AShar Profile picture
23 May 15, 39 tweets, 14 min read
तेरी आंखों ने ऐसे ऐसे ऐसे लफ़्ज बिखेरे,
अब ज़िंदगी किसी गज़ल से कम नहीं लगती..

#Ashar #Chhutki
कुछ और गहराई में आओ,
अपने नज़्मों में डुबाना है तुम्हें...

#Ashar #Chhutki
धड़कती रहती हो हर एक पल मे मेरे,
तुम भी जिद हो मेरी ?
या फ़िर कोई छूटी हुई धड़कन..

#Ashar #Chhutki
दर्मियां हमारे, दूरियां हैं निगाहों की बस,
और शायद कुछ अनकही बातों की..

: )
#Ashar #Chhutki
ये तुम्हारे नाम का असर है,
या हवाओ मे ही महक घुली हुई है,
एक मीठी मुस्कान लिपट गयी है होठो से,
हाँ, नाम का ही असर है शायद.

#Ashar #Chhutki
चाँद आधा है फलक पे, और दीवनगी पूरी...
तुम आओगे ओस की बून्दों के जैसे ?
या मैं टिमटिमाता रहूँ तारों सा..

#Ashar #Chhutki
मैं कविताएं लिख देता हूँ,
तुम शायद पढ़ती भी हो,
फ़िर भी कुछ कहती नहीं.
क्यूँ ?
खुद ही एक कविता हो शायद.
आवाज नहीं करती जो..

#Ashar #Chhutki
कुछ नज्मों को भेजा है तुम्हारे पास,
शायद उनकी ही चाल-ढाल समझ सको,
और सुन लो वो,
जो कहना तो चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पाता..

#Ashar #Chhutki
माचिस की तीली सी हो चली है जिन्दगी,
आग ही लगाते चल रही है..

#Ashar
साँसों सा हो चला है वजूद हमारा,
चन्द लम्हों से ज्यादा,
ना कोई अपना पाता है,
ना कोई छोड़ कर जा पाता है..

#Ashar
ये रात है या है चाँद का साथी ?
वजूद दिखता ही नहीं इनका,
इनके बिना..
गर दिखे भी कभी,
तो तकरार लाजमी..

#Ashar
सुर्ख लाल आंखे और उनसे निकलता लावा,
काफ़ी हैं कई निरे सपनों को खाक में मिलाने को,
तो कुछ को और उपजाऊ बनाने को..

#Ashar
कुछ अधूरी ख्वाहिशें हैं जो नींद भी उड़ाती हैं,
और मुस्कुराहट भी लाती हैं,
तेरा मुस्कराता चेहरा भी उनमें से ही एक है..!

#Ashar
चलिए चलते हैं, हवाओं के शहर, कुछ महक कुछ मुस्कान उधार लेने,
सुना है वहाँ ब्याज की दर बड़ी सस्ती है..

#Ashar
कभी बारिश मे आकर देखो,
कैसे कच्ची मिट्टी की महक इश्क की,
मियाद तय करती है..

#Ashar
तमाम टुकड़े फूलों के,
रहते हैं जो काँटों के दरमियाँ,
चुभते हैं दिल में अब भी,
जब तुम कहती हो,
जाने को..

#Ashar #Chhutki
दुआ करता हूँ, ख्वाबों में मुलाक़ात हो जाए,
बातों ही बातों में ख्वाबों की बात हो जाए..!!
किस तरह बिना आहट किए आते हो..

#Ashar #Chhutki
उसने पूछा क्या है वो?
अद्भुत, अप्रतिम, अनिन्दनीय,
लफ्जो का एक अनछुआ महाकाव्य,
कविताओं के अनंत समागमों से,
ओत-प्रोत..है.
हाँ है!!

#AShar
ये सच है कि मैं ना होता, तो तुम ना होते,
पर ये भी सच है कि गर तुम ना होते, तो हम ना होते..

#Ashar #Chhutki
फ़ासले मिटेंगे या बढ़ेंगी दूरियां,
सारे जवाब दिखा गया,
तुम्हारा होठों से होठों को छूना..

#Ashar #Chhutki
आ जाओ कि,
ख्वाब सजाए बैठे हैं..

#AShar #Chhutki
तन्हा सपने,
कुछ कसक हमारे दिल की,
कुछ आपकी रहमत..
नींद है,
पहुचती नहीं..

#AShar #Chhutki
शब्द सारे,
ओस में नहाकर लग रहे हैं...
बिल्कुल तुम्हारे जैसे..

#AShar #Chhutki
उनकी आंखों में सजने लगे हैं ख्वाब मेरे...
कुछ बात तो है महबूब की नींद में...

#AShar #Chhutki
दर्द होता है,
पर सब ज़ायज लगता है,
जब चुभाते हो तुम,
अपने लफ्ज़ों से..
और फूट जाते हैं,
मेरे सपनों के बुलबुले..!

#AShar #Chhutki
धूप की सुनहरी रोशनी में,
तुम्हारे कंचन से गाल..
हाँ सहलाता हूँ मैं,
कुछ कोरे कागज के,
पन्नों पर...

#Ashar #Chhutki
Chand saanson ke talabgar,
Ye khwab bhi na,
Manmani kar jate hain bahut,
Kahin koi jag raha hota hai,
Kahin koi aur...

#AShar #Chhutki
Sham ko ghar pahuchne ki hod me,
Ek libaas odh leta hu,
Kahin toh koi Apna,
Apne ke intezar me hai ..

#AShar
काश वो "फिर कभी" फिर कभी आ जाए।

#AShar
कुछ इशारे हुए, हुई कुछ बातें भी,
सपनों में यह ही हुआ।

बस तेरा होना ही काफ़ी है।
किसी मोड़ पे मिल जाएं अगर,
नाम से बुला लेना मुझे।।

इससे ज्यादा ना ही हसरत है
मेरी, न ही मेरी किस्मत।।

#AShar
आज वक़्त से थोड़ी फुरसत निकाल के सोचा,
तो याद आया,
बड़े दिन हो चुके हिचकी नहीं आई।

#AShar
खुद को ढूंढता हूँ मैं

तुम्हारे शब्दों में

तुम्हारी कविताओं में

एक ज़िक्र ही काफ़ी है

मेरे वज़ूद के लिए।।

#AShar
एक तमन्ना बस यही,
जिक्र हो मेरा
तेरे लबों पर
बद्दुआओं में ही सही
बस हो।

#AShar
जाने मैं हूँ भी,
या,
नहीं।
शिव के तांडव में,
सीता के प्रतीक्षा में,
स्फुटित रस अंकुरों में,
ना मिलूं अगर,
इक ढेला उठाना मिट्टी का,
महक मेरे इश्क़ की मिलेगी,
तुम्हें अपने अश्कोंं में।
मेरे कलम की स्याही में,
हर एक लिखावट में,
क के वक्र में,
ख के नुक्स में,
व के वक्र में,
प के प्रेम में,
मैने खोजा,
और पाया तुम्हें,
वर्णमाला के एक एक वर्ण में,
जो मुझसे हो के चलते हैं,
तुम तक पहुचते नहीं जो,
शायद।
कुछ सांसें
बची हैं बस,

गुजारनी है पूरी जिंदगी
उन्हीं से।
@threadreaderapp unroll please

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with AShar

AShar Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!