देवाशीष चव्हाण 🇮🇳 Profile picture
🥦🥬Vegan 🌎🥗 मरणं प्रकृतिः शरीरिणां विकृतिर्जीवितमुच्यते बुधैः । क्षणमप्यवतिष्ठते श्वसन् यदि जन्तुर्ननु लाभवानसौ ॥
Dec 29, 2021 7 tweets 1 min read
Advise......👇 👉 Become someone's hero.

👉 Don't expect life to be fair.

👉 Count your blessings.

👉 Compliment the meal when you're a guest in someone's home.

👉 Remember that 300% of the success in any job is based on your ability to deal with people.
Dec 11, 2021 4 tweets 1 min read
श्रीराम का विवाह और राज्याभिषेक,
दोनों शुभ मुहूर्त देख कर किए गए थे।
फिर भी न वैवाहिक जीवन सफल हुआ और ना ही राज्याभिषेक!
और जब मुनि वशिष्ठ से इसका उत्तर मांगा गया,
तो उन्होंने साफ कह दिया
👇
सुनहु भरत भावी प्रबल,बिलखि कहेहूं मुनिनाथ।
हानि लाभ,जीवन मरण,यश,अपयश विधि हाथ।
👇👇2️⃣ अर्थात - जो विधि ने निर्धारित किया है, वही होकर रहेगा!
न राम के जीवन को बदला जा सका, न कृष्ण के!
न ही महादेव शिव जी सती की मृत्यु को टाल सके,
जबकि महामृत्युंजय मंत्र उन्हीं का आवाहन करता है!
👇👇3⃣
Aug 24, 2021 5 tweets 2 min read
Ashtalakshmi

The eight forms of Lakshmi are:

Adi Lakshmi (The primal mother goddess)

Dhanalakshmi (One who showers wealth)

Dhanyalakshmi (Food – one who eliminates hunger)

Gajalakshmi (Power and Strength)

Santan Lakshmi (Children)

Veera Lakshmi (Courage and Strength) Vijaya Lakshmi (Victory)

Vidya Lakshmi (Wisdom and knowledge)

*Other forms of Lakshmi that are included in the Ashtalakshmi list include –*
Aishwarya Lakshmi (Prosperity)

Bhagya Lakshmi (Luck)

Vaibhav Lakshmi (Success)

Vara Lakshmi (Giver of boons)

Saubhagya (Fortune).
Aug 20, 2021 4 tweets 2 min read
#संस्कृत_सप्ताह
The complexities of the languages is the proof of -

Which is the oldest civilisation
Which is the most globalised society in the world
Which is the most secular dna that can absorb 3-4 languages like some morning snack. These rich languages is the sum total of all the accumulated wisdom passed on by our ancestors to us. Keep English language limited to work space.

Do not mix English words with your language. Speak in its purest form.
Aug 17, 2021 4 tweets 2 min read
तालिबान महिलाओं के सारे अधिकार जिस तरह ख़त्म करता है, उसी ढर्रे पर देवबंदी फ़रमान चलाते हैं। आज अफगान नागरिकों और वहाँ की महिलाओं के साथ जो सुलूक हो रहा है, उसपर सभी इस्लामिक संगठन चुप हैं क्योंकि इनको तो पूरी दुनिया में ऐसा ही ‘साम्राज्य’ चाहिए। भारत का संविधान और यहाँ का क़ानून इनको भेदभावपूर्ण लगता है लेकिन शरिया पसंद तालिबान इनका चहेता है। दरअसल, भारत के रिश्ते जिससे बेहतर होंगे, ये लोग उनके ख़िलाफ खड़े होंगे। इसलिए ही ये लोग तालिबान का गुणगान कर रहे हैं और उनको अमनपसंद बता रहे हैं।