#डॉ.आनन्द कन्द🇮🇳 Profile picture
मिशन बलराम सेवा समिति उत्तर प्रदेश दुर्बल के बल राम है 🚩 🕉️बाल्यकाल स्वयंसेवक🕉️🚩
Nov 17, 2020 13 tweets 4 min read
अगर आप अमृतसर और स्वर्ण मंदिर,अकाल तख़्त कभी गए हों,तो हो सकता है आपने एक दोधारी तलवार भी देखी होगी।लम्बी चौड़ी सी इस दोधारी तलवार पर ध्यान इसलिए जाता है क्योंकि ऐसा “खांडा” अंग्रेजी फिल्म “ब्रेवहार्ट” के पोस्टर और फिल्म में हीरो के पास दिखाते हैं।
#भारत_का_गौरवशाली_इतिहास ये बाबा दीप सिंह की दोधारी तलवार बरसों से सहेजी हुई है। वो तीन सौ साल पुराने युग के योद्धा संत थे। पता नहीं पंजाब की इतिहास की किताबों में भी उनकी कहानी है या नहीं, बाकी जगहों पर तो नहीं होती।
Nov 7, 2020 46 tweets 13 min read
#धातु_विज्ञान (#Metallurgy ) -
~~~~~~~ vedsci.in ~~~~~~~~
धातु विज्ञान का भारत में प्राचीन काल से व्यावहारिक जीवन में उपयोग होता रहा है। यजुर्वेद के एक मंत्र में निम्न उल्लेख आया है-
#हिन्दू_दीपावली_हिन्दू_सामान अश्मा च मे मृत्तिका च मे गिरयश्च में पर्वताश्च में सिकताश्च में वनस्पतयश्च मे हिरण्यं च मेऽयश्च में श्यामं च मे लोहं च मे सीस च में त्रपु च मे यज्ञेन कल्पन्ताम्‌ (कृ.यजु. ४-७-५)
#हिन्दू_दीपावली_हिन्दू_सामान
Nov 7, 2020 12 tweets 4 min read
#कबीर_जी की मृत्यु कैसे हुई? कबीर जीकी मृत्यु का सच

जब कबीर ने #इस्लाम स्वीकार करने से मना कर दिया तो सिकंदर लोधी के आदेश से जंजीरो में जकड़कर कबीर को मगहर लाया गया।
#गौरवशाली_भारत
#अत्याचारी_इस्लाम
#हिन्दू_दीपावली_हिन्दू_सामान वहां लाते ही जब शहंशाह के हुक्म के अनुसार कबीर को मस्त हाथी के पैरों तले रौंदा जाने लगा,तब लोई पछाड़ खाकर पति के पैरों पर गिर पड़ी।पुत्र कमाल भी पिता से लिपटकर रोने लगा।लेकिन कबीर तनिक भी विचलित नहीं हुऐ।आंखों में वही चमक बनी रही।चेहरे की झुर्रियों में भय का कोई चिद्द नहीं उभरा।
Nov 7, 2020 6 tweets 3 min read
एक अपील..

सारे शांतिदूतों ने करोड़ों रुपए अपने दुकानों में लगा दिया है घर और गोदाम को माल से भर दिया है जूते चप्पल की दुकान-रेडीमेड कपड़ों की दुकान-पर्स बेल्ट घड़ी से लेकर गंजी और अंडरवियर तक
#हिन्दू_दीपावली_हिन्दू_सामान ठीक..
इसी तरह LED, एलसीडी टीवी- स्पीकर-मोबाइल-कैमरा आदि हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम चाइना से लाकर ठूंस चुके हैं।
#हिन्दू_दीपावली_हिन्दू_सामान
Nov 6, 2020 5 tweets 1 min read
एक बार एक राजपूत के घर की एक
स्त्री स्नान कर रही थी,
तभी संयोग से वहाँ से एक
राजा की सवारी निकल रही थी,
हाथी पर बैठे राजा को अकस्मात
स्त्री का चेहरा व गर्दन तक तन दिखा,
व राजपूत स्त्री से राजा की नज़र
भी टकरा गयी,
तब तुरंत राजा हाथी से उतर गए और पैदल
चलने लगे, राजा के एक सुरक्षा-कर्मी ने राजा से पैदल
चलने का कारण पूछा !!
तब राजा ने कहा: हाथी पर बैठने के कारण मैंने
अनजाने में एक राजपूत स्त्री की हत्या कर
दी इसलिए मैं अब से भविष्य में
कभी हाथी की सवारी नहीं करूंगा".
Nov 5, 2020 19 tweets 5 min read
फाइनेंशियल टाइम्स फ्रांस (FT) की पत्रकार मेहरीन खान ने 4 नवंबर को एक लेख में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैंनुएल मैक्रों पर चुनावी उद्देश्यों के लिए फ्रांसीसी मुसलमानों को कलंकित करने और उनके प्रति भय और संदेह के माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
#FranceBeheading Image यह लेख शायद दो घंटे ही फाइनेंशियल टाइम्स वेबसाइट पे था; उसके बाद इस लेख को हटा दिया गया।
राष्ट्रपति महोदय ने उसी दिन फायनेंसियल टाइम्स को एक पत्र लिखकर अपना घोर विरोध दर्ज कराया।
Nov 5, 2020 9 tweets 5 min read
#अर्णव सही हैं य गलत मैं उस पर बहस खड़ी नहीं करना चाहता पर क्या किसी भी पत्रकार को एक आतंकवादी की तर्ज पर भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैरों में बगैर जूता-चप्पल के घसीटते ले जाना सही है?? Image क्या इस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने एक गलत परम्परा की शुरुआत नहीं की जिसका अगर अनुसरण शुरू हो गया तो आए दिन देश में अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा जाएगा, बड़ा सवाल जो लोग NDTV पर कार्रवाई के मामले में अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटने और आपातकाल की बात करते थे,
Aug 3, 2020 4 tweets 2 min read
धर्म क्या है??
धर्म को मूल शब्द 'धृ' से लिया गया है जिसका अर्थ है धारण करना, पास रखना, या संचालन करना। इसलिए जो है धारण करता है, पास रखता है या संचालन करता है वही धर्म है।धर्म पूरे ब्रह्मांड की व्यवस्था को बनाए रखता है। भाग-1
#श्रीरामलला_विराजमान धर्म क्या है??
भाग-२
#श्रीरामलला_विराजमान
Jul 16, 2020 50 tweets 9 min read
🛑काँग्रेसी चिदम्बरम ने सिर्फ चोरी ही नही देश के साथ धोखा भी किया है 😠😠
पहला अध्याय:-
■ 15 जून 2004 लश्कर की आतंकी इसरत जहाँ अपने तीन साथियों के साथ मोदी को उड़ाने के लिए गुजरात पहुचती है इशरत सारी रिपोर्ट कश्मीरी लश्कर आतंकी मुजम्मिल भट्ट को देती है,👇 👉देश की खुफिया एजेंसी गुजरात पुलिस को जानकारी देती है कि इसरत जहाँ नामक लश्कर तैयबा की आत्मघाती आतंकी अपने तीन साथियों संग गुजरात पहुच चुकी है उसका टारगेट तात्कालिक मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी है,👇
Jun 21, 2020 21 tweets 9 min read
जब तक भारत में वेश्याओं से भरा वेश्यालय बॉलीवुड है - भारत का कोई भारत वासी बलात्कार जैसी घटनाओ को रोक नहीं सकता - क्यों हिंदुस्तान में दो संयोग मिल गए है - 👇
#HinduphobicBollywoodMafiaGang 👉एक वो जिनके घटिया धर्म ग्रन्थ जो बलात्कार की शिक्षा देते है और एक वो जो सिनेमा के पर्दे पर वेश्यावृत्ति करके अश्लीलता परोसते है
#HinduphobicBollywoodMafiaGang
Jun 15, 2020 52 tweets 22 min read
हिन्दुओ के मंदिर और उनकी सम्पदाओ को नियंत्रित करने के उद्देश से सन १९५१ में एक कायदा बना – “The Hindu Religious and Charitable Endowment Act १९५१” इस कायदे के अंतर्गत राज्य सरकारों को मंदिरों की मालमत्ता का पूर्ण नियंत्रण प्राप्त है,👇👇

#StopLootingTemples 👉जिसके अंतर्गत वे मंदिरों की जमीन ,धन आदि मुल्यमान सामग्री को कभी भी कैसे भी बेच सकते है,और जैसे भी चाहे उसका उपयोग कर सकते है👇
#StopLootingTemples