Ashok Sharma Profile picture
BSc (Hons) (Chemistry) from Ruia College Mumbai long back in 1976 Pg Diploma in Marketing of Man Made Textiles From Sasmira Mumbai in 1978
Mar 28, 2023 37 tweets 8 min read
🌹🙏 *मानस ज्योतिष मंदिर शोध संस्थान परिवार जयपुर का गहन वैदिक एवं वैज्ञानिक रिसर्च :-*
*"मानस श्री दुर्गा सप्तशती और मानसिक स्वास्थ्य पर सटीक विश्लेषण करता आलेख अवश्य पढ़ें सभी के लिए उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक !* 🙏🌹

🌻✍️ *ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र: {खाण्डल विप्र} जयपुर* मिश्र: {खाण्डल विप्र} जयपुर*
*मो. 9414052768* ✍️🌻

🚩🛕 *मानस मार्कंडेय पुराण का एक हिस्सा जिसे श्री दुर्गा सप्तशती कहा जाता है, उसे देखें तो पुनः यही बात स्थापित होती है। श्री दुर्गा सप्तशती का पहला ही अध्याय सुरथ नाम के एक राजा और समाधी नाम के एक वैश्य की कथा पर आरंभ होता है।
Mar 28, 2023 6 tweets 4 min read
*जय माता दी.....🚩*

*नवरात्रि के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का सभी अध्यायों का पाठ पढ़ नहीं सकते हैं तो इस लिंक के माध्यम से सुना जा सकता हैं, वीररस से भरा यह पाठ "तन मन धन" की शक्ति को बढाने वाला हैं, यह दिव्य शक्तिशाली पाठ आप अवश्य सुने व सभी को सुनाये...*

*"प्रथम दिन का"* १. ) प्रथम अध्याय


*"दूसरे दिन का"*
२.) दूसरा अध्याय

३.) तीसरा अध्याय


*"तीसरे दिन का"*
४.) चौथा अध्याय


*" चौथे दिन का"*
५.) पांचवा अध्याय
Mar 27, 2023 11 tweets 2 min read
.🚩
राम मंदिर केस पर
सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के
दो रोचक दृश्य..

जज ~
मस्जिद के नीचे
दीवारों के अवशेष मिले हैं.

मुस्लिम पक्ष की वकील
मीनाक्षी अरोड़ा ~
वो दीवारें दरगाह की हो सकती हैं.

जज ~
लेकिन आपका मत तो यह है कि मस्जिद खाली जगह पर बनाई गई थी.
किसी ढ़ांचे को तोड़कर नहीं.

वकील ~ सन्नाटा

जज ~ एसआईटी की खुदाई में
कुछ मूर्तियाँ मिली हैं.

वकील~
वो बच्चों के खिलौने भी
हो सकते हैं.

जज ~
उनमें वराह (सूअर) की मूर्ति भी
मिली है जो हिंदू मान्यता के
Mar 27, 2023 14 tweets 3 min read
🙏🌹 *कुत्ता*🌹🙏

बाबूजी का स्वर्गवास हो गया, थोड़े दिन रोना धोना हुआ और फिर सभी अपने काम में लग गए। बहु को तो बोझ उतर जाने जैसा महसूस होता था आखिर बाबूजी की वजह से बंदिशें भी तो थी। उन्हें अकेला छोड़कर नहीं जा सकते थे और खास जगहों पर उन्हें साथ ले भी जाते तो कैसे? मायके से आने वाले के साथ दो घड़ी जोर से हंसते बोलते हुए भी उसे ’बुढा सुन रहा होगा’ का भूत डराता रहता था। वैसे बाबूजी ने कभी किसी चीज की मांग नहीं की थी और न हीं किसी काम में हस्तक्षेप करते पर फिर भी बहु उन्हें बंधन समझती थी। एक बार अपने भाई भाभी और बच्चों को पिकनिक पर ले
Mar 27, 2023 8 tweets 2 min read
*हंसिये दिल खोल कर*

😂🤣😅😀

एक स्कूल में शिक्षा विभाग से निरीक्षण के लिए अधिकारी आया।
वह एक हिंदी कक्षा में गया और अध्यापिका से पूछने लगा- *अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना* इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करके बताओ। 🤔🤔

कुछ सोचकर अध्यापिका बड़े आत्मविश्वास से बोली- मैंने अपनी बेटी को दसवीं कक्षा में मोबाइल दिला कर *अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली।*

निरीक्षक बोला- *यह तो जानबूझ कर कुएं में कूदने* जैसी बात हुई, पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाली नहीं। कोई और वाक्य प्रयोग बताओ। 😅

अध्यापिका कुछ क्षण सोचते हुए- रमेश ने अपनी पत्नी को अपना क्रेडिट कार्ड देकर
Mar 26, 2023 15 tweets 3 min read
1973 में
इंदिरा गाँधी ने
न्यायमूर्ति A.N. रे को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठा दिया
वो भी तब जब उनसे वरिष्ठ न्यायधीशों की लिस्ट जैसे न्यायमूर्ति JM शेलात, KS हेगड़े और AN ग्रोवर सामने थी.

अंततः हुआ यह कि नाराज़गी के रूप में इन तीनों न्यायधीशों ने इस्तीफा दे दिया. *इसके बाद कांग्रेस ने पार्लियामेंट में जवाब दिया, ...*
*'यह सरकार का काम है कि किसे मुख्य न्यायधीश रखें और किसको नहीं और हम उसी को बिठाएंगे जो हमारी विचारधारा के पास हो.'*
और आज वही लोग न्यायाधीशों की आज़ादी की बात करते हैं?

1975 में न्यायाधीश जगमोहन सिंहा को एक फैसला सुनाना था
Mar 26, 2023 12 tweets 3 min read
WHO CUT THE ROPE & LET PAPPU DROWN?

The proverbial million dollar question is : Who is responsible for this political drowning of RG ?

For solving any murder mystery, the 1st box to be ticked is MOTIVE. Who benifits most by eliminating RG from the political scene?
Definitely NOT BJP. Infact, the BJP is probably taken aback & not so thrilled about the turn of events because Pappu was their star campaigner & the most ideal opponent to have. So if not BJP then who?

The Congress itself: YES, the Congress stalwarts & their new President, who is shrewder
Mar 26, 2023 5 tweets 1 min read
MUST READ
This is a list of people who robbed Indian banks and fled the country:-

01. Vijay Mallya
02. Mehul Choksi
03. Nirav Modi
04. Nishant Modi
05. Pushpesh Padya
06. Ashish Jobanputra
07. Sunny Kalra
08. Arti Kalra
09. Sanjay Kalra
10. Varsha Kalra
11. Sudhir Kalra 12. Jadin Mehta
13. Umesh Thinly
14. Kamlesh Thinly
15. Nilesh Pariho
16. Vinay Mittal
17. Chetan Jayantilal Dara
18. Nitin Jayantilal Dara
19. Deeptiban Chetan
20. Savia Setha
21. Rajiv Goyal
22. Alka Goyal
23. Lalit Modi
24. Ritesh Jaini
25. Hitesh N Patel
26. Mayuribehan Patel
Mar 26, 2023 12 tweets 3 min read
🕉️🌅🌄 * सुप्रभात

*((((🔥 लंका दहन🔥 ))))*

सुन्दरकांड में श्री हनुमानजी ने लंका का दहन किया परन्तु श्रीराम जी ने तो ऐसा कोई आदेश उन्हें नहीं दिया था।
.
फिर भी श्री हनुमानजी ने लंका जला डाली। प्रभु ने तो श्री हनुमान जी को सीताजी के सम्मुख अपने बल और विरह का वर्णन सुनाने के लिए ही भेजा था।
.
श्री हनुमान जी हर कार्य को ह्रदय से विचार कर के किया करते थे जैसे श्री तुलसीदास जी ने बार बार लिखा कि..
.
इहाँ पवनसुत हृदयँ बिचारा
पूत रखवारे देखि बहु कपि कीन्ह बिचार
तरु पल्लव महुं रहा लुकाई।
करइ बिचार करों का भाई।।
कपि करि हृदयँ बिचार दीन्ह मुद्रिका डारि जब।।
Mar 16, 2023 10 tweets 3 min read
🙏 अद्भुत नियम 🙏
*🔥अजीबोगरीब नियम🔥*

☀️🅿️🅿️☀️✍️

एक महिला हैं ,
वो जयपुर में एक PG
(पेइंग गेस्ट) चलाती हैं ।
उनका अपना पुश्तैनी घर है ,
उसमे बड़े बड़े 10-12 कमरे हैं ।
उन्हीं कमरों में हर एक मे
3 bed लगा रखे हैं ।
उनके PG में
*भोजन* भी मिलता है ।

खाने खिलाने की शौकीन हैं । बड़े मन से बनाती खिलाती हैं ।

उनके यहां
इतना शानदार भोजन मिलता है
कि अच्छे से अच्छा CHEF
नही बना सकता ।
आपकी माँ भी
इतने प्यार से नही खिलाएगी
जितना वो खिलाती हैं ।
उनके PG में ज़्यादातर
नौकरी पेशा लोग
और छात्र रहते हैं ।

सुबह BREAK - FAST
और रात का भोजन तो
सब लोग करते ही हैं ,
Mar 15, 2023 29 tweets 7 min read
🙏 अद्भुत कथा आप भी आनन्द लें 🙏
*ये कथा घर मे सबको जरूर सुनाएं।*

कमल किशोर सोने और हीरे के जवाहरात बनाने और बेचने का काम करता था। उसकी दुकान से बने हुए गहने दूर-दूर तक मशहूर थे। लोग दूसरे शहर से भी कमल किशोर की दुकान से गहने लेने और बनवाने आते थे। चाहे हाथों के कंगन हो, चाहे गले का हार हो, चाहे कानों के कुंडल हो उसमें हीरे और सोने की बहुत सुंदर मीनाकारी होती कि सब देखने वाले देखते ही रह जाते।

इतना बड़ा कारोबार होने के बावजूद भी कमल किशोर बहुत ही शांत और सरल स्वभाव वाला व्यक्ति था। उसको इस माया का इतना रंग नहीं चढ़ा हुआ था।

एक दिन उसका कोई मित्र
Mar 15, 2023 18 tweets 4 min read
जाने-माने पत्रकार श्री दीपक चौरसिया की कलम से --
🌹🙏🌹
मैं अंध मोदी प्रेमी नही हूं l
लेकिन
पिछले 3 सालों में "AIIMS में"
231 "अंग दान" करने वालों में "1ऐक" भी व्यक्ति "मुस्लिम" नहीं
जबकि
"अंग प्राप्त करने" वालों में "39" "मुस्लिम" हैं ।।

"3 साल में" अहमदाबाद सिविल अस्पताल में "410" लोगो ने "अंगदान" किया
जिसमें
-"ऐक"1 भी "मुस्लिम नहीं" है

जबकि "62" "मुस्लिमो ने" अंग "लिये" ।
🌹🙏🌹
आखिर "ऐसा क्यों" है ? ?

"मैनें" अपने "मुस्लिम" परिचित "से पूछा" तो उसका "जवाब सुनके" आप "आश्चर्यचकित"
रह जाएंगे,
🙏🚩🙏
जवाब आया कि
"हमारे धर्म" में
Mar 14, 2023 4 tweets 1 min read
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन का समाचार एक षड्यंत्र के तहत आज १३ मार्च को छापा गया और इसके छपते ही इसी योजना के तहत २ मार्च की एक डोनेशन की रसीद वायरल की गई ताकि दोनों में एकरूपता दिखे। विस्तृत जाँच के बाद कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं। पूरे प्रकरण में लिप्त लोगों पर जल्दी ही कार्यवाही करायी जाएगी। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक २२ फ़रवरी को हुई थी उसने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था । मंदिर में स्पर्श दर्शन पर शुल्क लगाने का कोई टेस्ट ट्राइल नहीं चला था। ट्रस्ट की बैठक के १-२ दिन उपरांत भी इस तरह की अफ़वाह उड़ाई गई थी जिसका
Mar 14, 2023 4 tweets 1 min read
*हमें भी यह इतिहास ज्ञात होना चाहिए... अंधाधुंध कांग्रेस की आलोचना करते जाना ठीक नहीं। उपलब्धियां भी देखिए।🙏*

कौन कहता है की कांग्रेस ने पिछले 65 सालों में कुछ काम नही किया, बहुत किया लेकिन मुसलमानों के लिए...

• पाकिस्तान बनाया, मुसलमानों के लिये • बांग्लादेश बना, मुसलमानों के लिये

• धारा ३७० लागू हुई, मुसलमानों के लिये

• अल्पसंख्यंक बिल आया, मुसलमानों के लिये

• मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बना, मुसलमानों के लिये

• अल्पसंख्यंक मंत्रालय बना, मुसलमानों के लिये

• वक़्फ़ बोर्ड बनाया, मुसलमानों के लिए
Feb 8, 2023 8 tweets 2 min read
एक नगर में एक बाँझ औरत रहती थी ।
विवाह के बीस वर्ष बीत जाने पर भी उसे संतान सुख प्राप्त न हुआ ।
उसने सभी तीर्थ व्रत किये , पीर मजार पूजे ...... पर वन्ध्यत्व से मुक्ति न मिली ।

इस बीच उसके छोटे देवर का विवाह हुआ ।
देवरानी विवाह के कुछ माह बाद गर्भवती हो गयी
परिवार में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी ।
पर जेठानी तो जल बुझ कर कोयला हो गयी ।
वैधव्य के ताप में दग्ध विधवा चाहती है कि सारी दुनिया की हर औरत विधवा हो जाये ।
बाँझ चाहती है कि किसी स्त्री को बच्चा न हो ।
गणिकाएं सृष्टि की प्रत्येक विवाहिता को गणिका ही सिद्ध कर देती हैं ।

बाँझ जेठानी प्रतिदिन मनाती
Feb 8, 2023 5 tweets 2 min read
ये फोटो उस अंग्रेज़ अफसर का है जो अंग्रेजों की फौज में उसके ख़ुफ़िया विभाग का मुखिया (चीफ) था ।
1857 में देश की आज़ादी की पहली लड़ाई में इसने अपनी गुप्तचरी से हज़ारों क्रांतिकारियों को मौत के घाट उतार दिया था,परिणामस्वरूप अंग्रेज़ सरकार ने इस अंग्रेज़ अफसर को इटावा का कलेक्टर Image बनाकर पुरुस्कृत किया था.। इटावा में इसने दो दर्जन से अधिक विद्रोही किसान क्रांतिकारियों को कोतवाली में जिन्दा जलवा दिया था. परिणामस्वरूप सैकड़ों गाँवों में विद्रोह का दावानल धधक उठा था. इस अंग्रेज़ अफसर के खून के प्यासे हो उठे हज़ारों किसानों ने इस अंग्रेज़ अफसर का घर और ऑफिस
Feb 8, 2023 5 tweets 1 min read
"राहत इंदौरी" ने लिखा था कि-
"सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में,
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है."

राहत ने जिस दुर्भावना के साथ ये लिखा था,उसका माकूल और खूबसूरत जवाब "बेचैन मधुपुरी" जी ने दिया है।👊👊
------------------------------------------------------------------ "बेचैन मधुपुरी"ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया है,आप भी उनके कायल हो जाएँगे।😆👌

“ख़फ़ा होते हैं तो हो जाने दो,घर के मेहमान थोड़ी हैं;
सारे जहाँ भर से लताड़े जा चुके हैं,इनका मान थोड़ी है।।

ये कान्हा राम की धरती है,सजदा करना ही होगा;
मेरा वतन ये मेरी माँ है,लूट का सामान थोड़ी है।।
Feb 7, 2023 8 tweets 2 min read
#श्रम_है_शर्म_नही
मुम्बई के मुख्य कारोबारी क्षेत्र में चाय की एक दुकान है। करीबन 40 वर्ष पुरानी है।
इसको शुरू करने वाले मेवाड़ से आये रामसिंह सिर्फ 7 वी पढ़े थे।
व्यापारिक क्षेत्र होने की वजह से चाय की अच्छी खासी माँग रहती है।खैर...
दुकान ऐसी चली की रामसिंह जी ने अपने पुत्र को लंदन भेजा और MBA पढ़वाया।
लंदन से लौटकर पुत्र ने किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में मासिक 45 हजार के वेतन पर नौकरी प्रारम्भ की।
मेवाड़ में अपनी किसी पुश्तैनी जमीन के फेर में रामसिंह को गाँव जाना पड़ा।
उन्होंने 7 दिन के लिए पुत्र से दुकान देखने को कहा। बड़ी हील हुज्जत के बाद आखिर
Feb 7, 2023 10 tweets 2 min read
ब्राह्मण यदि तपस्यारत है तो साक्षात् प्रज्ज्वलित अग्नि है। उससे तर्क/वितरक न करें। दूर रहें। जैसे दुर्वासा/परशुराम जी से सब लोग डरते थे कि क्यों आफत मोल ली। अन्य ऋषि भी तेजस्वि थे पर शान्त थे

ब्राह्मण के विराटप्रेमी हैं,भगवान!!!!
आज के लोग घोर आश्चर्य मानते हैं कि कदम कदम पर भगवान ब्राह्मणों को अपने सिर पर बैठाते हैं।
कोई भी शास्त्र उठा कर देख लें सब में ब्राह्मणों की भगवान ने अपने मुख से पूरी पूरी प्रशंसा की है।
उन्होंने अपने श्रीमुख से विमर्श बातें कही हैं

१.अविद्यो सविद्यो वा ब्राह्मणों मामकी तनु:(विद्वान् हो या अनपढ़, ब्राह्मण मेरा ही शरीर है)
Feb 6, 2023 11 tweets 3 min read
🙏 क्षमा एक और व्यक्तिगत लेख पढ़ने मिला पर लगता है इस देश में गद्दारों को कोई ग्लानि देश की संपदाओं पर आघात कर नहीं आती क्षमा मैं लेख का अनुमोदन तो नहीं करता पर यह लेख बहुत कुछ कहता है 🙏
Industrialist Azim Premji, the owner of Wipro Company, has come under the radar of Indian investigative agencies.Modi has taken the conspiracy against Adani very seriously.
Azim Premji's companies and the educational institutes he runs are on the radar of Indian intelligence and the Central Bureau of Investigation

Industrialist Azim Premji masterminds the conspiracy
Feb 6, 2023 14 tweets 3 min read
एक सारगर्भित लेख पढ़ने मिला 🙏नमन है ऐसा लेख लिखने वाले को🙏आप भी पढ़ें और समझें 🙏

अर्धनग्न महिलाओं को देख कर
90℅ कौन मजे लेता है
नारी स्वतंत्रता पर
सच्चाई जाने,
समझें
एक लेख

एक दिन मोहल्ले में
किसी ख़ास अवसर पर
महिला सभा का
आयोजन किया गया,
सभा स्थल पर
महिलाओं की संख्या अधिक
और पुरुषों की कम थी..!!

मंच पर तकरीबन
पच्चीस वर्षीय
खुबसूरत युवती,
आधुनिक वस्त्रों से
सुसज्जित,
माइक थामें
कोस रही थी
पुरुष समाज को..!!

वही पुराना आलाप....
कम और छोटे कपड़ों को जायज,
और कुछ भी पहनने की
स्वतंत्रता का बचाव करते हुए,
पुरुषों की गन्दी सोच