ईमानदारी से बताइएगा अगर फ़ोन पर कस्टमर सपोर्ट लड़की बोले हेलो दिस इस लिजा स्पीकिंग. आप के दिमाग़ में स्मार्ट छवि आती है कि नहीं. प्रायः यह निक नेम होता है अगर वह लड़की अपने असली नाम से फ़ोन करे नमस्कार मैं मंगला देवी बोल रही हूँ, हम में ज़्यादातर जज कर लेंगे कि वह लोअर मिडिल
क्लास टाइप है. हमारे साथ ऐसा ही है कि जब कोई हमारी ही चीज कूल अंग्रेज़ी नामों से बताता है तो हम उसे फैशनेबल मान लेते हैं.
महामारी के समय आपने सुना हो अमेरिका में टर्मरिक लाटे काफ़ी पॉपुलर हुआ, इम्युनिटी बूस्टर के रूप में. विदेश में पॉपुलर हुआ तो हम भी जागे, टीवी मीडिया सब जगह
बात होने लगी हल्दी वाला दूध ज़रूर पियें.
इन दिनों सत्तू के साथ भी यही रेवोलुशन हो रहा है. सदियों से चल रहा यह सुपर फ़ूड हम ही भूल गये थे. शिल्पा शेट्टी ने प्रोटीन शेक के रूप में सत्तू शरबत नेशनल मीडिया पर पोस्ट किया सब वाओ करने लगे. अब तो विदेशी मीडिया में भी सुपर फ़ूड सत्तू,
वेगन प्रोटीन पॉवर पैक्ड सत्तू, ग्लूटन फ्री प्रोटीन मील सत्तू, इम्युनिटी बूस्टर टर्मरिक सत्तू जैसे फैंसी नेम से आ रहा है.
अभी तक तुम आए नहीं,...... सोचा तब तक कोई प्यारी सी गजल सुन लूं ,कभी कभी कितने खास और दिल को छू जाते हैं न ये गाने , ये ग़ज़ल ....मानो हमारे ही लिए लिखे गए हों... सुनते सुनते गाल आरक्त से हो गए हैं ,मैं चालीस साल पहले पहुंच गईं हूं जब तुम हम , एक दूसरे की जिन्दगी में
दाखिल हुए थे..... तब मेरी कल्पनाओं और चाहतों का केंद्र तुम सिर्फ़ तुम थे, मेरा जीवन तुम्हारे सिर्फ तुम्हारे इर्द गिर्द घूमता था, तुम ही तुम मेरे ख्यालों में रहते... कुछ और दिखता ही कहां था मुझे.. सच.. सपनों से भरे दिन थे, रंगो से भरी रातें थीं!!
अरे... दूसरा गाना शुरु हो
गया.... " शान "याद आ गया...
मेरा बेटा मेरा लाल... जिसने मेरे मातृत्व को पूर्ण किया... जिसने एक ही पल में हमारा प्रमोशन कर दिया... हम पेरेंट्स बन गए.. कितना अजीब सा लगता था न हम इतने बड़े हो गए??
मां कहलाने की मेरी चाहत पूरी हुई!! तुम भी तो पापा बन गए!!
सुबह नींद ठीक से खुली भी नहीं थी कि पत्नी ने तेज आवाज में कहा "विक्की के दादाजी नहीं रहे।
"अरे !कैसे हुआ ये,कल शाम ही तो मिले थे।"
"हां!सभी आश्चर्य में हैं।"
" पता है विक्की तीन दिनों के फुटबाल टूर्नामेंट में चंडीगढ़ गया है।खबर तो कर दी,फिर भी कल तक ही आ
पाएगा।"
कपड़े बदल मैं भी पड़ोस में चला गया काफी लोग जमा थे।
अंतिम संस्कार विक्की के बिना नहीं होगा, दादाजी से बहुत लगाव है उसे ,तो ये निर्णय सभी ने मान्य किया।
गर्मियों के दिन हैं,मृत शरीर को घर में नहीं रख सकते,शव गृह में रखना सही होगा,पर वहां औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है।
बिल्डिंग में ही रह रहे एक सज्जन ने "होली फैमिली अंडर टेकर "के बारे में बताकर सभी परेशानी हल कर दीं।
करीब डेढ़ घंटे बाद ही एक फ्रीजर बॉक्स आ गया।
हमारी ही फ्लोर पर रहने वाले खन्ना अंकल "अंडर टेकर सर्विस "वालों के आगे पीछे ही घूम रहे हैं।
उनका नंबर भी ले लिया।
गुप्ता जी, पेशे से व्यापारी थे। कस्बे से दुकान की दूरी महज़ 9 किलोमीटर थी।
एकदम वीराने में थी उनकी दुकान
कस्बे से वहाँ तक पहुंचने का साधन यदा कदा ही मिलता था, तो अक्सर लिफ्ट मांग कर ही काम चलाना पड़ता था और न मिले तो प्रभु के दिये दो पैर, भला किस दिन काम
आएंगे।
"कैसे उजड्ड वीराने में दुकान खोल धरा है पता नहि किसकी सलाह थी इससे भला तो चुंगी पर परचून की दुकान खोल लो।"
लिफ्ट मांगते, साधन तलाशते गुप्ता जी रोज यही सोचा करते।
धीरे धीरे कुछ जमापूंजी इकठ्ठा कर, उन्होंने एक स्कूटर ले लिया।
बिलकुल नया चमचमाता स्कूटर।
स्कूटर लेने के साथ ही उन्होंने एक प्रण लिया कि वो कभी किसी को लिफ्ट के लिए मना न करेंगें।।
आखिर वो जानते थे जब कोई लिफ्ट को मना करे तो कितनी शर्मिंदगी महसूस होती है।
अब गुप्ता जी रोज अपने चमचमाते स्कूटर से दुकान जाते, और रोज कोई न कोई उनके साथ
आ गए जी ,थक गए होगे ,हाथ मुंह धो लो ,पानी लाती हूँ पीने को ! पुष्पा जी अपने पति जगवीर जी से बोली !
हाथ मुंह धो जगवीरजी कुरसी पर आकर बैठ गए !
लो पानी पी लो ! तुम इतने उदास क्यूँ लग रहे हो जी ,,बात फिर नहीं बनी क्या ??
क्या बताऊँ पुष्पा ,सीए लड़के का
रेट 60 लाख चल रहा है ,बैंक और बड़े अधिकारी लड़कों का भी 40 से कम नहीं ! अब बचे फौजी ,पुलिस सिपाही ,क्लर्क इनकी भी मांग 30 से कम नहीं ! एक बेटी का बाप जायें तो कहाँ जायें !
तुमसे किसने कहा ये सब ,तुम्हारे तो जानने वालों में हैँ ना वो
सीए लड़का ! तुम तो कह रहे थे बहुत अच्छे लोग
हैँ कोई मांग नहीं करेंगे ??
हाँ तो ,पहली बार तो मैं बस ऐसे ही औपचारिक मुलाकात के लिए गया था ! बहुत अच्छा स्वागत किया ,कोई घमंड नहीं दिखा उनमें ! पर अबकी बार तो वो मुझे ऊपर से नीचे तक देखते रहे फिर बोले ! भाईसाहब ,आपको देखकर लगता नहीं ,आप हमारे यहाँ शादी कर पायेंगे ! अपनी बराबरी