Hyper Profile picture
Feb 4, 2023 8 tweets 2 min read
मुझे स्टॉक मार्केट की समझ नहीं है, पर इतनी समझ है कि ज़मीन पर जो दिख रहा है देख सकूँ.

आज की तारीख़ में भारत के बहुत सारे हवाई अड्डों की देख-रेख का कार्य अदानी के पास है, भारत ही नहीं विश्व के खूब सारे पोर्ट्स की देख रेख का ठेका भी अदानी का है। यह सब कार्य फ़ुल कैश वाले
1 होते हैं और कभी नहीं ख़त्म होने वाले।

विश्व में सबसे ज्यादा सोलर पॉवर अदानी के प्लांट पैदा करते हैं। ग्रीन एनर्जी में सबसे बड़ी कम्पनी है।

अदानी का ब्रांड फार्च्यून तेल, आटा, दाल और चारमीनार, कोहिनूर चावल पूरा भारत प्रयोग करता है।

ACC सीमेंट, अंबुजा सीमेंट भारत के
2
Feb 3, 2023 5 tweets 4 min read
❤️यूपी में एक बड़ी नाली खोदने का ठेका दिया गया, ठेकेदार को उसके लिए एक #जेसीबी मशीन की आवश्यकता थी। अपनी आवश्यकता के अनुसार उसने एक जेसीबी मशीन किराए पर बुलवाई, अन्दर सकरी रोड पर आते समय #जेसीबी के ड्राइवर ने एक ऑटो को #टक्कर मार दी, जिससे ऑटो डैमेज हो गया।

ऑटो वाले ने थाने
1 में FIR कर दी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी को थाने में खड़ा करवा लिया।

⏬अब शुरू होती है सबसे मजेदार बात,,,

थाने के पास में एक #समाजवादी पार्टी के छुटभैए नेता हाजी मियां रहते हैं । उन्होंने स्थानीय स्कूल की जमीन पर #कब्जा कर एक 14 भैंसों का तबेला बना रखा था। अपनी
2