subhash sharma, Profile picture
Apr 30 5 tweets 2 min read Twitter logo Read on Twitter
लड़किया इतने नंबर लाकर महिलाएं जाती कहां है वाले जोक का जवाब भी सुन लीजिए
1=कंप्यूटर=Computer algorithm: Ada Lovelace

2=Computer software: Grace Murray Hopper

3= इलेक्ट्रिक फ्रिज=Electric refrigerator (fridge): Florence Parpart

4=Electric hot water heater (geyser): Ida Forbes
5= वायरलेस Wireless transmission technology: Hedy Lamarr

6= Caller ID and call-waiting: Shirley Ann Jackson

7=Bullet-proof fiber: Stephanie Kwolek

8=Space rocket propulsion system: Yvonne Brill

9=Submarine lamp and telescope: Sarah Mather
10=The First Monopoly Game: Elizabeth Magie

11=Laser cataract surgery: Patricia Bath

12=Stem cell isolation (improtant in cancer treatment)

13=Dishwasher: Josephine Cochran

14= Chat GPT= Mira Murati
मैडम क्यूरी का नाम जानबूझकर छोड़ा है, क्योंकि उनका नाम तो लोगों को पता ही है। और हां कृषि की शुरुवात भी महिलाओं ने ही की थी। वैसे ये लिस्ट बहुत लंबी बन सकती है।

आपके लिए ये एक साधारण सा मज़ाक होगा, लेकिन ऐसे अनगिनत छोटे-छोटे मज़ाक करने से पहले थोड़ा रुककर सोच लेना चाहिए।
मेरा नोट=तो अब आप समझ ही गए होंगे कि इतने नंबर लाकर लड़कियां कहां पहुंच सकती हैं यदि उन्हें पहुंचने दिया जाए।

तृप्ति शुक्ला #घोरकलजुग #डाटावाणी ImageImage

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with subhash sharma,

subhash sharma, Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @sharmass27

May 1
लेट पोस्ट
फासिस्टों के सम्राट हिटलर की पुण्य तिथि 30 अप्रैल 1945. ...

" अधिकार केवल वहीं है, जहां शक्ति है। शक्ति के बिना अधिकार असल में अधिकार है ही नहीं ."
एडाल्फ़ हिटलर..

जनवरी 1920 में हिटलर को जर्मन वर्कर्स पार्टी का प्रचार प्रमुख बनाया गया।
बाद के महीने में उसने संगठन का नाम बदलकर कर दिया नैशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी या नाज़ी पार्टी। म्यूनिख के प्रसिद्ध हॉफब्रौहॉस फेस्टिवल हॉल में हिटलर ने 17 अप्रैल को एक सभा को संबोधित किया। 12 सौ लोगों के सामने हिटलर ने दूसरी बार पूछा,
क्या छोटी आबादी का पूरे महाद्वीपों पर शासन करना सही और क़ानूनी रूप से उचित है। उसने भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका संदर्भ में इंग्लैंड का नाम लिया। लेकिन जब हिटलर ने अपनी इच्छा दोहराई कि महाशक्ति के रूप में जर्मनी को ब्रिटेन की जगह लेनी चाहिए, तो साथ में यह भी कहा कि अपने कुछ लाख
Read 26 tweets
May 1
*बृजभूषण के पास कौन-से राज हैं..?*
यह तो प्रथम दृष्ट्या ही शर्मनाक है कि देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों को धरना देना पड़ा और सुप्रीम कोर्ट दखल बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई
मगर यह भी जगजाहिर है कि दिल्ली पुलिस ने यह एफआईआर मात्र दिखावे और सुप्रीम कोर्ट को जवाब देने के चलते की है... देश भर में इस तरह की तमाम घटनाओं में, जहां कोई सामान्य महिला किसी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाती है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करने के साथ पुलिस संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर
लेती है... हालांकि इसका दूसरा सच ये भी है कि इस तरह के कई मामले बाद में फर्जी भी निकले... मगर चूंकि ये मामला देश से जुड़ी उन नामी महिला पहलवानों का है जिन्होंने बृजभूषण पर कुछ माह पूर्व गंभीर आरोप लगाए थे और उस पर कोई कार्रवाई न होने के चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा...
Read 9 tweets
May 1
"FORGET MUMBAI": EMIRATES IS EVOLVING INTO A FINANCIAL CAPITAL
The Economist, लंदन मे अपने इस हफ्ता के लेख मे लिखा है कि "फोरगेट मुंबई"। भारतीय बिजनेसमैन यूऐई मे आ रहे हैं और अपने पैसा को सिंगापुर तथा लंदन से हेराफेरी कर के दुबई भेज रहे हैं और वहॉ अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।
*एकोनॉमिस्ट लिखता है कि रोज़ 66,000 भारतीय केवल Emirates Airline से दुबई जा रहे हैं जिस को बढ कर एक लाख लोगों के रोज़ जाने की संभावना है। Emirates एयरलाइन का दुबई एयरपोर्ट पर एक अलग एयरपोर्ट है, जहॉ केवल एमिरेट्स एयरलाइन की जहाज़ उतरती और उड़ती है।
एयरपोर्ट पर transit passengers को फ्री Mobile Chips दिया जाता है ताकि वह अपने परिवार और दुनिया मे बिजनेस की बात कर सकें।

*यूएई या दुबई को 1992 बाबरी मस्जिद के बाल ठाकरे की शिव सेना द्वारा शहीद किये जाने के पहले कोई बम्बय्या बिजनेसमैन जानता नही था।
Read 10 tweets
May 1
राजा बाबू आज मजदूर बने है ।
राजा बाबू जब भी अपना मुंह खोलते है,मुझे टेंशन हो जाती है कि वो कौन लोग है जो राजा बाबू के भक्त है?
क्या वो इतने ***** है कि उन्हें आसानी से भक्त/बेवकुफ बनाया जा सके?
ये आदमी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री है,नमन है भाई ।
आदमी गांव का सरपंच बन जाये ,तब वो भी थोड़ा सोच समझकर, विचार कर के बोलता है । उसे भी पता होता है कि स्टैंडर्ड मेंटेन करना है,पर अपने राजा बाबू का तो जलवा है जलवा ।
राजा बाबू 1 तारीख को मजदूर,2 तारीख को कलेक्टर,3 तारीख को डॉक्टर,4 तारीख को फौजी,5 तारीख को वकील,6 तारीख थानेदार,
7 तारीख को जज,8 तारीख को बाहुबली,9 तारीख को सिंघम ,10 तारीख को बाजीराव बनते रहते है ।
वो एक ही पेपर है,वही same स्क्रिप्ट है,बस तारीख के हिसाब से कैरेक्टर और ड्रेस बदल जाता है ।
गोआ जाते है तो बरमूडा और दारू की बोतल हाथ मे लेकर फ़ोटो खिंचवा लेंगे,पंजाब जाएंगे तो पगड़ी पहन कर,
Read 4 tweets
May 1
मैंने आज तक चार बीबी वाला
मुसलमान नहीं देखा
40 बच्चों वाला तो छोड़ो 10 बच्चों वाला मुसलमान भी नहीं देखा
अलबत्ता मेरे खुद के ताऊ जी के 18 बच्चे हुए दादी के 10 हुए
मेरा एक हिंदू दोस्त चौदह भाई बहन थे
मैं ऐसे बहुत सारे हिंदुओं को जानता हूं जिनके पिता की एक से ज्यादा पत्नियां थी
मेरा एक साथी है जिसकी तीन बीवियां हैं वह मुसलमान नहीं है

फिर भी हम लगातार बकर बकर करते रहते हैं कि मुसलमान चार शादियां करते हैं और उनके 40 बच्चे होते हैं

हमें आंख खोल कर अपने आसपास की सच्चाई से कुछ नहीं सीखना होता कोई कुछ बता दे उसी को सच मानकर जीवन गुजार देते हैं
वैसे तो हमारे धर्म ने हमें यही सिखाया है कि प्रश्न मत करो तर्क मत करो श्रद्धा पूर्वक चुपचाप सब स्वीकार कर लो

उसने हमारे दिमागों को कुंद कर दिया है

मैंने एक बार कहा कि आजकल मुसलमान ट्रेनों में नॉन वेज खाना ले जाने में डरने लगे हैं कि कोई बीफ का इल्जाम लगाकर उन्हें लिंच ना कर दे
Read 8 tweets
May 1
अगर मान भी लें की बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया तो भी कितनी बार किया होगा? टेन बार? ट्वेंटी बार? लेकिन क्या आप जानते हैं की कांग्रेसियों ने मोदी जी को कितनी बार गाली दी? नाइनटी वन बार! अब यह सिक्युलर लोग थोड़ा भी पढ़े लिखे होंगे तो जानते होंगे की 91
बड़ा होता है 20 से। तो आप खुद सोचिये, आपका ध्यान बड़े मामलों पर होना चाहिए या छोटे मामलों पर?मोदी जी बेचारे गालियां गिनने में व्यस्त थे तो किसी की "शरारत " पर ध्यान कब देते? वैसे यह तो पक्का है कि प्रज्ञा ठाकुर की तरह मोदी जी बृजभूषण को भी दिल से माफ़ नहीं करेंगे!
अच्छा बृजभूषण के 38 पहले और अब यह दो कुल मिलाकर 40 मुक़दमों की तरफ यूपी के बाबाजी का ध्यान भी नहीं गया। उसके भी कारण हैं। एक तो अतीक की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के सवालों के जवाब देने हैं ऊपर से कर्नाटक के 40% वाले मुखिया से अपना हिस्सा भी लेना है।
Read 6 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(