मणिपुर में हिंदुओं पर ईसाइयों द्वारा अत्याचार अपनी चरम सीमा तक पहुंच गया है , घर मंदिर सब जला कर ख़ाक कर दिए गए है
Houses and Temples of Hindus burned by Christian Kukis at Manipur and also burn Indian National #manipurisburning#Manipur
Flag...Unconstitutional incident!! We United Manipuri Association Assam [UMAA] strongly Condemned them.
53 फीसदी मैतेई हिन्दुओं को सिर्फ 10 फीसदी जमीन क्यों ?
मैतेई हिन्दुओं ने मांगा हक तो कुकी ईसाइयों ने अपना रंग दिखा दिया
जला दिए गए मैतेई हिन्दुओं के मकान, दुकान और संस्थान पलायन को मजबूर हो गए हिन्दू
मणिपुरी हिंदुओं को बचाओ और ईसाई आतंकवादियों पर कार्रवाई जल्द से जल्द चाहिए
ईसाइयत ने बहुत कुछ बौद्ध धर्म से लिया है।
विद्वान लेखक ( टी. डब्ल्यू डोने ) ने अपनी पुस्तक 'बाइबिल मिथ' में विस्तार से बतलाया है कि ईसा से ३००-४०० वर्ष पूर्व ही बौद्ध मत Asia में सर्वत्र फैल चुका था और ईसाई मत ने बहुत कुछ बौद्ध धर्म से लिया है।
1 . बुद्ध का जन्म भी कुँवारी माया से माना जाता है। जीजस कुँवारी मारीया के पुत्र हैं।
2 . बुद्ध का जन्म भी पवित्र आत्मा के द्वारा कुँवारी माहा में माना जाता है , यही बात जीजस के भी साथ है।
3 . बुद्ध के जन्म की घोषणा देवदूत ने की। जीसस के जन्म की भी घोषणा ऐसी ही हुई।
4 . माया के गर्भ में ज्योंही पवित्र आत्मा आई, वह सुन्दर कमल के समान पेट में दिखाई देने लगी। जीज़स भी माँ के पेट में सुन्दर फूल के समान दिखने लगे।
5 . दोनों का जन्म २५ दिसम्बर के आस-पास माना जाता है।
6 . दोनों के जन्म दिन पर स्वर्ग के देवता बधाई गीत गाते हैं।
ईसाइयों की पुस्तक बाइबिल से अपनी ही बहन के साथ कुकर्म , बलात्कार करने की प्रेरणा मिलती है ,
2nd Samuel - अध्याय 13
1 - इसके बाद तामार नाम एक सुन्दरी जो दाऊद के पुत्र अबशालोम की बहिन थी, उस पर दाऊद का पुत्र अम्नोन मोहित हुआ।
2 - और अम्नोन अपनी बहिन तामार के कारण ऐसा विकल हो गया कि बीमार पड़ गया; क्योंकि वह कुमारी थी, और उसके साथ कुछ करना अम्नोन को कठिन जान पड़ता था।
3 - अम्नोन का योनादाब नाम का एक मित्र था, जो दाऊद के भाई शिमा का बेटा था; और वह बड़ा चतुर था ।
4 और उसने अम्नोन से कहा, हे राजकुमार, क्या कारण है कि तू प्रति दिन ऐसा दुबला होता जाता है क्या तू मुझे न बताएगा ? अम्नोन ने उस से कहा, मैं तो अपने भाई अबशालोम की बहिन तामार पर मोहित हूँ ।