राही मासूम राजा को याद करने वाले पंडित नरेंद्र शर्मा को क्यों भूल रहे?
ट्विटर पर देख रहा हूँ कि कुछ लोग राही मासूम रज़ा का नाम ले ले कर लहालोट हुए जा रहे हैं। महाभारत में उनके लिखे संवादों को याद किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इनलोगों ने पंडित नरेंद्र शर्मा का (1/7)
नाम तक नहीं सुना होगा। अगर हमने या अपने नहीं सुना है, तो ये भी ऐसे ही तथाकथित इन्फ्लुएंसर्स की ही गलती है।
असल में महाभारत के संवाद पंडित नरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में लिखे गए थे, वरना इसका शत प्रतिशत उर्दूकरण कर दिया गया होता। पटकथा लेखन में भी उनकी बड़ी भूमिका थी। (2/7)
पंडित नरेंद्र शर्मा वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने ‘द्रोपदी’ नामक काव्य पहले ही लिख रखा था, ऐसे में महाभारत को लेकर उनका ज्ञान भी प्रभावी था। खुद राही मासूम रजा कहते थे कि वो महाभारत की भूल-भुलैया वाली गलियों में पंडित जी की उँगली पकड़ कर आगे बढ़ते थे। राही जो भी लिखा करते (3/7)
थे, उसे नरेंद्र शर्मा की सहमति के बाद ही आगे भेजा जाता था। BR चोपड़ा के घनिष्ठ मित्र शर्मा महाभारत के हर पहलू को लेकर अपनी राय देते थे। उनकी लिखी “शंखनाद ने कर दिया, समारोह का अंत, अंत यही ले जाएगा, कुरुक्षेत्र पर्यन्त” ही उनकी अंतिम रचना है।
अगर आप राही मासूम रजा का (4/7)
नाम ले रहे हैं तो पंडित नरेंद्र शर्मा को मत भूलिए, उनको बराबर का सम्मान दीजिए। ये उनपर आपका उपकार नहीं होगा, बल्कि धर्मक्षेत्र में उनके योगदान को एक छोटा सा सम्मान होगा। 'गंगा जमुनी तहजीब' के नाम पर पंडित नरेंद्र शर्मा को भुला दिया गया। ये वो व्यक्ति हैं, जिन्हें गायिका (5/7)
अनुराधा पौडवाल ने भी अपने 'दुर्गा सप्तशती' गायन का श्रेय दिया था। वो पंडित नरेंद्र शर्मा ही थे, जिनके मार्गदर्शन में मुकेश ने रामचरितमानस गाया। लता मंगेशकर के जिस गीत 'सत्यम शिवम् सुंदरम' को आप गुनगुनाते हैं, वो पंडित जी का ही लिखा हुआ है। आइए, सांस्कृतिक इतिहास और (6/7)
एस्ट्रोलॉजी में पारंगत पंडित नरेंद्र शर्मा के बारे में सबको बताएँ।
मनोज मुंतशिर पर मेरा पक्ष आज भी वही है जो पहले था। आदिपुरुष टीजर रिलीज होते ही मनोज मुंतशिर का विरोध आरंभ हो गया था। यह कह कर कि मनोज मुंतशिर छूपे हुए वामपंथी हैं। मैंने अपना पक्ष लिखा था कि मनोज मुंतशिर वामपंथी ही पैदा हुए थे। मनोज अपनी कहानी (1/12)
बताते हैं कि पहली बार उन्होंने रेडियो पर मुंतशिर शब्द से कोई नाम सुना था। मुन्तशिर जैसे उर्दू शब्द केवल कर्णप्रिय लगने के कारण उन्होंने अपने शुक्ला आस्पद से प्रतिस्थापित कर दिया। वामपंथ को लेकर मनोज की प्रवृत्ति को समझना बस इतना भर से पर्याप्त है।
फिल्म जगत में मनोज का (2/12)
विकास उनके श्रम के बदौलत बिना किसी गॉडफादर के हुआ। मनोज अपनी प्रवृत्ति का वामपंथी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ते तो ऐसा नहीं था कि उन्हें मंच नहीं मिलते। बल्कि वैसे मंच उनकी काबिलियत का इस्तेमाल और भी कहीं ज्यादा कर पाते। मनोज के डायलॉग्स ही मनोज की पहचान बनी। मनोज मुगल के (3/12)
आपको “दक्षिणपंथ” पता नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा तुम दक्षिणपंथी हो, इसलिए आपने मान लिया कि आप दक्षिणपंथी हैं। वो कहने लगे तुम फासिस्ट हो, आप फासीवाद भी नहीं जानते लेकिन आपने मान लिया कि आप फासीवादी हैं। जब पोलैंड पर नाजी हमला कर रहे थे, तब कॉमरेड स्टालिन ही हिटलर के टैंको (1/13)
में तेल भरवा रहा था। लेकिन जब वो कहने लगे कि तुम नाज़ी गोएबेल्स के उपासक हो तो आपने उनके मित्रों को आपना दोस्त भी मान लिया।
अब उनका मित्र आपके घर आकर तो गुप्तचरों वाले काम ही करेगा न? इसमें आश्चर्य कैसा! सनातन की विचारधारा में गलत क्या होता है और सही क्या होता है ये आपने (2/13)
सचमुच कभी अपने ग्रंथों से खुद पढ़कर नहीं देखा है। अपने घर रखी रामचरितमानस या भगवद्गीता को भी पहले पन्ने से आखरी पन्ने तक खुद नहीं पढ़ा तो गलती तो आपकी ही हुई। कोई और उसका जो भी अर्थ समझा जाए वो मानने को ही नहीं, उसमें जो नहीं लिखा वो आपको पढ़ा देने की क्षमता तो आपने ही उठा (3/13)
हरि सिंह नलवा, आज भी सिखों के डर से पठान सलवार पहनते हैं जिसे पठानी सूट कहा जाता है, वास्तव में महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला सलवार कमीज है।
यह दिल्ली के हिंदी भवन में आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज का भाषण था। (1/18)
बूढ़े सरदार जी का एक भाषण बिजली की तरह आवाज के साथ रोया, “हमारे पूर्वज हरि सिंह नलवा ने पठानों को सलवार पहना था। आज भी पठान सिखों के डर से सलवार पहनते हैं।” इस मामले पर मंच से खूब तालियां बटोरीं। भाषण बहुत अच्छा था, लेकिन मेरा मन इस कथन के ऐतिहासिक सत्य और प्रमाण की तलाश (2/18)
में गया।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हुआ था जिसमें बताया गया था कि हरि सिंह नलवा के डर से पठानों ने पंजाबी महिलाओं की सलवार पहननी शुरू कर दी थी। लेकिन इस पोस्ट में भी कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं दिया गया है। आखिरकार मैंने अपना शोध शुरू किया जिसमें (3/18)
इतिहास का महत्वपूर्ण पृष्ठ! अर्जुन का राजभवन है, भगवान श्रीकृष्ण पधारे हुए हैं, स्वागत के लिए सुभद्रा उपस्थित है, हाथों में जल पात्र लिए वासुदेव श्रीकृष्ण का पद प्रक्षालन करने के लिए। पूर्ण श्रद्धा एवं आदर से सुभद्रा भगवान श्रीकृष्ण को भोजन (1/36)
कराती है, और सेवा सुश्रुषा करती है। भगवान श्रीकृष्ण उसके निर्मल हृदय से प्रसन्न होकर कहते हैं, “सुभद्रा! तुम एक अत्यन्त तेजस्वी बालक की माता होने का गौरव प्राप्त करोगी। तुम्हारे गर्भ से जन्म लेने वाला बालक इतिहास में अपना नाम अंकित कर कुलगौरव को बढ़ाएगा।”
ऐसा कहकर भगवान (2/36)
श्रीकृष्ण ने अपना वरद हस्त सुभद्रा के सिर पर रख कर उसे आशीर्वाद दिया और प्रस्थान कर गए। समय बीता, बालक ने जन्म लिया, जन्म से ही वह शस्त्र विद्या एवं वेदादि ऋचाओं में पारंगत था, उसे कुछ भी सीखने में थोड़ा ही समय लगता था। उसके कौशल से सभी मुग्ध थे। काल का चक्र घूमा और (3/36)
इस देश को गांधी और नेहरू का रास्ता छोड़कर अंबेडकर के रास्ते पर लौटना ही होगा। लद्दाख में बैठा एक बौद्ध अध्यापक सोनम वांगचुक पूरे देश को एकजुटता का संदेश दे रहा है, लेकिन वहीं पर बैठा एक कांग्रेसी ज़ाकिर हुसैन अपनी ही मातृभूमि के 100 टुकड़े होने के सपने देख रहा है। बाबा (1/5)
साहेब अंबेडकर ने अपनी किताब 'Pakistan or partition of India' में लिखा है "भारत का बंटवारा हिंदू भारत और मुस्लिम पाकिस्तान के रूप में होना चाहिए।" उन्होंने पूछा है कि खतरा अगर पश्चिमी तरफ से आएगा तब क्या हमारे सरहदी पहरेदार उसे रोकेंगे? या पीछे हटकर उन्हें भारत तक आने की (2/5)
छूट देंगे? अंबेडकर की ये बातें भविष्यवाणी की तरह हैं जो 80 साल बाद सच हो रही हैं।
हज़ारों साल पुरानी एक बची-खुची सभ्यता के तौर पर यह सवाल हमारे अस्तित्व से जुड़ा है। इस सवाल का जवाब ढूँढा जाना ज़रूरी है। भारत में मुसलमानों के तुष्टिकरण के लिए बनाए गए सारे क़ानून ख़त्म (3/5)