On a platform replete with cacophony and confusion, we at Rajanya chronicles aim be a sane voice.
May 5, 2023 • 13 tweets • 7 min read
लगातार नकली खाप कि धौंस दिखाने वालो को असली खाप के बारे में बताना जरुरी हो गया है।
हरियाणा में आज भी जो सबसे बड़ी खाप है वो अम्बाला से लेकर करनाल के चौहान राजपूतो की है जिसके अधीन एक समय 1400 गांव थे. आज भी कम से कम 350 गांव से ऊपर इस खाप के राजपूतो के हैं. (1)
@Phogat_Vinesh
इसी तरह भिवानी और महेन्द्रगढ़ के तोमर राजपूतो के 1400 गांव में से आज भी लगभग 300 से ऊपर गांव बचे हैं.
दक्षिण हरियाणा के बिघोटो और राठ के चौहानो के अधीन 1400 से ऊपर गांव थे. आज भी 300 के करीब गांव में यहाँ चौहान राजपूतो की आबादी है. (2) @BajrangPunia@SakshiMalik@geeta_phogat
May 5, 2023 • 18 tweets • 4 min read
A message to Rajputs on Buddha Purnima!
First, allow me to wish you all on the auspicious occasion of Buddha Purnima. On this day Kshatriyas need to introspect upon their understanding of dhamma. What dhamma truly is ? (1) #बुद्ध_पूर्णिमा
My message focuses mainly on this question and unpacks the relevance of the Buddha Dhamma in our times and what kshatriyas can learn from it.
Buddha Dhamma, also known as Buddhism, is a philosophy and a way of life that originated in ancient India. (2)
गौतम क्षत्रिय वंश जिसमे राजा सिद्धार्थ का जन्म हुआ था और बाद मे वो ही महात्मा बुद्ध बने थे
वंश- सूर्यवंश, इच्छवाकु, शाक्य
गोत्र- गौतम
कुलदेवी- चामुण्ङा माता, बन्दी माता, दुर्गा माता
देवता - महादेव योगेश्वर, श्री रामचन्द्र जी (1) #बुद्ध_पूर्णिमा
वेद - यजुर्वेद
प्रसिद्ध महापुरुष- भगवान बुद्ध (सिद्धार्थ)
गौतम वंश का महामंत्र--
रेणुका: सूकरह काशी काल बटेश्वर:।
कालिंजर महाकाय अश्वबलांगनव मुक्तद:॥
प्राचीन राज्य- कपिलवस्तु, अर्गल, मेहनगर, कोरांव, बारां(उन्नाव), लशकरपुर ओईया(बदायूं)
(2)
May 5, 2023 • 10 tweets • 3 min read
#बुद्ध_पूर्णिमा
मैं आज के दिन बड़ा भ्रमित रहता हूँ, जन्मोत्सव मनाऊं अथवा अप्पो दीपो भवः को साधने प्रयास करूँ अथवा अपने श्रद्धासुमन अर्पित करूँ
क्योंकि यह दिव्य संयोग ही है कि सिद्धार्थ गौतम आज ही के दिन जन्म लेते हैं, गौतम बुद्ध होकर आज ही के दिन स्वयं को प्रकाशित करते हैं
(1)
और आज ही दिन महात्मा बुद्ध होकर संसार से विदा लेते हैं!
लेकिन आज मैं इतिहास की बात नही करने वाला...गूगल बाबा से लेकर पुस्तकों तक में आप उन्हें पढ़ सकते हैं...इसलिए आज मैं वो कहने आया हूँ , जिसके लिए मुझे जाना जाता है..एक अलग दृष्टिकोण से किसी एक ही घटना को पढ़ने का प्रयास !
(2)
May 5, 2023 • 5 tweets • 3 min read
माननीय सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस प्रशासन को इस वीडियो के आधार पर भी स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।
यह विनेश फोगाट @Phogat_Vinesh इस वीडियो में स्वयं बता रही हैं कि इनका कभी भी यौन शोषण नहीं हुआ। विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया @BajrangPunia भी मंच पर बैठा हुआ है। 1/5
यह स्वयं कह रही हैं कि अगर कोई उनका यौन शोषण करने की कोशिश भी करता, तो फिर वह उसको सबक सिखा देतीं।
अब ऐसे खिलाड़ियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो कुश्ती संघ की राजनीति में एक राजनेता और उद्योगपति का मोहरा बनकर कार्य कर रहे हैं। 2/5 @geeta_phogat@BabitaPhogat
Feb 15, 2022 • 7 tweets • 5 min read
पूरा Thread पढ़ें...
निर्विवादित रूप से हिन्दू इतिहास #राजपूतों का ही रहा है।
और इतिहास रहा नहीं, बनाया था पूर्वजों ने। प्रत्येक काल मे जो अपने को सिद्ध करता है वही राज करता है। पूर्वजों ने बहुत संघर्ष करकर राज स्थापित किये।
1/7
चूंकि उस जमाने मे #तलवार के बल पर राज किया जाता था, तो उन्होंने स्वयं को सिद्ध करके रियासते स्थापित की। सिर्फ स्थापित ही नहीं कि, उनको बनाये रखने के लिए पीढ़ियों की कुरबानी दी। इसीलिए इतिहास अपना रहा।
2/7