keshav karn Profile picture
Jul 31, 2020 4 tweets 3 min read
भारत को उसकी स्वयं की रीति-नीति,परम्परा और प्रकृति का बोध कराना बाकी है…श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय संस्कृति की पुनर्प्रतिष्ठा का मानबिंदु है,लेकिन इसके अन्य आयाम अभी शेष हैं।उन्हें पूर्ण किये बिना आन्दोलन की पूर्णाहुति नहीं हो सकती है। #जय_श्रीराम🚩 ImageImageImageImage उद्धव सरकार सुशांत आत्महत्या/हत्या मामले में कई आरोप लगने के बावजूद CBI जांच से कतरा रही है।गृह मंत्री अनिल देशमुख कह चुके हैं कि केस की जांच CBI को नहीं दी जाएगी…कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई सफेदपोश इस साजिश के पीछे छिपा हुआ है,जिसे पुलिस और सरकार बचाने की कोशिश कर रही है।

#शर्मनाक