प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo Profile picture
Chairperson - National Commission for Protection Of Child Rights, @NCPCR_ Govt. of Bharat, tweets are personal views & RT’s are not endorsement.
Oct 21, 2022 4 tweets 2 min read
सितम्बर महीने में @NCPCR_ को शिकायत प्राप्त हुई थी कि,एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी Amazon के माध्यम से होने वाली सामान की बिक्री में से एक निश्चित राशि दान के रूप में ऑल इंडिया मिशन नामक NGO को दी जाती है।
शिकायत थी कि AIM अनाथ बच्चों के नाम पर यह पैसा ले कर बच्चों को अवैध बाल गृहों.. में रख कर धर्मांतरित करने का काम करता है एवं हमारे देश भारत के विरुद्ध विदेशों में दुष्प्रचार कर बदनामी करता है।
मामला हमारे संज्ञान में आने व जाँच प्रारम्भ होने के बाद AIM ने अपनी वेबसाइट का भारत में अवलोकन किया जाना बंद कर दिया जो कि जाँच प्रभावित करने एवं प्रमाण मिटाने का….
Nov 12, 2020 6 tweets 5 min read
A Girl child has been rescued by #Gujrat_Police tonight, She was #Trafficked from #WestBengal,
@NCPCR_ issued directions for the same On the report of mission mukti foundation.
More details are awaited,will keep posting. आज रात #गुज़रात_पुलिस द्वारा एक बच्ची को बचाया गया है, बालिका #पश्चिम_बंगाल से #बाल_तस्करी की शिकार हुई थी, @NCPCR_ ने मिशन मुक्ती फाउंडेशन की रिपोर्ट पर इसके लिए निर्देश जारी किए थे।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है, पोस्ट करते रहेंगे।
Sep 20, 2020 7 tweets 4 min read
कृतज्ञता प्रधानमंत्री जी
मेरे पिता पेशे से वकील थे,मेरी माँ चिकित्सक हैं, सभी भाई अपने अलग अलग नौकरी व्यवसाय करते हैं।
परिवारिक कृषि भूमि पर कृषि कार्य हम लोग स्वयं ही करते रहे हैं, मुझे अच्छी तरह से याद है छात्र जीवन में जब परीक्षा का समय होता था तभी फसल आने का समय होता है।1/7 मज़बूरी यह होती थी कि फसल केवल मंडी में ही बिकेगी फसल बेंचने के लिए मंडी खेत से ५४ किलोमीटर दूर शहर में है,मेरे ज़िले विदिशा की कृषि मंडी मध्यप्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है।कितने ही इग्ज़ाम दिन हमने मंडी की ख़ाक छानते ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर बैठ कर किताब पढ़ते बिताए हैं।2/7