AjiHaan Profile picture
न दैन्यं न पलायनम्
Sep 14, 2022 6 tweets 2 min read
आजकल की पीढ़ी शायद नहीं जानती कि कांग्रेस जब सत्ता में रही थी तब इन्होने विदेशी NGO पोषित एक्टिविस्टों की एक टीम NAC बना कर संसद के ऊपर बैठा दी थी..उस NAC में हर्ष मंदर, अरुणा रॉय टाइप लोग थे..उन्ही अरुणा रॉय का चेला था केजरीवाल.. बड़े लोग आने वाले वक़्त को पहले ही पहचान लेते हैं..और सत्ता में बैठे लोग तो खासकर..वैसे ही कांग्रेस ने कामनवेल्थ घोटाले के समय ही अंदाजा लगा लिया था कि अब वो सत्ता से जाने वाले हैं....उसके बाद शुरू हुआ था IAC यानि इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाला खेल..
Sep 2, 2022 6 tweets 2 min read
अलग अलग धातुओं/लिक्विड के मेल्टिंग पॉइंट , बोइलिंग पॉइंट अलग अलग होते हैं...अलग अलग मोटर साइकिल के इंजिनों के क्षमता अलग अलग CC की होती है..वैसा ही हर आदमी की ब्रेन कैपेसिटी का भी हाल है..हर आदमी के किसी डिसीजन को लेने के ट्रिगर अलग अलग होते हैं.. यही वजह है कुछ लोग ट्रैफिक में गाढ़ी पर हल्का सा स्क्रैच लगते ही जूझने लगते हैं..कुछ तसल्ली से बात मैनेज कर जाते हैं...जीरा तेल में पड़ते ही चिलमिला जाता है वहीँ इलाइची और दालचीनी तसल्ली से फ्लेवर इनहेंस करती हैं...सबका अपना रोल है सबकी अपनी भूमिका है..
Aug 31, 2022 9 tweets 2 min read
कॉलेज में लव जिहाद का एक केस हमारी क्लास में भी था. लव जिहाद इसलिए बोल रहे हैं क्यूंकि उस लड़के से ठीक ठाक परिचय था और उस लड़की के बारे में उसके क्या विचार थे वो कैंटीन में कई बार सुन चुके थे.. क्लासमेट होने के नाते उस लड़की को आगाह भी किया पर उसने रिग्रेसिव सोच और patriarchy जैसा कुछ बोला.

वो लड़का जब तब अपने गिरोह के साथ उस लड़की पर छींटाकशी करने लगा और पूरा गिरोह ही उस लड़की के बारे में पूरे कॉलेज में उल्टा सीधा बोलने लगा.
Jun 28, 2021 4 tweets 1 min read
बात लव मैरिज, इंटर रिलीजन मैरिज की नहीं है..मेरे फ्रेंड सर्कल में ही मैं कम से कम 4 ऐसे कपल्स को जानता हूँ जिसमें लड़का सिख है लड़की हिंदू है, या लड़की सिख है लड़का हिंदू है..कोई भी पंगा नहीं हुआ..न ही शादी के बाद किसी को धर्म बदलने की जरूरत महसूस हुई.. न पहनावे में न खानपान में..न त्यौहारों में..न पूजा पाठ में कोई बदलाव हुआ...जितनी सहजता से हिंदू गुरुद्वारों में माथा टेकते हैं..उतनी ही सहजता से सिख प्रसाद लेते हैं....इसलिए ये बाद बार बार कहने की जरूरत है कि लव जिहाद की घटनाएं लव की नहीं हैं...बल्कि एक साजिश की हैं...
May 5, 2021 9 tweets 2 min read
हमारी ये कमी हमेशा से रही है कि हमने वैश्विक वास्तविकताओं को समय रहते नहीं समझा और न ही उस से निबटने के प्रबंध किए। एक समाज के तौर पर हमेशा अंतर्मुखी ही रहे हैं..और आज भी हम अपने शत्रुओं के डिजाइन्स को समझने तक से इनकार कर देते हैं क्योंकि हमारा कोई ग्लोबल व्यू है ही नहीं। अरब में इस्लाम के उदय के साथ और अगले 50 60 साल में ही स्पेन से लेके फारस (ईरान) के गिर जाने के बाद ग्लोबल ट्रेड में बदलाव तो आये होंगे। और उस वक़्त तो सबसे बड़ी GDP हमीं थे, तो ऐसा संभव ही नहीं कि ट्रेड रुट पर किसी और का कब्जा हो जाये और हमको खबर ही न हो।
May 4, 2021 5 tweets 1 min read
Breaking India forces are eyeing to brand India and specially Hindus as Fascists. Lot of subtle propaganda has been happening for last 4-5 years and everything seems to be converging now. So far they are able to make noise however they couldn't convince World as of now. And if the perception of Fascist is enforced in global lobbies we will witness lot of pressure on Corporates investing in India to withdraw from here which will result in Job loss as well. No wonder they ll have allies who don't want us as stable destination for investments.
Jun 28, 2020 5 tweets 2 min read
वैसे तो हमें पूरी उम्मीद है एजेंसी वहाँ तक पहुंच चुकी होंगी..पर थोड़ा ढंग से अगर सिर्फ इंटरनेट से उपलब्ध जानकारी को ही integrate करके देखें तो दिल्ली दंगे जो फरवरी में हुए थे उनकी timeline दिसम्बर में Anti CAA प्रोटेस्ट से भी पहले यानि की नवंबर 2019 तक जाती है। एक खास ग्रुप नवंबर 2019 में टर्की जाता है बिजनेस मीटिंग अटेंड करने के बहाने से। कमाल ये भी है कि इनमें से किसी का ऐसा कोई खास बिजनेस भी नहीं है कि ये अचानक इंटरनेशनल expo अटेंड करने टर्की जाएं। और टर्की से वापस आते ही ये नेशनवाइड प्रोटेस्ट लांच कर देते हैं।
May 15, 2020 4 tweets 1 min read
वो अब अचानक से तुर्की साम्राज्य पर गर्व करने लगेंगे..आप ब्रिगेडियर दलपत सिंह के नेतृत्व में जोधपुर/मैसूर घुड़सवारों द्वारा किया पिछली शताब्दी का सबसे Heroic Charge याद रखना.😊 #BattleOfHaifa ब्रिगेडियर दलपत सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपने घोड़ों पर सवार होकर ओटोमन एम्पायर की मशीनगनों का सामना करते हुए सिर्फ अपने Raw Courage के दम पर 2000 साल से अपनी ही जमीन से निर्वासन झेल रहे यहूदियों के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र की नींव डालने का काम किया.
May 8, 2020 5 tweets 1 min read
इस लड़ाई में आप अकेले हैं. आपके सामने एक व्यवस्थित, trained और फायनेंशिअली सपोर्टेड गिरोह है. आप कैपबिलिटी में भले ही उनसे कितने अच्छे क्यों न हो, उनके झूठों और गालियों को तुरंत पकड़ने की क्षमता आपके अंदर क्यों न हो, पर उनके जैसा कोर्डिनेशन उन जैसी पहुँच आपके पास नहीं है. आपकी ट्विटर की छोटी सी दुनिया में ही आपस में इतना विरोधाभास है और आप लड़ रहे हैं उनसे जो ऑनलाइन/ऑफलाइन एक साथ हैं. वो आपकी एक गलती के इंतजार में है. नंबर हर किसी का आना है आज नहीं तो कल. .
May 4, 2020 5 tweets 1 min read
वो यहां बैठे बैठे दूसरे देशों में आपके नागरिकों की नौकरियां खा लेते हैं..यहीं बैठे भगवा झंडे बैन करवा देते हैं..ज़ाकिर नाइक मलेशिया में बैठ अरबों से चुगली करने का आईडिया देता है..आपकी नाक के नीचे हज़ारों पढ़े लिखे लोग आपके देश के खिलाफ विश्व में माहौल बनाने में जुट जाते हैं. 1/5 हर दूसरे दिन किसी न किसी की हत्या की खबर आती रहती है जो सांप्रदायिक सौहार्द के चलते दबा दी जाती है. वो देश के सैनिकों की शहादत पर खुश होते हैं. और हमारा सिस्टम क्या करता है? 2/5
Apr 22, 2020 5 tweets 1 min read
पाकिस्तान ने शेखों के नकली हैंडल बनाये..२,४ बिग बॉस प्रतियोगी टाइप अरबों को अपने पे-रोल पे लिया और बहुत से भारतीय जुम्मन लग गए अरब देशों में नौकरी कर रहे भारतीयों को टारगेट करने में.

ये क्रोनोलॉजी आपको समझनी होगी.. ये अनपढ़ जुम्मन नहीं थे...ये वो पढ़े लिखे जुम्मन थे जिन्हें हमारी सरकारों से स्कालरशिप मिली...पढ़ने का बराबर हक़ मिला..उसके मन में इतनी नफरत कि वो अपनी फ्रेंडलिस्ट में मौजूद अपने भारतीय दोस्त की ही पोस्ट अरब देशों में रिपोर्ट कर उसकी नौकरी खाने से नहीं हिचक रहे.