अमन_जय हिंद 🇮🇳 Profile picture
Dec 26, 2019 7 tweets 3 min read
जेलर - कोई अंतिम इच्छा ?
उत्तर - अंतिम इच्छा उस हत्यारे को मारने की थी,वो पूरी हो गई"..वीर ऊधम सिंह।
1) जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1934 में ऊधमसिंह लंदन गये..वहाँ उन्होंने यात्रा के उद्देश्य से एक कार और एक रिवाल्वर भी ख़रीद ली। 2) जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को 'रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी' की लंदन के 'कॉक्सटन हॉल' में बैठक थी जहाँ माइकल ओ'डायर भी वक्ताओं में से एक था। बैठक के बाद उधम सिंह ने ओ'डायर पर गोलियां चला दी
Dec 25, 2019 13 tweets 7 min read
(कुछ लेख कुछ भाषण-अटल बिहारी वाजपेयी)
किताब से👇👇

1) मैंने (अटल जी) एक मज़ाक कहीं पढ़ा है की याहिया खां किसी से कह रहे थे की- "चलो मैं तुम्हे हवाई जहाज चलाना सिखा देता हूं, हमारे पास हवाबाज कम हो गए हैं, तुम हवाई जहाज़ में बैठ जाओ। 2) यह बटन दबाओ तो हवाई जहाज चलने लगेगा और यह बटन दबाओ तो उड़ने लगेगा।" उसने पूछा-"वह बटन कौन सा है, जिससे हवाई जहाज़ नीचे आएगा?" याहिया खां ने कहा-"उस बटन की ज़रूरत नही है, हवाई जहाज़ को नीचे लाने का काम हिंदुस्तान का है।"
मैे (अटल जी) आगरा गया..
Dec 8, 2019 10 tweets 4 min read
1) 1930-31 में बेलारी जेल सत्याग्रही बंदियों से भरा हुआ था.. जेल में महाबीर सिंह और डॉ. गया प्रसाद ने हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठायी और जेल में हो रही हड़ताल का नेतृत्व किया.. 2) जेल अधिकारियों का क्रोध इन दोनों के ऊपर केंद्रित हो गया और इन्हें सबक सिखाने का निश्चय कर लिया..
उन दोनों को हर सप्ताह परेड के दिन उन्हें जेल के सुपरिन्टेन्डेंट के सामने खडा कर देते थे.. सुपरिन्टेन्डेन्ट अपने समय का बॉक्सर था..