Princess Diana was truly the princess of humanity 🧵 - A Thread
1. This video shows this
2. Princess Diana responding to rumors about her mental health (1996)
3. The fact that Princess Diana cried the whole morning of her wedding. She was 20, about to marry the future king and he was in love with another woman.
4. This is how Princess Diana found Prince Charles was cheating on her, 1996
5. Interview with Princess Diana about how she will never be Queen, 1995
6. Princess Diana participating in a school race of her son Harry, 1991
7. Princess Diana in her purest form
8. Princess Diana, Portofino Italy, 1997
9. Princess Diana playing with baby Prince William, 1983
10. This is how Princess Diana found Prince Charles was cheating on her, 1996
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
यह कहानी महावीर नामक एक व्यक्ति की है, जिसने 2021 के मार्च में एक असाधारण घटना का सामना किया। यह घटना न केवल उसके जीवन को बदल देती है,
नरक देखने पश्चात् बन गया कृष्ण भक्त
#Thread
आध्यात्मिक अनुभवों के उदाहरण: महावीर की लंबी यात्रा
यह एक विस्तृत और गहन कथा है जो आध्यात्मिक अनुभवों की अनोखी परतें उजागर करती है। प्रस्तुत दस्तावेज़ और छवियों के आधार पर, यह कहानी महावीर नामक एक व्यक्ति की है, जिसने 2021 के मार्च में एक असाधारण घटना का सामना किया। यह घटना न केवल उसके जीवन को बदल देती है, बल्कि आध्यात्मिकता, कर्म, और परलोक के रहस्यों को समझने की दिशा में एक मार्ग प्रशस्त करती है। नीचे इस लंबी कहानी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हर पहलू को बिना काटे और पूरी गहराई से शामिल किया गया है।
शुरुआत: एक साधारण जीवन का अप्रत्याशित मोड़
महावीर, जो चरखी दादरी, हरियाणा में रहता था, एक साधारण परिवार का व्यक्ति था। उसका परिवार सुखी था, हालांकि वह थोड़ी शराब पीता था, जो उसके बच्चों को भी पता था। 2021 के मार्च में एक शाम, वह अपने बेटे मुकेश से कहता है कि वह लेट हो रहा है और चारपाई पर लेट जाता है। अचानक उसके सामने अंधेरा छा जाता है और उसे चक्कर आते हैं। परिवार सोचता है कि वह सो रहा है, लेकिन रात भर वह बेहोशी की हालत में रहता है। सुबह बेटा उसे चाय पीने के लिए कहता है, लेकिन वह नहीं उठता। पत्नी उसे जगाने की कोशिश करती है, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती।
ब्रिटेन में हत्यारों को सजा मिली, लेकिन भारत में नहीं! सुरजीत कौर अथवाल की दर्दनाक स्टोरी – 16 साल की उम्र में जबरन शादी, ससुराल में अत्याचार, और ‘इज्जत’ के नाम पर हत्या। 🧵
सुरजीत कौर अथवाल की कहानी एक ऐसी दर्दनाक सच्चाई है जो दो देशों, ब्रिटेन और भारत, को हिला कर रख देती है। ये एक ऑनर किलिंग की कहानी है, जहां ‘इज्जत’ के नाम पर एक औरत की जिंदगी छीन ली गई। ब्रिटेन में तो गुनहगारों को सजा मिल गई, लेकिन जिस देश में हत्या हुई, भारत में, अब तक किसी को सजा नहीं मिली। सुरजीत की देवरानी सरजीत ने उसे न्याय दिलाने के लिए एक किताब लिखी, जिसका नाम था “शेम्ड: द ऑनर किलिंग दैट शॉक्ड ब्रिटेन”। ये केस 1990 के दशक से लेकर 2000 के अंतिम वर्षों तक चला, और इसने न सिर्फ ब्रिटेन को बल्कि भारत के पंजाब राज्य को भी हिला कर रख दिया। इस दौरान एक हत्या की ऐसी साजिश रची गई, जिसकी क्रूरता और हत्यारों की सोच जानकर किसी की भी रूह कांप उठे।
साल 1987 में सुरजीत कौर सिर्फ 16 साल की थी। उसके माता-पिता, मोहनदेव पाल सिंह ढिल्लू और सुरेंद्र कौर, ने उसके लिए जीवन साथी ढूंढना शुरू कर दिया और उन्होंने एक 26 वर्षीय युवक सुखदेव सिंह अथवाल को चुना। सुरजीत इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में आकर उसे इस शादी के लिए मजबूर कर दिया गया। एक ऐसे शख्स से जो उससे करीब 10 साल बड़ा था। सुरजीत एक हंसमुख, निडर और जिंदादिल लड़की थी। उसके परिवार को उम्मीद थी कि शादी के बाद भी उसकी जिंदगी वैसे ही खुशहाल रहेगी। लेकिन हकीकत कुछ और थी। उन दिनों पंजाब के कई गांवों में सामाजिक सोच काफी कट्टरपंथी थी। लड़कियों की आजादी बेहद सीमित थी और अक्सर किशोरावस्था में ही उनकी शादियां तय कर दी जाती थीं। हालांकि सुरजीत के माता-पिता यूनाइटेड किंगडम में बस चुके थे, लेकिन उनकी सोच अब भी भारत के ग्रामीण मूल्यों से गहराई से जुड़ी हुई थी। यही वजह थी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी इतनी जल्दी कर दी। वह भी उस इंसान से जिसे सुरजीत ने शादी से पहले सिर्फ एक बार देखा था।
शादी के बाद सुरजीत को धीरे-धीरे ससुराल का असली चेहरा दिखने लगा। घर में सभी फैसले उसकी विधवा सास बच्चन कौर की मर्जी से ही होते थे। बच्चन कौर का हर आदेश अंतिम होता था और वह घर के बाकी सदस्यों पर पूरी तरह हावी रहती थी। 1988 तक अथवाल परिवार में कुल पांच लोग थे। घर की कड़क मिजाज मुखिया बचन कौर, उनका बड़ा बेटा सुखदेव सिंह, छोटा बेटा हरदेव सिंह, बेटी बाजन और अब परिवार की नई सदस्य नवविवाहिता सुरजीत, जो अब सुरजीत अथवाल बन चुकी थी। यह परिवार वेस्ट लंदन के हैज नामक इलाके में रहता था। लेकिन यह शादी सुरजीत के लिए किसी नए जीवन की शुरुआत नहीं बल्कि एक घुटन भरे कैदखाने की तरह थी। जिस उम्र में वह किताबों में खोई होती या अपने सपनों की दिशा में आगे बढ़ रही होती, उस समय उसे घर के भारीभरकम कामों में झोंक दिया गया। दिनभर उसे ससुराल वालों के कपड़े धोने पड़ते, झूठे बर्तन मांझने पड़ते और पूरा घर चमकाना पड़ता। हालात तब और बदतर हो जाते जब उससे किसी काम में जरा सी भी चूक हो जाती। उस पर उसकी सास वचन कौर का गुस्सा टूट पड़ता। कोई राहत, कोई समझदारी या हमदर्दी उस घर में नहीं थी। लेकिन दर्द यही खत्म नहीं होता था। अगर सुरजीत कभी घर में हो रही ज्यादती के खिलाफ जरा सा भी आवाज उठाती तो उसका पति सुखदेव उसे बेरहमी से पीटता। कई बार ऐसा होता कि वह कमरे में खुद को बंद कर लेती और चुपचाप रोती रहती, बिना किसी को पुकारे, बिना किसी उम्मीद के।
ये भविष्यवाणी टलेगी नहीं चाहे कोईˈ कुछ भी कर ले - अब सब बदलने वाला है 🧵
ईरान क्यों छोड़ रहा है इस्लाम?
फ्रांस के भविष्यवक्ता मिशेल द नोस्त्रदाम, भारत के भविष्य वक्ता संद अच्युतानंद दास और बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भष्यिवाणी तो सभी ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन बहुत कम लोगों ने एक भविष्यवाणी पर ध्यान दिया होगा।
इसके अलावा भी देश और विदेश के लोगों ने भी यह कहा है। आखिर वह भविष्वाणी क्या है?
कॉमन भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस और अच्युतानंद दोनों ही कहते हैं कि अंतरिक्ष से गिरेगा विशालकाय उल्कापिंड जो कई देशों को समुद्र में डूबो देगा। दोनों की भविष्यवाणी में भारत में किसी महान नेता के जन्म की बात कही है जो कि दुनिया को बदल कर रख देगा। तीनों भविष्यवक्ता कहते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध होगा। बाबा वेन्गा के अनुसार महान युद्ध होगा जिसमें ड्रेगन दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बन जाएगा, लेकिन हम इस भविष्यवाणी की चर्चा नहीं कर रहे हैं। यह एक अगल की भविष्यवाणी है।
इस भविष्यवाणी को कोई टाल नहीं सकता
नास्त्रेदम: ‘सागरों के नाम वाला धर्म चांद पर निर्भर रहने वालों के मुकाबले तेजी से पनपेगा और उसे भयभीत कर देंगे, ‘ए’ तथा ‘ए’ से घायल दो लोग।’ (x-96)… ‘सांप्रदायिकता और शत्रुता के एक लंबे दौर के बाद सभी धर्म तथा जातियां एक ही विचारधारा को मानने लगेंगी।’ (6-10)। ‘तीन ओर घिरे समुद्र क्षेत्र में वह जन्म लेगा, जो बृहस्पतिवार को अपना अवकाश दिवस घोषित करेगा। उसकी प्रसंशा और प्रसिद्धि, सत्ता और शक्ति बढ़ती जाएगी और भूमि व समुद्र में उस जैसा शक्तिशाली कोई न होगा।’ (सेंचुरी 1-50वां सूत्र). ‘लाल के खिलाफ एकजुट होंगे लोग, लेकिन साजिश और धोखे को नाकाम कर दिया जाएगा।’ ‘पूरब का वह नेता अपने देश को छोड़कर आएगा, पार करता हुआ इटली के पहाड़ों को और फ्रांस को देखेगा। वह वायु, जल और बर्फ से ऊपर जाकर सभी पर अपने दंड का प्रहार करेगा।’बलूचिस्तान के बारे में 5 खास बातें, भविष्यवाणी- पाकिस्तान से होगा अलग?
अच्युदानंद: सभी श्रीकृष्ण के भक्त होंगे। रूस एक हिन्दू देश बन जाएगा। रशिया से सैंकड़ों लोग जगन्नाथजी के दर्शन करने आएंगे और ढेर सारा सोना अर्पित करेंगे। भविष्यवाणी के अनुसार एक संत के हाथों में होगी देश की बागडोर जो अविवाहित होगा। वही संपूर्ण क्षत्रप होगा। वहीं दुनिया में सनातन धर्म की स्थापना करेगा। यह तब होगा जब गगन गादी पर होंगे और ओड़िसा के दिव्यसिंह राजा गादी पर होंगे।