Unofficial Gandhi Profile picture
Gandhian | History | Myth Busting | Books | “As long as there is humanity, there will be Gandhi and his thoughts.” 🕊️
Mar 30, 2023 13 tweets 3 min read
गांधी के राम

भगवान राम पर तमाम तरह के विचार हवा में तैरते रहते हैं. आजकल तो आतंक भी मचाया जाता है उनके नाम पर. हर किसी के अपने अपने राम हैं. मुहँ पर राम का नाम ले कर रावण का काम करने वालों की संख्या आज बढ़ रही है. तभी गांधी और प्रासंगिक हो जाते हैं.

आयें, जाने गांधी के राम को। गांधी जानते थे कि राम राजनीति करने के लिए नहीं अपितु आत्मसात करने के लिए हैं. गांधी तो राम के परम भक्त थे. 18 मार्च 1933 को हरिजन में गांधी लिखते हैं,
"ईश्वर को मैं सत्य के रूप में पहचानता हूँ और मैं सत्य को राम के नाम से पहचानता हूँ।

+
Aug 15, 2022 19 tweets 3 min read
Gandhi had no role in freedom movement? His non-violent movement was ineffective? Really?

I’ll just share few quotes which will destroy this whole argument. Read🧵 [1]

“He [Gandhi] gave us a scare. His program filled our jails. You cannot go on and arrest people forever,you know, not when there are 320 million of them,and if they had taken the next step and refused to pay the taxes. God knows where we would have been.”

— George Lloyd
Jul 6, 2022 26 tweets 7 min read
Journey of Sardar: From Gandhi hater to his biggest soldier

We know the partnership of Sardar and Gandhi in our Independence movement but do you know what Vallabhbhai Patel said about Gandhi and his Satyagraha or Ahimsa when he met him for the first time?

[THREAD 🧵] Image The story begins when Vallabhbhai Patel heard about a leader, Mahatma Gandhi his reaction to this was “We already have too many mahatmas” & when he heard that the Mahatma believed that India can gain Independence from Satyagraha and Ahimsa, Patel laughed and made others laugh.
Apr 2, 2022 9 tweets 3 min read
क्या हुआ जब 600 की भीड़ ने गांधी पर हमला किया? कैसे हिंसक भीड़ को गांधी ने अपनी अहिंसा से जीता?

पढ़िए - एक थ्रेड 🧵 1939 की बात है. राजकोट में गांधी प्रार्थना सभा कर रहे थे. तभी 600 लोगों की हथियारों से लैस भीड़ ने उस सभा में हमला कर दिया. सारी व्यवस्था तहस-नहस कर दी. जो लोग गांधी की रक्षा के लिए उनके पास थे उनको भगा दिया गया. भीड़ ने चारो तरफ़ से घेर लिया गांधी को.
Mar 24, 2022 14 tweets 4 min read
कुछ लोग बहुत कहते हैं कि गांधी मंदिर में क़ुरान तो पढ़ता था लेकिन कभी मस्जिद में गीता पढ़ने का साहस नहीं जुटा पाया. इस पर मैं क्या ही कहूँ, ज़्यादा अच्छा होगा कि ये बताऊँ की तब जब गांधी जिंदा थे तब उन्होंने इस पर क्या कहा था. ऐसे लोग तब भी थे.

पढ़ते जाइए, मज़ा आएगा.

#Gandhi एक उमादेवी थी. खुद को धर्मसेविका कहती थी. गांधी को एक चिट्ठी लिखी. वो मूलतः क़ुरान पढ़ने का विरोध निम्न कारणों से कर रही थी.
1. क़ुरान पढ़ने से मंदिर की मर्यादा नष्ट होती है.
Mar 23, 2022 21 tweets 5 min read
क्या गांधी ने भगत सिंह को बचाने की कोशिश नहीं की?

गांधी के खिलाफ सबसे बार-बार लगाए गए आरोपों में से एक और सबसे बड़ा मिथक यह है कि उन्होंने भगत सिंह को फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की। आइए भगत सिंह की शहादत के अवसर पर सच्चाई जानें

पढ़िए - एक थ्रेड 🧵

#BhagatSingh
#भगतसिंह गांधी ने भगत सिंह को बचाने की पूरी कोशिश की। तब लॉर्ड इरविन वाइसराय थे. गांधी ने गांधी-इरविन पैक्ट के दौरान सवाल उठाया था। गांधी ने 18 फरवरी 1931 को भगत सिंह की मौत की सजा का सवाल उठाया।
Jan 19, 2022 8 tweets 3 min read
बहुत लोग कहते हैं कि गांधी ने हर जगह अनशन किया लेकिन विभाजन रोकने के लिए अनशन नहीं किया. 'क्यूँ गांधी नहीं बैठ गए जिन्ना के खिलाफ़ अनशन पर?'

जो लोग ऐसा कहते हैं उन्हें शायद गांधी जी की अनशन की नीति के बारे में नहीं पता. गांधी बता गए हैं इस पर भी.

पढ़िए - एक थ्रेड 🧵 Image जिस तरह एक ही कपड़ा हर व्यक्ति को फ़िट नहीं होगा उसी तरह एक ही उपाय ना हर जगह प्रयोग किया जा सकता है ना वो हर जगह सफल हो सकता है. अनशन के साथ भी यही खेल है. गांधी जी बता के गए हैं कि कहाँ अनशन करना है कहाँ नहीं, किसके सामने करना है किसके सामने नहीं.

+
Jan 18, 2022 34 tweets 9 min read
#MythBuster: Was Gandhi silent on Moplah? NO

Gandhi was NOT silent on the Moplah rebellion. He spoke a lot. Let's debunk this highly exaggerated myth.

[THREAD🧵] Malabar Coast painting A lot is being said on the Moplah rebellion that Gandhi was responsible for this and that. It has become a fashion to make Gandhi guilty of everything - for the problems of his age and also for the problems of the current age. Let's check the reality. ↓
Dec 28, 2021 13 tweets 3 min read
कुछ लोग बहुत कहते हैं कि गांधी मंदिर में क़ुरान तो पढ़ता था लेकिन कभी मस्जिद में गीता पढ़ने का साहस नहीं जुटा पाया. इस पर मैं क्या ही कहूँ, ज़्यादा अच्छा होगा कि ये बताऊँ की तब जब गांधी जिंदा थे तब उन्होंने इस पर क्या कहा था. ऐसे लोग तब भी थे.

पढ़ते जाइए, मज़ा आएगा.

#Gandhi एक उमादेवी थी. खुद को धर्मसेविका कहती थी. गांधी को एक चिट्ठी लिखी. नीचे पढ़ सकते हैं 👇. वो मूलतः क़ुरान पढ़ने का विरोध निम्न कारणों से कर रही थी.
1. क़ुरान पढ़ने से मंदिर की मर्यादा नष्ट होती है.
2. क़ुरान पढ़ने वालों ने राक्षसों जैसा अत्याचार किया है जिसे देखते हुए इसे पढ़ना
+ Image
Oct 31, 2021 23 tweets 6 min read
Sardar Vallabhbhai Patel:
Let's see some of quotes by him that are indigestible for certain sections of people.

“I'm determined to make India a truly secular state.” — Sardar Patel
(Source: On Hindustan Times 17/12/48)

[THREAD🧵]

↓↓↓ Image “Hindu Raj is a mad idea.”
— Sardar Patel

(Source: On Hindustan Times 6/12/48)
Sep 29, 2021 10 tweets 2 min read
Gandhi had no role in freedom movement? Really? His non-violent movement was inaffective? I'll just share few quotes which will destroy your whole argument. " He (Gandhi) gave us a scare. His program filled our jails. You cannot go on and arrest people forever,you know, not when there are 320 million of them,and if they had taken the next step and refused to pay the taxes. God knows where we would have been." - Lord Lloyd.
Jul 25, 2021 15 tweets 5 min read
Did Gandhi not saved Bhagat Singh?
- Gandhi tried his best to save Bhagat Singh.

Let's burst propaganda in detail !

[ THREAD 🧵 ]

1/n Image You were brainwashed. Gandhi did try to save Bhagat Singh. But you were prejudice so much that you can not digest the truth.

Gandhi raised the question of Bhagat Singh on 19th March when they met to discuss the notification of the Pact at the Congress session in Karachi.

2/n