Shuchi शुचि Profile picture
पुस्तक: स्वाद_सेहत_शाकाहार - आयुर्वेद से आज तक. https://t.co/jksxMUBaTo. बेहतरीन लेखिका Quora. शुचि की रसोई https://t.co/x74DteZzel . Recipe Creator. Nutrition (Cornell).
Feb 21, 2020 10 tweets 3 min read
कई पाठक पूछते हैं #बिरयानी और #पुलाव में क्या अंतर है ?
आइए देखते हैं। थोड़ा लम्बा thread है।

१ बिरयानी को ज्यादा विधि पूर्वक बनाया जाता है, इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है और इसे बनाना जटिल है. जबकि पुलाव को बनाना थोडा आसान है, और यह जल्दी बनता है. २ बिरयानी को दो अलग बर्तनों में पकाया जाता है। मांस / सब्जी को अलग से आधा पकाते हैं और चावल को आधा अलग पकाते हैं. फिर दोनों को साथ में पकाते हैं. पुलाव ज्यादातर एक ही बर्तन में बनाया जाता है; मांस/सब्जी को घी/तेल में भून, फिर उसमें चावल डाल कर उसी बर्तन में पुलाव पकाया जाता है
Jul 10, 2019 13 tweets 4 min read
पश्चिमी देशों में कच्चा खाना (raw food या uncooked food) उसे कहते हैं जो पकाया न गया हो. किंतु भारतीय भोजन में कच्चा खाना क्या है? दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. पढ़िए ये रोचक श्रंखला!

@drsureshpant @rahuldev2 @MisraNityanand 2. वो खाना जिसे पहले उबाला जाता है और उसमें बाद में तड़का लगता है उसे कच्चा खाना कहते हैं. या फिर वो खाना जिसमे घी तेल न हो उसे भी कच्चा खाना कहा जाता है. दाल, चावल और रोटी खासतौर पर कच्चे खाने के हिस्से हैं.