कमेटी की मंजूरी और टेक्निकल कमेटी की मंजूरी तथा केंद्र के सीपीडब्ल्यूडी के वित्त विभाग की मंजूरी की जरूरत नहीं होती इसीलिए केजरीवाल ने पांच टेंडर 9 करोड़ 99 लाख के निकाले और इस 45 करोड़ के बंगले के रिनोवेशन में 10 करोड़ रुपये केजरीवाल ने कमीशन ली है
यह पूरा टेंडर उस वक्त के
👇
Apr 27, 2023 7 tweets 2 min read
भगवान का निवास स्थान कहाँ है ?
भगवान के रहने के स्थान के विषय में एक दृष्टान्त है,
एक बार भगवान दुविधा में पड़ गए! कोई भी मनुष्य जब मुसीबत में पड़ता, तो भगवान के पास भागा-भागा आता और उन्हें अपनी परेशानियां बताता,उनसे कुछ न कुछ मांगने लगता!
अंतत: उन्होंने इस समस्या के निराकरण
👇 के लिए देवताओं की बैठक बुलाई और बोले देवताओं,मैं मनुष्य की रचना करके कष्ट में पड़ गया हूं।कोई न कोई मनुष्य हर समय शिकायत ही करता रहता हैं,जबकी मै उन्हे उसके कर्मानुसार सब कुछ दे रहा हुँ।फिर भी थोड़े से कष्ट मे ही मेरे पास आ जाता हैं।जिससे न तो मैं कहीं शांति पूर्वक रह सकता हूं
👇
Apr 27, 2023 5 tweets 2 min read
🌻🙏प्रातः वंदन🙏🌻

हो अँधेरा दूर मेरा,बस वही प्रभु जी कीजिए।
जप सकूँ शुभ नाम हरि का,
ज्ञान ऐसा दीजिए।।
झूँठ के हर दंभ से प्रभु,दूर हमको कीजिए।
जप सकूँ शुभ नाम हरि का, ज्ञान ऐसा दीजिए।।
छा रहा है जो तिमिर*
इस,मोह रूपी ज्ञान का।
ले रहा है रूप देखो,बस वही अभिमान का।।
👇 दूर हो अभिमान मेरा,
तुम इसे हर लीजिए।
जप सकूँ शुभ नाम हरि का, ज्ञान ऐसा दीजिए।।
दंभ छल पाखण्ड फैला,
देखिए चहुँओर है।
हर गली में आज देखो, नाचता इक मोर है।।*
हो रहा भ्रम जो यहाँ पर, दूर प्रभु जी कीजिए।*
जप सकूँ शुभ नाम हरि का,
*ज्ञान ऐसा दीजिए।।
गिर गया हूँ राह में कब,
👇
Apr 26, 2023 7 tweets 2 min read
#प्रकाश छिप गया बादल में !
साथी थे मेरे तिहाड़ जेल में !!
प्रकाश सिंह बादल को इतिहास सदैव याद रखेगा,खासकर आपातकाल (1975-77)के तीव्रतम विरोधी के रोल में।उनका शिरोमणि अकाली दल तब मन से,दम लगाकर, निर्भय होकर इंदिरा गांधी की तानाशाही से भिड़ा था। रोज दिल्ली के गुरुद्वारे से निकलकर
👇 Image बादल के लोग जेल भरते रहे।इन सिख सत्याग्रहियों की ओठों पर “जो बोले सो निहाल” की गूंज तो होती ही थी। पर एक अन्य नारा बड़ा सर्वग्राही भी था :“दम है कितना दमन में तेरे, देखा है और देखेंगे।” दूसरा था : “जगह है कितनी जेल में तेरे, देखा है और देखेंगे।”ज्यादा जोरों से निनादित होता था।
👇
Apr 26, 2023 4 tweets 2 min read
#पीर_बाबा_फलाने_शाह

बचपन में सुनी एक बात याद आ गई। आप से शेयर कर रहा हूँ ।

सुबह होने वाली थी। खाने के शौकीन एक आदमी का रास्ते में पेट खराब हो गया । सड़क के किनारे ही बैठ गया ।

खाना ज्यादा खाता था सो निष्कासन भी ज्यादा हुआ । बड़ा ढेर देखकर खुद को ही शर्म आ गई। मिट्टी से
👇 Image ढका दिया । कहीं से हवा के साथ उड़कर एक हरा कपड़ा ढेरी के ऊपर आ गया ।

वहीं से ट्रक वाला ईंटे लेकर जा रहा था । ट्रक में कोई नुक्स पड़ गया। अब मुश्किल में हर कोई सहारा ढूंढता है।हरे कपड़े को देखकर मन्नत मांगी कि अगर ट्रिप सही लग जाए तो अगली बार 5-10 ईंट तेरे नाम की लाऊँगा।
👇
Apr 26, 2023 8 tweets 2 min read
मैं यह महसूस करता हूँ कि जब हम बूढ़े हो जाते हैं तो भाई और बहन हमारे माता-पिता द्वारा छोड़े गए सबसे कीमती उपहार होते हैं।
जब हम छोटे थे तो भाई-बहन हमारे सबसे करीबी साथी हुआ करते थे। हर दिन, हम साथ-साथ खेलते थे, शोर-शराबा करते थे और बचपन का सारा समय एक साथ बिताते थे।
👇 Image बड़े होने पर, हमने अपना परिवार शुरू किया, अपना अलग जीवन व्यतीत किया और आमतौर पर परस्पर बहुत कम मिलते थे। हमारे माता-पिता ही एकमात्र कड़ी थे जो हम सभी को जोड़ते थे।
जब हम धीरे-धीरे बूढ़े हो जाते हैं, हमारे माता-पिता हमें पहले ही छोड़ चुके होते हैं और हमारे आस-पास रिश्तेदारों की
👇
Apr 26, 2023 19 tweets 5 min read
#आत्महत्या
एक कहानी दो औरतो की, दोनों के जीवन में एक ही घटना एक साथ घटी,दोनों का फैसला बिलकुल एक सा, और अंजाम ?
साक्षी अब जीना नहीं चाहती थीं, ख़तम कर देना चाहती थीं इस जीवन को, दिमाग में केवल यही बात घूम रही थी, फैसला हो चूका था, बस अंजाम कैसे देना है यही सोच रही थीं,
👇 Image चारो तरफ अँधेरा ही अँधेरा था,अपने ही विचारो में खोयी साक्षी फर्स पर ही बैठी न जाने कब से फर्स को ही घूरे जा रहीं थी,पति की बेवफाई ने साक्षी को अंदर तक तोड़ दिया था,उसकी कही बाते दिल और दिमाग में शूल की तरह चुभ रहे थे,इस बार तो आनंद ने हद ही कर दी,अब जीने का कोई मतलब नहीं हैं,
👇
Apr 26, 2023 8 tweets 3 min read
सामान्य भारतीय सहज व्यवहार पश्चिम में गे होने की निशानी माना जाता है. दो लड़के हाथ में हाथ पकड़े चल रहे हैं, गे हैं. एक बिस्तर पर लेटे हुवे हैं, सो रहे हैं गे हैं. दो लड़कों का साथ सोना,हाथ में हाथ डाल टहलना उसी निगाह से देखा जाता है जैसे भारत में एक लड़का लड़की एक कमरे में एक
👇 ImageImageImageImage बिस्तर पर सो रहे हों.
उचित भी है, जैसा जज साहब ने कहा कि केवल जननांगो के आधार पर फ़ैसला नहीं हो सकता कौन पुरुष है कौन स्त्री. लड़का लड़का या लड़की लड़की को बिलकुल सामान्य कपल जैसे अधिकार हैं, ओयो में कमरे होंगे, बच्चे पैदा करेंगे, साड़ी सूट पहन रहेंगे-तो जैसे एक सामान्य लड़का
👇