गौतम क्षत्रिय वंश जिसमे राजा सिद्धार्थ का जन्म हुआ था और बाद मे वो ही महात्मा बुद्ध बने थे
वंश- सूर्यवंश, इच्छवाकु, शाक्य
गोत्र- गौतम
कुलदेवी- चामुण्ङा माता, बन्दी माता, दुर्गा माता
देवता - महादेव योगेश्वर, श्री रामचन्द्र जी (1) #बुद्ध_पूर्णिमा
वेद - यजुर्वेद
प्रसिद्ध महापुरुष- भगवान बुद्ध (सिद्धार्थ)
गौतम वंश का महामंत्र--
रेणुका: सूकरह काशी काल बटेश्वर:।
कालिंजर महाकाय अश्वबलांगनव मुक्तद:॥
प्राचीन राज्य- कपिलवस्तु, अर्गल, मेहनगर, कोरांव, बारां(उन्नाव), लशकरपुर ओईया(बदायूं)
(2)
गौतम सूर्यंवंशी क्षत्रिय राजपूत हैं ये अयोध्या के सूर्यवंश से अलग हुई शाखा है इन्हें शाक्य वंश भी कहा जाता है
Note-Alexander Cunningham (1871:349) relates the Shakya to the modern Gautam Rajputs, who were residing in the contemporary Indian districts Nagar & Amoddha of U.P.
(3)
गौतम ऋषि द्वारा दीक्षित होने के कारण इनका ऋषि गोत्र गौतम हुआ जिसके बाद ये गौतम क्षत्रिय कहलाए जाने लगे।
भगवान राम के वंशज ने प्राचीन काल मे अपना राज्य नेपाल मे स्थापित किया।
इसी वंश मे महाराणा शाक्य सिंह हुए जिनके नाम से यह शाक्य वंश कहा जाने लगा।
(4)
इसकी राजधानी कपिलवस्तु ( गोरखपुर ) थी। इसी वंश में आगे चलकर शुध्दोधन हुये जिनकी बडी रानी से सिद्धार्थ उत्पन्न हुये जो "गौतम" नाम से सुविख्यात हुये। जो संसार से विरक्त होकर प्रभु भक्ति में लीन हो गये।
(5)
संसार से विरक्त होने से पहले इनकी रानी यशोधरा को पुत्र (राहुल ) उत्पन्न हो चुका था। इन्हीं गौतम बुद्ध के वंशज " गौतम " राजपूत कहलाते हैं।
प्रसिद्ध गौतम राजा अंगददेव ने अपने नाम का रिन्द नदी के किनारे "अर्गल" नाम की आबादी को आबाद करवाया और गौतम के खानदान की राजधानी
(6)
स्थापित किया राजा अंगददेव. की लडकी अंगारमती राजा कर्णदेव को ब्याही थी राजा अंगददेव ने अर्गल से ३मील दक्षिण की तरफ एक किला बनवाया और इस किले का नाम "सीकरी कोट" यह किला गए में ध्वंसावशेष के रूप में आज भी विद्यमान है।
१- राजा अंगददेव
२- बलिभद्रदेव
३- राजा श्रीमानदेव
(7)
४- राजा ध्वजमान देव
५- राजा शिवमान देव :-
राजा शिवमान देव ने अर्गल से १मील दक्षिण रिन्द नदी के किनारे अर्गलेश्वर महादेव का मन्दिर बनवाया यहाँ आज भी शिवव्रत का मेला लगता है।
अर्गल राजा कलिंग देव ने रिन्द नदी के किनारे कोडे (कोरा) का किला बनवाया।
(8)
13वीं शताब्दी में भरो द्वारा अर्गल का हिस्सा दबा लिया था।उस समय अर्गल राज्य में अवध क्षेत्र के कन्नौज के रायबरेली फतेहपुर बांदा के कुछ क्षेत्र आते थे।
1320 के पास अर्गल के गौतम राजा नचिकेत सिंह व बैस ठाकुर अभय सिंह व निर्भय सिंह का जिक्र आता है।
(9)
उस समय बैसवारा में सम्राट हर्षवर्धन के वंशज बैस ठाकुरों का उदय हो रहा था। उनके नाम पर ही इस क्षेत्र को बैसवारा क्षेत्र कहा गया।
एक युद्ध में नचिकेत सिंह और उनकी पत्नी को गंगा स्नान के समय विरोधी मुस्लिम सेना ने घेर लिया तो निर्भय व अभय सिंह ने उन्हें बचाया था।
(10)
इसमें निर्भय सिंह को वीर गति प्राप्त हुई थी। राजा ने अभय सिंह की बहादुरी से खुश होकर उन्हें अपनी पुत्री ब्याह दी और दहेज में उसे डौडिया खेड़ा का क्षेत्र सहित रायबरेली के 24 परगना (उस समय यह रायबरेली में आता था) और
फतेहपुर का आशा खेड़ा का राजा बनाया था।
(11)
1323 ईसवी में अभय सिंह बैस यहां के राजा हुए थे। यह पूरा क्षेत्र भरों से खाली कराने में अभय सिंह की दो पीढिया लगीं। इसके बाद आगे की पीढ़ी में मर्दन सिंह का जिक्र आता है।
अर्गल के गौतम राजा द्वारा चौसा के युद्ध में हुमायूँ को हराया गया जिससे शेरशाह सूरी को मुगलो को...
(12)
अपदस्थ कर भारत का सम्राट बनने में सहायता मिली।
जब मुगलों का भारत में दुबारा अधिपत्य हुआ तो उन्होंने बदले की भावना से अर्गल राज्य पर हमला किया और यह राज्य नष्ट हो गया।
फिर भी बस्ती गोरखपुर क्षेत्र में गौतम राजपूतो की प्रभुसत्ता बनी रही।
(13)
ब्रिटिश काल तक गौतम राजपूतो के एक जमीदार परिवार शिवराम सिंह "लाला" को अर्गल नरेश की उपाधि बनी रही।
अर्गल के गौतम राजपूतो की एक शाखा पूर्वांचल गयी वहां मेहनगर के राजा विक्रमजीत गौतम ने किसी मुस्लिम स्त्री से विवाह कर लिया जिससे उन्हें राजपूत समाज से बाहर कर दिया गया।
(14)
बस्ती जिले में नगर के गौतम राजा प्रताप नारायण सिंह ने 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में अंग्रेजो के विरुद्ध क्रांति में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अंग्रेजो को कई बार मात दी।
लेकिन उनके कुछ दुष्ट सहयोगियों द्वारा विश्वासघात करने के कारण वो पकड़े गए
(15)
तथा उन्हें अंग्रेजो द्वारा मृत्युदण्ड की सजा दी गयी।
चन्द्रपुरा, नारायण गढ( मंदसौर), रायपुर (मध्यप्रदेश ) आदि जिलों में बासे हैं ।
"कण्ङवार" - दूधेला, पहाड़ी चक जिला छपरा बिहार में बहुसंख्या में बसे हैं ।
चन्द्रपुरा, नारायण गढ( मंदसौर) में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से आकर गौतम राजपूत बसे हैं ।
(17)
कुछ गौतम राजपूत पंजाब के पटियाला और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर हमीरपुर कांगड़ा चम्बा में भी मिलते हैं
गौतम राजपूतों की एक शाखा गाज़ीपुर के जमानियां करंडा बेल्ट में भी है। विधायक राजकुमार सिंह गौतम करंडा क्षेत्र के ही निवासी हैं जो गौतम ठाकुरों का काफी दबंग गांव है।..
(18)
बाकि गौतमों की एक पट्टी आजमगढ़ के मेंहनगर लालगंज बेल्ट में भी है।
गौतम क्षत्रिय की खापें निम्नलिखित हैं।
(१) गौतमिया गौतम :--
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और गोरखपुर जिलों में हैं।
(२)गोनिहा गौतम :--
बलिया,शाहबाद (बिहार) आदि जिलों में हैं।
(३) कण्डवार गौतम :--
(19)
कण्डावेनघाट के पास रहने वाले गौतम क्षत्रिय कण्डवार गौतम कहे जाने लगे।ये बिहार के छपरा आदि जिलों में हैं
(४)अण्टैया गौतम
इन्होंने अपनी जागीर अंटसंट (व्यर्थ)में खो दी,इसीलिए अण्टैया गौतम कहलाते हैं।ये सरयू नदी के किनारे चकिया,श्रीनगर,जमालपुर,नारायणगढ़ आदि गांवों में बताये गए
(20)
(५) मौर्य गौतम:
इस वंश के क्षत्रिय उत्तर प्रदेश के मथुरा,फतेहपुर सीकरी,मध्य प्रदेश के उज्जैन,इन्दौर,तथा निमाड़ बिहार के आरा जिलों में पाए जाते हैं।
(६) रावत क्षत्रिय-
गौत्र-भारद्वाज।
प्रवर - तीन (भारद्वाज, वृहस्पति, अंगीरस)
वेद -यजुर्वेद। देवी -चण्डी। गौतम वंश की उपशाखा है।
(21)
इन क्षत्रियों का निवास उन्नाव तथा फ़तेहपुर जिलों में हैं।
उन्नाव जिले में बारा की स्टेट गौतम राजपूतो की है इसके महिपाल सिंह जमीदार थे।
कोरांव का दुर्ग भी गौतम राजपूतो द्वारा ही बनवाया गया था।
बौद्ध ग्रंथ के अनुसार मौर्य क्षत्रिय भी शाक्य गौतम क्षत्रियों की एक शाखा है.
(22)
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
लगातार नकली खाप कि धौंस दिखाने वालो को असली खाप के बारे में बताना जरुरी हो गया है।
हरियाणा में आज भी जो सबसे बड़ी खाप है वो अम्बाला से लेकर करनाल के चौहान राजपूतो की है जिसके अधीन एक समय 1400 गांव थे. आज भी कम से कम 350 गांव से ऊपर इस खाप के राजपूतो के हैं. (1)
इसी तरह भिवानी और महेन्द्रगढ़ के तोमर राजपूतो के 1400 गांव में से आज भी लगभग 300 से ऊपर गांव बचे हैं.
दक्षिण हरियाणा के बिघोटो और राठ के चौहानो के अधीन 1400 से ऊपर गांव थे. आज भी 300 के करीब गांव में यहाँ चौहान राजपूतो की आबादी है. (2) @BajrangPunia@SakshiMalik@geeta_phogat
जाट लोग देशभर में फैले अपने एक गोत के सब गांवो को जोड़कर खाप घोषित कर देते हैं.
इस तरह अगर हम बात करने लगे तो दिल्ली के मात्र 200 किमी के radius में ही अकेले चौहान राजपूतो के 3 हजार से ऊपर गांव हैं जिसमे जरा भी अतिश्योक्ति नहीं. (3) @JAT_SAMAAJ@RakeshTikaitBKU@PrateekBhushan
First, allow me to wish you all on the auspicious occasion of Buddha Purnima. On this day Kshatriyas need to introspect upon their understanding of dhamma. What dhamma truly is ? (1) #बुद्ध_पूर्णिमा
My message focuses mainly on this question and unpacks the relevance of the Buddha Dhamma in our times and what kshatriyas can learn from it.
Buddha Dhamma, also known as Buddhism, is a philosophy and a way of life that originated in ancient India. (2)
It is based on the teachings of Sakya Muni Buddha, who lived in the 5th century BCE and was the scion of the Sakya clan of Kshatriyas. The Buddha Dhamma teaches us to follow the Middle Path, which is a balanced approach to life. It emphasizes compassion, mindfulness,
(3)
#बुद्ध_पूर्णिमा
मैं आज के दिन बड़ा भ्रमित रहता हूँ, जन्मोत्सव मनाऊं अथवा अप्पो दीपो भवः को साधने प्रयास करूँ अथवा अपने श्रद्धासुमन अर्पित करूँ
क्योंकि यह दिव्य संयोग ही है कि सिद्धार्थ गौतम आज ही के दिन जन्म लेते हैं, गौतम बुद्ध होकर आज ही के दिन स्वयं को प्रकाशित करते हैं
(1)
और आज ही दिन महात्मा बुद्ध होकर संसार से विदा लेते हैं!
लेकिन आज मैं इतिहास की बात नही करने वाला...गूगल बाबा से लेकर पुस्तकों तक में आप उन्हें पढ़ सकते हैं...इसलिए आज मैं वो कहने आया हूँ , जिसके लिए मुझे जाना जाता है..एक अलग दृष्टिकोण से किसी एक ही घटना को पढ़ने का प्रयास !
(2)
मैं बात करूंगा...बुद्ध के ध्येय की...बुद्ध सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं, जिन्होंने आजीवन सनातन की सेवा की और उसे अतिरिक्त पाखंडों एवं अंधविश्वासों सहित सामाजिक विद्वेषों से निःशस्त्र , अहिंसापूर्वक मुकाबला किया...पराजित भी किया...(3)
माननीय सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस प्रशासन को इस वीडियो के आधार पर भी स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।
यह विनेश फोगाट @Phogat_Vinesh इस वीडियो में स्वयं बता रही हैं कि इनका कभी भी यौन शोषण नहीं हुआ। विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया @BajrangPunia भी मंच पर बैठा हुआ है। 1/5
यह स्वयं कह रही हैं कि अगर कोई उनका यौन शोषण करने की कोशिश भी करता, तो फिर वह उसको सबक सिखा देतीं।
अब ऐसे खिलाड़ियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो कुश्ती संघ की राजनीति में एक राजनेता और उद्योगपति का मोहरा बनकर कार्य कर रहे हैं। 2/5 @geeta_phogat@BabitaPhogat
इन फोगाट बहनों और उनके जीजा बजरंग पुनिया ने एक चरित्रवान राजनेता बृजभूषण सिंह का चरित्र हनन करने का प्रयास किया है। साथ ही साथ इन खिलाड़ियों ने देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया है। 3/5 @BajrangPunia@SakshiMalik@aajtak
निर्विवादित रूप से हिन्दू इतिहास #राजपूतों का ही रहा है।
और इतिहास रहा नहीं, बनाया था पूर्वजों ने। प्रत्येक काल मे जो अपने को सिद्ध करता है वही राज करता है। पूर्वजों ने बहुत संघर्ष करकर राज स्थापित किये।
1/7
चूंकि उस जमाने मे #तलवार के बल पर राज किया जाता था, तो उन्होंने स्वयं को सिद्ध करके रियासते स्थापित की। सिर्फ स्थापित ही नहीं कि, उनको बनाये रखने के लिए पीढ़ियों की कुरबानी दी। इसीलिए इतिहास अपना रहा।
2/7
अध्यात्म के क्षेत्र में भी हमारे ही पूर्वजों ने रास्ता दिखाया- #रामदेव जी, #पाबु जी, #हडबू जी, #मेहा जी, #गोगा जी, #तेजा जी, #देवनारायण जी, #पीपा जी। पर तेजाजी खींची चौहान को जाट ले गए और देवनारायण जी सोलंकी को गुज्जर ले गए,
3/7