#एक्सपर्ट्स का मानना है कि #प्रथम_दृष्टया गलती #मालगाड़ी की थी जो #लुपलाइन मे खड़ी थी, ट्रेनों का काम होता है चलना और चलते रहना लेकिन वो खड़ी थी ! दूसरी ये कि जब #कोरोमण्डल एक्सप्रेस का मूड हुआ कि उसको #मेनलाइन पर नहीं चलना है लूप लाइन में जाना है तो मालगाड़ी ने वहां से हट
जाना था,लेकिन वो ढीठ की तरह वहीं डटी रही!
फिर तीसरी गलती ये कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा होता है तो #अपशकुनी#तीसरा_ट्रैक वहां बनाया किसनेउसको पकड़ना चाहिएऔर तो और कोरोमण्डल एक्सप्रेस के वो नालायक डिब्बे जिनको मालगाड़ी से भिड़ना था वो नासपीटे तीसरे ट्रेक पर सेल्फी लेने निकल लिए !
अब #बेंगलुरु तो बेंगलुरु है वो कब किसके लिए रुकती है जो डिब्बे देखकर रुक जाती उड़ा दिया !
तो कुल मिलाकर गलती ट्रेनों की है, उनके लड़ाई झगड़ों के लिए हमने सरकार से कहकर एक अलग न्याय विभाग बनाने की मांग की है !
#लोहपथ गामिनी अंतरकलह वाद निवारण न्याय विभाग !
जय हिंद जय श्री राम
यो चीता है !!
हर चीते की आई ब्रो, काजल, और मधुबालानुमा कजरारी आंखे, गोड गिफ्टेड है वरना जंगल में भी बूटी पार्लर खुल चुके होते !!
एक बार शाहजहां की फीमेल माशूका मुमताज जंगल में मछली पकङने गई और मुमताज ने देखा कि कुछ चीते गर्मी में तालाब किनारे पेङ के नीचे ठंडी छाया में
स्वीमिंग कर रहे हैं !!
मुमताज बहुत देर तक सोचती रही फिर अपनी रोल्स रोयल बग्गी (कार कुछ ज्यादा हो जाएगा) से उतरी, पैङ के नीचे चीतों की महफिल तरफ अपने कदम बढाए, मछलियों के लिए लेकर गई तंदूरी चिकन और मुगलई बिरयानी पेश करते हुए आदाब बजा दिया !!
चीतों ने पैङ से उतरकर मुमताज को विश किया, चारपाई पर बैठी ये फोटू वाली चीताईन मुमताज से गुफ्तगू खरने लगी ! ताजमहल की सुंदरता पर चीताईन ने दो चार शेर भी मार दिए, और दोनो की दोस्ती पक्की हो गई !!
मुमताज ने अपने कोडक कैमरे से चीताईन की आंखो की फोटू खीचीं और काजल, भोहें,
देश के बेहतरीन एक्सप्रेस ट्रेनों में एक ट्रेन है कोरोमंडल एक्सप्रेस
कवच से पहले रेल सुरक्षा पर काम नही हुआ इसलिए हमे समय नही मिला ये एक्सक्यूज आने लगे है मोदी के अंध भक्तो के द्वारा..!!
जबकि हकीकत ये है कि जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी तब ट्रेन के लिए एंटी-कोलिशन डिवाइस पर काम
शुरू किया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस में ये डिवाइस नहीं लगा था, क्यो..??
कितना समय चाहिए इसे लगाने में..50 साल..?? 100 साल..??
भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था है इसे कितना समय और पैसा चाहिए होगा..??
भारत की रेलवे दुनिया की चौथी बड़ी रेल सेवा है
इतने बड़े नेटवर्क को चलाने के लिए खासकर इंसानों द्वारा
बता सकती है ये सरकार कि देश में लाखो पद क्यों खाली पड़े है
नई भर्तियां नही की जा रही!
क्यूं.?
गैंगमैन को भारतीय रेलवे का पैदल सैनिक कहा जाता है ट्रैक में कोई भी खामी दिखते ही अपने औजारों से दुरुस्त करने में महारत हासिल है
सुप्रीम ठोक की स्थापना के अगले ही साल हो गया था। फांसी की पर टांगा गया था हिंदुस्तान का पहला व्हिसिलब्लोवर- राजा नंदकुमार,
और उसका अपराध- राजा की रिश्वतखोरी को उजागर करना।
रेगुलेटिंग एक्ट के निर्देशों के बाद वारेन हेस्टिंग्स अब बंगाल का गवर्नर जनरल था, और उसके हाथ मे एक नई प्रशासनिक व्यवस्था को बिठाने का जिम्मा था।
मगर वह निरंकुश बादशाह न बने, एक्ट में इसकी भी व्यवस्था थी। वाइसराय की एक काउंसिल होनी थी, जिसमे 5 लोग थे।
स्वयं वाइसराय चेयरमैन, और चार दूसरे अफसर।
और उनमें से तीन अक्सर हेस्टिंग्ज से असहमत रहते। इसका असर यह था कि कमेटी में झगड़े और कटुता का वातावरण था। इनमे से एक मेम्बर को हेस्टिंग्ज के करप्शन का पता लगा।
जीवों के क्रमिक विकास के क्रम मे शरीर के जिन अंगों की ज़रूरत नहीं थी,वो अनुकूलन के चलते अपने आप ही लुप्त होते चले गए जैसे आदमी की पूंछ गायब होना,अपेंडिक्स की थैली का सुकड़ जाना और जरूरत के हिसाब से बेहतर अंग भी विकसित हुए जैसे आदमी के अधिक सक्षम हाथ,सरपट दौड़ने लायक पैर आदिआदि।
कुछ लोग इसे प्रकृति द्वारा स्वतः संचालित जीवों का क्रमिक विकास अनुकूलन प्रक्रिया मानते हैं।
लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार अपनेआप कुछ नहीं होता बाकायदा उपर चित्रगुप्त का एक "अंग आशुरचना एवम उन्मूलन विभाग" बैठा है। जो उचित विमर्श के साथ तार्किक वैज्ञानिक तरीके से काम करता है।
कुछ सौ साल पहले नारद जी ने भगवान विष्णु से शिकायत करते कहा कि चित्रगुप्त का अंग आशुरचना एवम उन्मूलन विभाग निक्कमा है फोकट की तनख्वाह लेता है।
प्रभु सोचिए आदमी के लटके कान किस काम के हैं!
न उसके कानों से भैंस की तरह मक्खी उड़ाने का उपयोग न तिरछे करके कुत्ते की तरह दूर तक सुन
मुंशी प्रेमचंद जी (गुलाब राय) की अपनी पत्नी के साथ फोटो जिसमें उन्होंने फटे जूते पहने हुए हैं। मुंशी प्रेमचंद की पत्नी ने जो पहना है उसको हम चट्टी कहते थे, लकड़ी का तल्ला और ऊपर रबर या चक्की इत्यादि में प्रयोग होने वाली मोटी
पट्टी जिसको ख़राब हो जाने के बाद ऐसे ही काटकर चप्पल बनाई जाती थी, जिसमें पैर घुसेड़कर आप दिन भर चला करते थे। ये पट्टी भी खासी प्रयोग होने पर ढीली हो जाती थी, मुंशी जी की धर्मपत्नी के चरणों को देखिये, विद्रूप की एक झलक वहां भी दिखाई देती है।
इस फोटो को देखकर महान लेखक हरिशंकर परसाई जी ने एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था "सोचता हूं,यदि फोटो खिंचवाने की अगर यह वेश-भूषा है,तो पहनने की कैसी होगी?नहीं,इस आदमी की अलग-अलग वेश-भूषा नहीं होंगी।इसमें वेश-भूषा बदलने का गुण नहीं है।यह जैसा है,वैसा ही फोटो में खिंच जाता है
एक #अरब को मुंबई के लीलावती अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया गया था ... लेकिन, सर्जरी से पहले डॉक्टरों को खून जमा करने की जरूरत महसूस हुई।
चूंकि सज्जन के पास एक दुर्लभ प्रकार का रक्त था, यह स्थानीय रूप से नहीं पाया जा सका।
इसलिए कॉल कई देशों में चली गई।
अंत में अहमदाबाद में एक गुजराती का पता चला, जिसके पास एक ही प्रकार का रक्त था।
#गुजराती ने स्वेच्छा से अरब के लिए अपना रक्त दान किया।
सर्जरी के बाद, अरब ने गुजराती को अपना रक्त, एक नया टोयोटा प्राडो, हीरे, लापिज़ लाजुरी आभूषण, और एक लाख अमेरिकी डॉलर देने के लिए प्रशंसा
के रूप में भेजा। बाद में एक बार फिर अरब को करेक्टिव सर्जरी से गुजरना पड़ा।
उनके डॉक्टर ने उस गुजराती को फोन किया जो दोबारा रक्तदान करके बहुत खुश था।
दूसरी सर्जरी के बाद, अरब ने गुजराती को धन्यवाद कार्ड और बादाम हलवा मिठाई का एक जार भेजा।