#The_Kerala_Story
इस फिल्म के एक सीन में पीड़ित लड़की आखिर में अपने पिता से पूछती है - "आपने हमें कभी अपने कल्चर के बारे में क्यों नहीं बताया?"
शायद वो ये भी पूछी होगी - "आपने हमें क्यों नहीं बताया कि अपनी "हिंदुत्व आइडेंटिटी" को खोकर मैं क्या खो दूंगी?
प्रेमचंद की एक बड़ी
👇
मशहूर कहानी है '#जिहाद' उसमें एक हिन्दू लड़की है 'श्यामा'। जिसे शायद उसे उसके मां बाप ने इन प्रश्नों का उत्तर दिया होगा, उसे अपने "हिंदू कल्चर" के बारे में बताया होगा, उसे बताया होगा कि हिंदू का होना और बचना क्यूं जरूरी है तभी उसका उल्लेख आज करने की जरूरत आन पड़ी है।
👇
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं इसको समझने के लिए आपको थोड़ा इस कहानी में उतरना होगा और मुझे उन पंक्तियों का अक्षरशः उल्लेख करना होगा जो उस युवती श्यामा ने हिन्दू धर्म छोड़ कर विधर्मी बने युवक धर्मदास से कही थी। ये वो धर्मदास था जो धनी भी था और सुदर्शन भी और जिस पर श्यामा कभी जान
👇
छिड़कती थी।
हिंदू धर्म छोड़ने वाले धर्मदास से श्यामा पूछती है :- इस्लाम कबूलने के बदले में हासिल तो तुमने जो भी किया सो किया पर कीमत क्या दी?
हतप्रभ धर्मदास पूछता है- मैंने तो कोई कीमत नहीं दी। मेरे पास था ही क्या ?
जबाब में श्यामा उससे जो कहती है, मुझे लगता है "हिंदू कल्चर"
👇
को उससे बेहतर शायद ही कोई डिफाइन करे। श्यामा उससे कहती है :-
"तुम्हारे पास वह ख़ज़ाना था, जो तुम्हें आज से कई लाख वर्ष पहले हुए ऋषियों ने प्रदान किया था। जिसकी रक्षा रघु और मनु, राम और कृष्ण, बुद्ध और शंकर, शिवाजी और गोविंदसिंह ने की थी। उस अमूल्य भंडार को आज तुमने तुच्छ
👇
प्राणों के लिए खो दिया।"
ऐसे उच्च संस्कारों से बड़ी हुई श्यामा धर्म छोड़ने वाले उस सुदर्शन लेकिन धर्महीन युवक धर्मदास को छोड़कर एक सामान्य सा दिखने वाले युवक खजानचंद की "विधवा ब्याहता" बनती है जो अब जीवित भी नहीं है क्योंकि उसने अपने महान हिंदू धर्म को त्यागने की जगह मृत्यु का
👇
वरण किया था।
इसलिए अपनी श्यामाओं के प्रश्न कि "अपनी 'हिंदुत्व आइडेंटिटी' को खोकर मैं क्या खो दूंगी?' पर उससे कहिए कि तुम खो दोगी अपना स्वतंत्र अस्तित्व, तुम खो दोगी अपना सम्मान, तुम खो दोगी अपना चैतन्य, तुम खो दोगी बौद्धिक स्वातंत्र्य और जब तुम्हारी तरह बाकी सब भी इस identity
👇
को खोने लगे तो दुनिया से आदर्श और जीवन मूल्य खत्म हो जाएंगे, हर जड़ और चेतन में ब्रह्म देखने का संस्कार खत्म हो जायेगा, प्रकृति में मां नहीं दिखेगी, विश्व में बंधुत्व नहीं दिखेगा, विश्व को एक परिवार और 'सबको जीने का अधिकार' की बात करने वाला दर्शन जीवित नहीं रहेगा, टॉलरेंस नहीं
👇
एक्सेप्टेंस का सुंदर चिंतन खत्म हो जायेगा, उपासना के वैविध्य की मिली स्वीकृति खत्म हो जायेगी, नास्तिकों के लिए ये दुनिया कत्लगाह बन जायेगी, चिंतन की स्वतंत्रता छीन जायेगी, दुनिया की तमाम आतंकित और पीड़ित जातियां अनाथ हो जाएंगी जो हिंदुत्व के उदार और विशाल हृदय में स्थान पाकर
👇
भारत भूमि पर उन्नति करती हैं।
ये सवाल कल को आपसे न पूछा जाए इसकी कोई तैयारी है? अगर नहीं है तो इसकी तैयारी कर लीजिए...
#जब कोई मुस्लिम ऐसा सवाल करे :- तुम्हारा शिव, तुम्हारा राम अपनी पत्नी के लिए रोता है, कैसा ईश्वर है रे वो? #जाग्रत_बच्ची को ऐसा जवाब देना चाहिए :- हां ! मेरा
👇
भगवान अपनी पत्नी के लिए लिए रोता है; क्योंकि उसे पाने के लिए उसने शिव जी का धनुष तोड़ने जैसा असंभव काम किया था, उसके पैरों में जब कांटे चुभते थे तो जमीन पर बैठकर अपने हाथों से वो उन कांटो को हटाता था, उसके बालों में अपने हाथों से फूल लगाता था,उसके कहने पर केवल उसकी खुशी के लिए
👇
वो स्वर्ण मृग जैसी तृष्णा के पीछे चला गया था, वो पत्नी उसके लिए ऐसी आदरणीया थी जिसे वो अयोध्या जैसे महान साम्राज्य के राजसिंहासन पर अपने बगल में बिठाकर मान देता था,उसके लिए उसने समुद्र पर सेतु बांध दिया था।
हां! वो अपनी पत्नी के लिए रोता था, लेकिन पत्नी को रुलाने वाले रावण को
👇
उसके सारे वंश के साथ खत्म कर दिया। वो उसके लिए न रोता तो उसकी जगह दूसरी, तीसरी या चौथी भी ले आता पर उसने उसके सिवा किसी दूसरी स्त्री पर कभी स्वप्न में भी दृष्टि नहीं डाली। दुनिया में किसी और मज़हब के पास है ऐसा कोई example?
अगर पत्नी के लिए रोने वाला भगवान ऐसा होता है
👇
तो i love ऐसे रोने वाला भगवान को......I love मेरे Ram 💕
अपनी बच्चियों का प्रबोधन इस लाइन पर करिए ताकि फिर कभी कोई दूसरी #केरल_स्टोरी न बने।
#TheKerlaStory
तुम्हारा गॉड वही है जो पत्नी के मरने पे रोता है .??
हाँ ..!
हमारा गॉड वही है जो पत्नी की मृत्यु पे रोता है ।।
जो पत्नी के अपमान पे त्रैलोक्य विजेता रावण का समूल नाश कर देता है ।।
जो महासमुद्र को अपने तेज से बांध देता है ।।
हाँ ..!
हमारा गॉड वही है जो स्त्री
👇
के अपमान पे महाभारत जैसे विशाल समर की रचना करता है ।।
हाँ ..!
हमारा गॉड हमें सिखाता है के पत्नी हमारा आधा संसार होती है ।।
और नारी ही सृष्टि का मूल होती है ।।
हमारा गॉड पत्नी को अपनी खेती नहीं बताता ।।
जिसे जैसे मर्जी जोतो बोओ।।
हमारा गॉड ये नहीं बताता के जितनी मर्जी शादी
👇
करो और जब मन भर जाय तो उसे फेंको और दूसरी तीसरी चौथी ले आओ ।।
हमारा गॉड नारी को बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं मानता ।।
हमारा गॉड किसी भी तरह के लड़ाई झगड़े में पत्नी को आगे नहीं कर देता है ।
हमारा गॉड किसी भी मुसीबत में पत्नी बच्चों को छोड़ कर हवाई जहाज के पहिये पे लटक के
👇
अब समय आ गया है अपने बच्चों को अपनी सनातन संस्कृति का ज्ञान देने का,ताकि कल को कोई अब्दुल्ली आपकी लड़कियों को ये कहकर धर्म परिवर्तन न करवा दे,
तुम्हारे "गॉड"की पत्नी को तो रावण उठा ले गया था और वो वानरों से मदद मांग रहा था, #शिवपुराण के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की
👇
सहायता करने और दुष्टों का नाश करने के लिए भगवान शिव ने वानर जाति में हनुमान के रूप में अवतार लिया था। हनुमान को भगवान शिव का श्रेष्ठ अवतार कहा जाता है। जब भी श्रीराम-लक्ष्मण पर कोई संकट आया,हनुमानजी ने उसे अपनी बुद्धि व पराक्रम से दूर कर दिया।
वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में
👇
स्वयं भगवान श्रीराम ने अगस्त्य मुनि से कहा है कि हनुमान के पराक्रम से ही उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है।आज हम आपको हनुमानजी द्वारा किए गए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं,जिन्हें करना किसी और के वश में नहीं था- 1. समुद्र लांघना
माता सीता की खोज करते समय जब हनुमान,
👇
डर लगता है
आमाशय*.......को डर लगता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं।
किडनी* .........को डर लगता है जब आप 24 घण्टों में 10 गिलास पानी भी नहीं पीते।
गाल ब्लेडर*.............को डर लगता है जब आप 10 बजे रात तक भी सोते नहीं और सूर्योदय तक उठते नहीं हैं।
👇
छोटी आँत*...........को डर लगता है जब आप ठंडा और बासी भोजन खाते हैं।
*बड़ी आँतों*..........को डर लगता है जब आप तैलीय मसालेदार मांसाहारी भोजन करते हैं।
*फेफड़ों*.........को डर लगता है जब आप सिगरेट और बीड़ी के धुएं, गंदगी और प्रदूषित वातावरण में सांस लेते है।
👇
*लीवर*........को डर लगता है जब आप भारी तला भोजन, जंक और फ़ास्ट फ़ूड खाते है।
*हृदय*...........को डर लगता है जब आप ज्यादा नमक और केलोस्ट्रोल वाला भोजन करते है।
*पैनक्रियाज*.........को डर लगता है जब आप स्वाद और फ्री के चक्कर में अधिक मीठा खाते हैं।
अवनी सतपाल का फोन सुनने के बाद बहुत परेशान थी वो सोच ही नहीं पा रही थी की क्या करें या ना करे,
वो इस बात से बहुत परेशान थी की प्रिंस उसे बर्बाद करना चाहता है और इसी मकसद से वापस लाया था, अब ये कैसी बर्बादी है वो समझ नहीं पा रही थी।
👇
सतपाल प्रिंस का दोस्त था और प्रिंस ने ही सतपाल को बताया होगा की वो अवनि के साथ क्या करने वाला है।
अवनी सोच में डूबी थी की प्रिंस आकर कहता है
ओय पागल सिटी नहीं चलना है क्या?
लेकिन अवनी सिर दर्द का बहाना करके मना कर देती है, अब अवनी हर समय चौकस रहती थी प्रिंस से,और प्रिंस है की
👇
वो हमेशा अकेले में जाकर पहाड़ी पत्थर पर बैठ जाता था, अवनी प्रिंस को देखकर सोचती है कि जिस शख्स ने मुझे गंदी दुनिया से निकाला वही शख्स मुझे आखिर कैसे बर्बाद कर सकता है? ऐसे भी उस गंदगी में मैं बर्बाद तो थी, उससे ज्यादा बर्बादी एक लड़की के लिए क्या हो सकती है जहां रोज़ उसका
👇
जब तक #TheKerelaStory नही देखी तो देखने की जिज्ञासा जगी हुई थी,और जब देख ली तो अंदर तक हिलाकर रख दिया है,😡
द केरला स्टोरी का सबसे भयावह दृश्य कौनसा था?
गोलियों की बरसात.. धमाके, गला काटना, हाथ काटना, औरतों को जंजीरों में बांधकर बेचा जाना.... यह सब चल रहा था।
👇
मेरे लिए यह नॉर्मल था। आखिर इस्लामिक स्टेट में इससे अलग होना भी क्या था? मध्यकाल में भारत ने तो इससे भयंकर क्रूरताएँ झेली हैं।
लेकिन मेरा कलेजा मुँह को आ गया था.. जब मजहबी 'दोस्त' के बहकावे में कन्वर्ट हो चुकी लड़की प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए हॉस्पिटल में मरणासन्न पड़े अपने
👇
पिता से मिलने जाती है और उनके चेहरे पर थूक देती है!
वह पिता जो शान से कॉमरेड हुआ करता था..लेकिन बेटी के कन्वर्ट होने पर जिसे हार्ट अटैक आ गया। क्यों? क्योंकि सच को सब जानते हैं और अपने फायदे के लिए दूसरे के बच्चों को मौत के मुँह में झोंक देते हैं लेकिन अपने बच्चे के साथ
👇