Voice of resistance ॥ Shield of Dharma ॥Soul of Bharat ॥ Defence ॥ Politics ॥ Dm for collaborations.
8 subscribers
Jul 6 • 4 tweets • 10 min read
पंचमुखी क्यों हुए हनुमान जी
लंका में महा बलशाली मेघनाद के साथ बड़ा ही भीषण युद्ध चला, अंतत: मेघनाद मारा गया। रावण जो अब तक मद में चूर था राम सेना, खास तौर पर लक्ष्मण का पराक्रम सुनकर थोड़ा तनाव में आया। रावण को कुछ दुःखी देखकर रावण की मां कैकसी ने उसके पाताल में बसे दो भाइयों अहिरावण और महिरावण की याद दिलाई, रावण को याद आया कि यह दोनों तो उसके बचपन के मित्र रहे हैं।लंका का राजा बनने के बाद उनकी सुध ही नहीं रही थी। रावण यह भली प्रकार जानता था कि अहिरावण व महिरावण तंत्र-मंत्र के महा पंडित, जादू टोने के धनी और मां कामाक्षी के परम भक्त हैं। रावण ने उन्हें बुलावा भेजा और कहा कि वह अपने छल-बल-कौशल से श्री राम व लक्ष्मण का सफाया कर दे। यह बात दूतों के जरिए विभीषण को पता लग गयी। युद्ध में अहिरावण व महिरावण जैसे परम मायावी के शामिल होने से विभीषण चिंता में पड़ गए।विभीषण को लगा कि भगवान श्री राम और लक्ष्मण की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें सबसे बेहतर लगा कि इसका जिम्मा परम वीर हनुमान जी को राम-लक्ष्मण को सौंप कर दिया जाए। साथ ही वे अपने भी निगरानी में लगे थे। राम-लक्ष्मण की कुटिया लंका में सुवेल पर्वत पर बनी थी। हनुमान जी ने भगवान श्री राम की कुटिया के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा खींच दिया। कोई जादू टोना तंत्र-मंत्र का असर या मायावी राक्षस इसके भीतर नहीं घुस सकता था।अहिरावण और महिरावण श्री राम और लक्ष्मण को मारने उनकी कुटिया तक पहुंचे, पर इस सुरक्षा घेरे के आगे उनकी एक न चली, असफल रहे। ऐसे में उन्होंने एक चाल चली, महिरावण विभीषण का रूप धर के कुटिया में घुस गया। राम व लक्ष्मण पत्थर की सपाट शिलाओं पर गहरी नींद सो रहे थे। दोनों राक्षसों ने बिना आहट के शिला समेत दोनो भाइयों को उठा लिया और अपने निवास पाताल की ओर लेकर चल दिए। विभीषण लगातार सतर्क थे, उन्हें कुछ देर में ही पता चल गया कि कोई अनहोनी घट चुकी है। विभीषण को महिरावण पर शक था, उन्हें राम-लक्ष्मण की जान की चिंता सताने लगी।विभीषण ने हनुमान जी को महिरावण के बारे में बताते हुए कहा कि वे उसका पीछा करें। लंका में अपने रूप में घूमना राम भक्त हनुमान के लिए ठीक न था, सो उन्होंने पक्षी का रूप धारण कर लिया और पक्षी का रूप में ही निकुंभला नगर पहुंच गये। निकुंभला नगरी में पक्षी रूप धरे हनुमान जी ने कबूतर और कबूतरी को आपस में बतियाते सुना। कबूतर, कबूतरी से कह रहा था कि अब रावण की जीत पक्की है। अहिरावण व महिरावण राम-लक्ष्मण को बलि चढा देंगे, बस सारा युद्ध समाप्त।कबूतर की बातों से ही बजरंगबली को पता चला कि दोनों राक्षस राम लक्ष्मण को सोते में ही उठाकर कामाक्षी देवी को बलि चढाने पाताल लोक ले गये हैं। हनुमान जी वायु वेग से रसातल की और बढ़े और तुरंत वहां पहुंचे। हनुमान जी को रसातल के प्रवेश द्वार पर एक अद्भुत पहरेदार मिला। इसका आधा शरीर वानर का और आधा मछली का था, उसने हनुमान जी को पाताल में प्रवेश से रोक दिया। द्वारपाल हनुमान जी से बोला कि मुझ को परास्त किए बिना तुम्हारा भीतर जाना असंभव है। दोनों में लड़ाई ठन गयी। हनुमान जी की आशा के विपरीत यह बड़ा ही बलशाली और कुशल योद्धा निकला।दोनों ही बड़े बलशाली थे, दोनों में बहुत भयंकर युद्ध हुआ, परंतु वह बजरंगबली के आगे न टिक सका। आखिर कार हनुमान जी ने उसे हरा तो दिया पर उस द्वारपाल की प्रशंसा करने से नहीं रह सके। हनुमान जी ने उस वीर से पूछा कि हे वीर तुम अपना परिचय दो। तुम्हारा स्वरूप भी कुछ ऐसा है कि उससे कौतुहल हो रहा है। उस वीर ने उत्तर दिया- मैं हनुमान का पुत्र हूं और एक मछली से पैदा हुआ हूं, मेरा नाम है मकरध्वज। हनुमान जी ने यह सुना तो आश्चर्य में पड़ गए। वह वीर की बात सुनने लगे, मकरध्वज ने कहा- लंका दहन के बाद हनुमान जी समुद्र में अपनी अग्नि शांत करने पहुंचे, उनके शरीर से पसीने के रूप में तेज गिरा।उस समय मेरी मां ने आहार के लिए मुख खोला था। वह तेज मेरी माता ने अपने मुख में ले लिया और गर्भवती हो गई. उसी से मेरा जन्म हुआ है। हनुमान जी ने जब यह सुना तो मकरध्वज को बताया कि वह ही हनुमान हैं। मकरध्वज ने हनुमान जी के चरण स्पर्श किए और हनुमान जी ने भी अपने बेटे को गले लगा लिया और वहां आने का पूरा कारण बताया। उन्होंने अपने पुत्र से कहा कि अपने पिता के स्वामी की रक्षा में सहायता करो। मकरध्वज ने हनुमान जी को बताया कि कुछ ही देर में राक्षस बलि के लिए आने वाले हैं। बेहतर होगा कि आप रूप बदल कर कामाक्षी के मंदिर में जा कर बैठ जाएं। उनको सारी पूजा झरोखे से करने को कहें!हनुमान जी ने पहले तो मधुमक्खी का वेश धरा और मां कामाक्षी के मंदिर में घुस गये।
हनुमान जी ने मां कामाक्षी को नमस्कार कर सफलता की कामना की और फिर पूछा- हे मां क्या आप वास्तव में श्री राम जी और लक्ष्मण जी की बलि चाहती हैं ? हनुमान जी के इस प्रश्न पर मां कामाक्षी ने उत्तर दिया कि नहीं। मैं तो दुष्ट अहिरावण व महिरावण की बलि चाहती हूं। यह दोनों मेरे भक्त तो हैं पर अधर्मी और अत्याचारी भी हैं। आप अपने प्रयत्न करो. सफल रहोगे। मंदिर में पांच दीप जल रहे थे अलग-अलग दिशाओं और स्थान पर, मां ने कहा यह दीप अहिरावण ने मेरी प्रसन्नता के लिए जलाये हैं जिस दिन ये एक साथ बुझा दिए जा सकेंगे, उसका अंत सुनिश्चित हो सकेगा।इस बीच गाजे-बाजे का शोर सुनाई पड़ने लगा। अहिरावण, महिरावण बलि चढाने के लिए आ रहे थे। हनुमान जी ने अब मां कामाक्षी का रूप धरा। जब अहिरावण और महिरावण मंदिर में प्रवेश करने ही वाले थे कि हनुमान जी का महिला स्वर गूंजा। हनुमान जी बोले- मैं कामाक्षी देवी हूं और आज मेरी पूजा झरोखे से करो। झरोखे से पूजा आरंभ हुई ढेर सारा चढावा मां कामाक्षी को झरोखे से चढाया जाने लगा। अंत में बंधक बलि के रूप में राम लक्ष्मण को भी उसी से डाला गया. दोनों बंधन में बेहोश थे। हनुमान जी ने तुरंत उन्हें बंधन मुक्त किया। अब पाताल लोक से निकलने की बारी थी, पर उससे पहले मां कामाक्षी के सामने अहिरावण महिरावण की बलि देकर उनकी इच्छा पूरी करना और दोनों राक्षसों को उनके किए की सज़ा देना शेष था।अब हनुमान जी ने मकरध्वज को कहा कि वह अचेत अवस्था में लेटे हुए भगवान राम और लक्ष्मण का खास ख्याल रखे और उसके साथ मिलकर दोनों राक्षसों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। पर यह युद्ध आसान न था। अहिरावण और महिरावण बडी मुश्किल से मरते तो फिर पाँच पाँच के रूप में जिदां हो जाते। इस विकट स्थिति में मकरध्वज ने बताया कि अहिरावण की एक पत्नी नागकन्या है। अहिरावण उसे हर लाया है. वह उसे पसंद नहीं करती, पर मन मार के उसके साथ है, वह अहिरावण के राज जानती होगी। उससे उसकी मृ त्यु का उपाय पूछा जाये. आप उसके पास जाएं और सहायता मांगे।मकरध्वज ने राक्षसों को युद्ध में उलझाये रखा और उधर हनुमान अहिरावण की पत्नी के पास पहुंचे। नागकन्या से उन्होंने कहा कि यदि तुम अहिरावण के मृ त्यु का भेद बता दो तो हम उसे मारकर तुम्हें उसके चंगुल से मुक्ति दिला देंगे। अहिरावण की पत्नी ने कहा- मेरा नाम चित्रसेना है। मैं भगवान विष्णु की भक्त हूं। मेरे रूप पर अहिरावण मर मिटा और मेरा अपहरण कर यहां कैद किये हुए है, पर मैं उसे नहीं चाहती. लेकिन मैं अहिरावण का भेद तभी बताउंगी, जब मेरी इच्छा पूरी की जायेगी। हनुमान जी ने अहिरावण की पत्नी नागकन्या चित्रसेना से पूछा कि आप अहिरावण की मृत्यु का रहस्य बताने के बदले में क्या चाहती हैं ? आप मुझसे अपनी शर्त बताएं, मैं उसे जरूर मानूंगा।चित्रसेना ने कहा- दुर्भाग्य से अहिरावण जैसा असुर मुझे हर लाया. इससे मेरा जीवन खराब हो गया। मैं अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहती हूं. आप अगर मेरा विवाह श्री राम से कराने का वचन दें तो मैं अहिरावण के वध का रहस्य बताऊंगी। हनुमान जी सोच में पड़ गए. भगवान श्री राम तो एक पत्नी निष्ठ हैं. अपनी धर्म पत्नी देवी सीता को मुक्त कराने के लिए असुरों से युद्ध कर रहे हैं. वह किसी और से विवाह की बात तो कभी न स्वीकारेंगे. मैं कैसे वचन दे सकता हूं ? फिर सोचने लगे कि यदि समय पर उचित निर्णय न लिया तो स्वामी के प्राण ही संकट में हैं। असमंजस की स्थिति में बेचैन हनुमानजी ने ऐसी राह निकाली कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।हनुमान जी बोले- तुम्हारी शर्त स्वीकार है, पर हमारी भी एक शर्त है. यह विवाह तभी होगा, जब तुम्हारे साथ भगवान राम जिस पलंग पर आसीन होंगे, वह सही सलामत रहना चाहिए। यदि वह टूटा तो इसे अपशकुन मानकर वचन से पीछे हट जाऊंगा। जब महाकाय अहिरावण के बैठने से पलंग नहीं टूटता तो भला श्रीराम के बैठने से कैसे टूटेगा ! यह सोच कर चित्रसेना तैयार हो गयी. उसने अहिरावण समेत सभी राक्षसों के अंत का सारा भेद बता दिया। चित्रसेना ने कहा- दोनों राक्षसों के बचपन की बात है. इन दोनों के कुछ शरारती राक्षस मित्रों ने कहीं से एक भ्रामरी को पकड़ लिया. मनोरंजन के लिए वे उसे भ्रामरी को बार-बार काटों से छेड़ रहे थे।भ्रामरी साधारण भ्रामरी न थी. वह भी बहुत मायावी थी, किंतु किसी कारण वश वह पकड़ में आ गई थी. भ्रामरी की पीड़ा सुनकर अहिरावण और महिरावण को दया आ गई और अपने मित्रों से लड़ कर उसे छुड़ा दिया। मायावी भ्रामरी का पति भी अपनी पत्नी की पीड़ा सुनकर आया था. अपनी पत्नी की मुक्ति से प्रसन्न होकर उस भौंरे ने वचन दिया था कि तुम्हारे उपकार का बदला हम सभी भ्रमर जाति मिलकर चुकाएंगे। ये भौंरें अधिकतर उसके शयन कक्ष के पास रहते हैं. ये सब बड़ी भारी संख्या में हैं।
Jul 2 • 14 tweets • 3 min read
Various Forms of Hanuman
A servant’s ultimate happiness lies in serving the Lord. The greatest joy comes not from commanding but from dedicated service. A true servant desires no independent position he finds bliss in surrendering to his master’s will.
Among all of Bhagavan Vishnu’s eternal servants, Hanuman ji holds a special and revered place. He served Shri Ram in countless ways as a messenger, a warrior, a mount, a healer, and even as a priest. Whenever Bhagavan needed anything, Hanuman took on a corresponding form and fulfilled it.
Jun 15 • 9 tweets • 2 min read
THREAD: The Forgotten Holocaust of Hindu Temples by Muhammad Ghori 🧵
Let’s walk through what Taj-ul-Masir, written by Hasan Nizami, reveals
Few today speak of the devastating trail of destruction left by Muhammad Ghori in India. But contemporary Islamic chronicles document it clearly.
Jun 5 • 9 tweets • 2 min read
Lalu’s darkness isn’t just about fodder scams and corruption.
The Champa Vishwas Scandal. 🧵
YEAR: 1995 | STATE: BIHAR | CM: LALU PRASAD YADAV
She was the wife of a senior IAS officer a woman of dignity, respect, and strength.
But what happened to her was not just a crime…
It was a soul-shattering assault that lasted over 2 years.
Yes, TWO YEARS OF RAPE.
Jun 5 • 7 tweets • 1 min read
WHY GET UP IN BRAHM MUHURTAM?
॥THREAD॥🧵
4 a.m. to 5.30 a.m. is called Brahm Muhurtam in
Hindu Shastras.
Jun 4 • 8 tweets • 2 min read
हिंदू धर्मग्रंथों का दिव्य वैदिक वर्गीकरण
(एक ज्ञानवर्धक थ्रेड)
🧵
हिंदू धर्मग्रंथ दो प्रमुख श्रेणियों में विभाजित हैं:
🔹 श्रुति (श्रवण से प्राप्त)
🔹 स्मृति (स्मरण से संरक्षित)
श्रुति को सर्वोच्च प्रमाण माना गया है, क्योंकि वह ईश्वर द्वारा प्रकट ज्ञान है।
Jun 2 • 9 tweets • 3 min read
THREAD: The Profound Symbolism in Hindu Worship Rituals
Hinduism is not a religion of blind rituals every act, every offering, every sound has deep spiritual significance.
Let’s explore the powerful symbolism behind these sacred practices 🧵👇
Lighting Camphor
When camphor burns, it leaves no residue.
Symbolism: Just like true spiritual knowledge, it purifies completely leaving no impurities in the mind.
Its fragrance purifies the space too. The ego burns away. Only Divine light remains.
May 30 • 11 tweets • 2 min read
गायत्री मंत्र : सिर्फ एक मंत्र नहीं, एक जीवनदर्शन!
बहुत लोग इसका जाप करते हैं, लेकिन कितनों ने इसका सही अर्थ और परंपरागत उद्देश्य समझा है?
आइए इसे थ्रेड में समझते हैं!
गायत्री मंत्र वह दिव्य मंत्र है जो एक छात्र को गुरुकुल प्रवेश (उपनयन संस्कार) के समय दिया जाता था।
उससे अपेक्षा की जाती थी कि वह जीवन भर इसका नित्य जाप करे।
क्यों?
ताकि उसकी बुद्धि तेज हो जीवन के हर चरण में।
May 29 • 9 tweets • 2 min read
“You are to me more than my own sons…”
Netaji Subhas Chandra Bose, Nov 27, 1944, parting words to INA soldiers before leaving Japanese soil.
A letter soaked in patriotism, sacrifice, and action — not “non-violence” platitudes.
Let’s talk about real freedom fighters.👇
Unlike Congress leaders who begged the British, Netaji built an army.
While Gandhi was asking Indians to embrace suffering, Bose trained soldiers to embrace victory.
He didn’t spin charkha he built Azad Hind Fauj.
May 27 • 9 tweets • 2 min read
🧵 Trailanga Swami
The Immortal Yogi of Varanasi 🔱🕉️
Have you heard of a saint who lived 280 years, walked naked through the ghats of Varanasi, and performed miracles witnessed by hundreds?
Meet Trailanga Swami
the mystic whom Sri Ramakrishna called:
“The Walking Shiva of Varanasi.”
May 26 • 8 tweets • 2 min read
🧵 Why Do Devotees Say “Radhe Radhe”? 🕊️🌸
A divine conversation between Shri Radha and Shri Krishna reveals the eternal mystery and sweetness behind this sacred greeting.
Let’s dive into this timeless Leela 🧵👇
Radha, upset over something, looked away.
To calm her, Krishna asked with a soft smile,
“Radhe, tell me… what would you do if I weren’t Krishna, but a tree instead?”
Radha’s anger softened. She replied,
“Then I would become a vine and wrap myself around you, forever entwined.” 🌿💫
May 25 • 12 tweets • 2 min read
🕉️ “The Kāpālika Sect: A Forgotten but Mysterious Chapter of Shaivism”
(A thread 🧵)
Did you know there once existed a sect that worshipped Shiva with human skulls (kapāla)?
They were known as the Kāpālikas.
They were Shaiva Tantrikas who didn’t just seek knowledge they pursued Shakti (power) in its rawest form.
May 25 • 9 tweets • 2 min read
🪔 The Profound Secret of Hanuman Ji and the Burning of Lanka 🪔
A thread on divine intelligence, spiritual symbolism, and unmatched valor.
🧵👇
When Ravan ordered Hanuman Ji’s tail to be wrapped in oil-soaked cloth and set on fire, he thought this punishment would humiliate the messenger of Shri Ram.
But Ravan didn’t realize
He had just lit the fire to his own doom.
May 24 • 12 tweets • 3 min read
The mad saint who dined with Ma Tara in a cremation ground.
A thread on Vamakhyepa 🧵
the Tantric mystic of Bengal
Born in 1837 in Birbhum, West Bengal, Vamakhyepa lived near the famous Tara Peeth, a Shakti Peeth where Ma Tara, a fierce form of Ma Kali, resides in the cremation ground.
His house was just across the Dwarka river from the temple.
May 20 • 11 tweets • 3 min read
🧵 This thread will really amaze you:
A forgotten yet divine prayer to Devi Subhadra —
the Goddess of Liberation, Māyā & Cosmic Power.
Straight from the Skanda Purana – Utkala Mahatmya.
Let’s dive into the sacred verses… 🪔
“Be victorious, O Mother of the Universe!”
She is not just a sister of Krishna and Balarama — Devi Subhadra is the very embodiment of Vishnu’s Māyā, the power that runs this world.
May 19 • 16 tweets • 3 min read
Who is the Father of Shiva?
A thread that may shake modern “secular” assumptions —
and reaffirm the timeless truths of the Vedas, Upanishads, and Itihasas
[Thread]
Modern narratives often pit deities against one another.
But the Sanatan Dharma is clear — not through opinion, but through the eternal shruti:
Shiva and Brahma are born from Narayana.
Let’s walk through Vedic sources that declare this timeless truth.
May 16 • 10 tweets • 3 min read
You admire the beauty of the Taj Mahal ?
But have you ever asked
how was it really built?
Not just the architecture…
But the money behind it?
This is a story of wealth, starvation, and silver.
A black chapter in economic history.
After Akbar’s conquests slowed down,
how did the Mughal Empire keep funding massive structures like the Taj Mahal or Fatehpur Sikri?
By taxing. Heavily.
May 15 • 11 tweets • 5 min read
Know the Untold Story of Mahatma Gandhi’s Sex Life.
According to London's prestigious newspaper "The Times", 82-year-old Gandhian historian Kusum Vadgama, who once worshiped Gandhi like a god, said that Gandhi had a bad sex addiction, sleeping naked with many women in the ashram.
He was so sensual that on the pretext of experimenting with celibacy and testing abstinence, he started sleeping with uncle Amritlal Tulsidas Gandhi's granddaughter and Jaysukhlal's daughter Manuben Gandhi.
These allegations are very sensational because Kusum has also been a follower of Gandhi in her teens. Famous British historian Jed Adams created a sensation in 2010 by writing “Gandhi Naked Ambition” after fifteen years of intensive study and research.
May 7 • 10 tweets • 2 min read
ये थ्रेड आपको रोंगटे खड़े कर देगा
नरेंद्र मोदी
मिट्टी से उठकर इतिहास लिखने वाला एक पुरुष।
#OperationSindoor
ना कोई राजवंश,
ना कोई राजनीतिक विरासत।
सिर्फ एक स्टेशन, एक चाय की केतली…
और आँखों में 140 करोड़ भारतीयों का सपना।
May 7 • 14 tweets • 3 min read
The 10 Mahavidyas – Fierce Forms of Devi and Their Deep Tantric Meanings
This thread will amaze you.
👇
In Sanatan Dharma, there are ten cosmic goddesses known as the Mahavidyas — the “Great Wisdoms.”
They are not just deities — they are energies, cosmic truths, and paths to ultimate realization.
Let’s unveil their secrets:
May 6 • 14 tweets • 5 min read
Today we will tell you about Naga Sadhus in detail.
This thread will amaze you, read this thread till the end, it will keep you hooked!
They live in the Himalayas and caves.
Naga Sadhus are very useful among the people. They are also associated with some Akhara, Ashram or any temple, they often live in groups. Some go to the Himalayas and caves to do penance.