नयन खोखाणी Profile picture
Jan 12, 2022 9 tweets 2 min read
A Post From DGP 🙏🙏🙏

KNOW YOUR ANCESTORS AND THEIR INVENTIONS.

1. Father of Astronomy: Aryabhatta ; work - Aryabhattiyam.

2. Father of Astrology: Varahamihira , works; Panchasiddhantika, Bruhat Hora Shastra.

(1/9) 3. Fathers of Surgery : Charaka and Sushruta , works : Samhitas.

4. Father of Anatomy: Patanjali , work: Yogasutra.

5. Father of Yoga : Patanjali , work : Yogasutra.

6. Father of Economics : Chanakya , work: Arthashshtra.

(2/9)
Jan 12, 2022 4 tweets 1 min read
A Post from DGP 🙏🙏🙏

सोनिया गांधी की पहली पसंद शुरू से ईसाई नेता ही रहे हैं छत्तीसगढ़ में विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे कद्दावर नेताओं को साइड में करके अजीत जोगी को सिर्फ इसलिए मुख्यमंत्री बनाया गया गया था क्योंकि अजीत जोगी ईसाई थे,

(1/4) आन्ध्रप्रदेश में रेड्डी को इसलिए मुख्यमंत्री बनाया गया था क्योंकि वह ईसाई थे .!!

ईसाई मुख्यमंत्री वाले राज्य !!!

1. जगनमोहन रेड्डी, आन्ध्र प्रदेश

2. पी विजयन, केरल

3. हेमंत सोरेन, झारखंड

4. एम के स्टालिन, तमिलनाडु

5. जोरामथांगा, मिज़ोरम

6. नेफ्यू रियो, नागालैंड

(2/4)
Jan 12, 2022 5 tweets 1 min read
A Post from DGP 🙏🙏🙏

2017 से पहले अयोध्या में कभी भव्य दीपोत्सव नहीं आयोजित हुआ था!

2017 से पहले प्रयागराज में कभी भव्य कुंभ आयोजित नहीं हुआ था!

2017 से पहले बनारस में कभी भव्य गंगा आरती का आयोजन नहीं हुआ था!

(1/5) 2017 से पहले भव्य काशी विश्वनाथ धाम की किसी ने कल्पना नहीं की थी!

2017 से पहले भव्य विंध्यवासिनी धाम की किसी ने कल्पना नहीं की थी!

2017 से पहले अयोध्या, मथुरा, वृंदावन के भव्य विकास की किसी ने कल्पना नहीं की थी!

(2/5)
Jan 11, 2022 5 tweets 1 min read
Remembering Checha Nehru

- Only Unelected PM of India.
- Conspired against Netaji Bose.
- Signed Agreement of India's Partition.
- Let 'Gilgit' & 'Baltistan' go away.
- Created 'Siachin Glacier' dispute.
- Suggested to scrap 'Indian Army'.

(1/5) - Creator of 'Kashmir' problem.
- Refused Khan of Kalat's offer to accede Balochistan.
- Jeep Scandal of 1948.
- Azad ass'assina'ted soon after meeting Nehru.
- Imposed 'Article 370' in J&K.
- Took Kashmir issue to United Nations.

(2/5)
Jan 11, 2022 4 tweets 1 min read
A Post from DGP 🙏🙏

...10 JP played a very smart move....

After RaGa's Foreign Tour....

CIA/CCP/ISI/10JP played a very very smart & shrewd move in order to derail Indo-French Alliance....

Things are turning fast & quick in Europe..

(1/4) France becoming EU President..

RaGa secret Foreign Trip..

EU Parliament President death..

CONgress/10JP Commission Agent Sanjay Bhandari filing case against French Defence Co. Thales..

Europe especially France & Central Asia are India's Allies..

(2/4)
Jan 11, 2022 9 tweets 2 min read
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जब मृत्यु हुई तो एक घंटे बाद तत्कालीन-प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक घोषणा की।

- घोषणा के तुरन्त बाद उसी दिन एक आदेश जारी किया गया, उस आदेश के दो बिन्दु थे।

(1/9) पहला यह था, की सरदार पटेल को दी गयी सरकारी-कार को उसी वक्त वापिस लिया जाय और दूसरा बिन्दु था की गृह मंत्रालय के वे सचिव/अधिकारी जो सरदार-पटेल के अन्तिम संस्कार में बम्बई जाना चाहते हैं, वो अपने खर्चे पर जायें।

(2/9)
Jan 11, 2022 9 tweets 2 min read
क्या आप जानते हैं?

भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति बीजू पटनायक है जिन के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था।भारत,रूस और इंडोनेशिया...

बीजू अपने जीवन काल मे ओडिशा के मुख्य मँत्री भी रहे।

(1/9) बीजू पटनायक पायलट थे और जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ संकट में घिर गया था तब उन्होंने लड़ाकू विमान डकोटा उड़ा कर हिटलर की सेनाओं पर काफी बमबारी की थी जिससे हिटलर पीछे हटने को मजबूर हो गया था।

(2/9)
Jan 11, 2022 15 tweets 3 min read
कुदरत ने सभी परिंदों की बनावट को लगभग एक जैसा बनाया है।

दो पंजे दो बाज़ू एक गर्दन दो आँखे ऐसा कोई परिंदा नही जिसके चार बाज़ू हो।

(1/15) क्या आप जानते है इन सब से अलग एक परिंदा है बाज़ जिसे हम ईगल और उर्दू में शाहीन भी कहते है ।

जिस उम्र में बाक़ी परिंदों के चूज़े चेच्याना सीखते है

(2/15)
Jan 10, 2022 6 tweets 2 min read
A Post from DGP 🙏🙏

My personal UP story

I remember in 2013 when i came to India, i was bubbling with ideas

I want to replicate my South African project "myWATT" in electricity deficient UP. Want to map the entire UP home with solar power.

(1/6) 2010-2012 I had done this project in South Africa for Johannesburg, Cape Town

My good IAS friend took me to Chief Secretary UP and the Head of renewal energy. We had a 2 hrs meet and i explained the to him project. He was excited

(2/6)
Jan 10, 2022 8 tweets 2 min read
इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता, पर अपने कॉन्सेप्ट क्लीयर होने चाहिए.

2017 में UP वासी होते हुवे केवल यह इच्छा थी कि थोड़ा लॉ ऑर्डर हो जाए, गुंडागर्दी कम हो जाए, शांति रहे. दंगे बंद हों, टोपी वालों का आतंक और अपीजमेंट समाप्त हो जाए,

2👇👇 और चूँकि हिंदू वादी थे तो यह भी आकाँक्षा थी कि राम मंदिर बन जाए.
2022 पाँच वर्ष बाद जब देखता हूँ तो लगता ही नहीं कि यह वही UP है. दंगे छोड़िए कोशिश करने वालों की भी रूह काँपती है. गुंडागर्दी कम छोड़िए करने वालों के घर बुल डोजर चल जाते हैं.

3👇👇
Jan 10, 2022 4 tweets 1 min read
सदैव ध्यान रहे , आप किसी ऐसे महात्मा के पीछे नहीं चलते जिसे पेड़ की खोहर में कुछ ज्ञान मिला हो ..

आप किसी ऐसे गुरू के भी पीछे नहीं चलते जो किसी कंदरा में घुसा हुआ हो ..

ऐसे किसी पूत को नहीं मानते जिसके कान में कोई एन्जेल फूंक मारती हो ..

2👇 ऐसे किसी दूत के पीछे नहीं भागते जो वेश्यावृत्ति को मुताह कहता हो …

आपका कृष्ण , रणभूमि में, कर्म भूमि में ज्ञान देता है और कहता उसको जान लो और वही हो जाओ ..

राम के रूप में यदि भक्त बनाकर वह हनुमान की सहायता लेता है तो कृष्ण बनकर वह भक्त का सारथी /ड्राईवर बन जाता है ।

3👇
Jan 9, 2022 8 tweets 2 min read
Very Interesting facts!

Christianity …. One Christ, One Bible Religion…

But the Latin Catholic will not enter Syrian Catholic Church.

These two will not enter Marthoma Church .

These three will not enter Pentecost Church

These four will not enter Salvation Army Church.
2👇 These five will no enter Seventh Day Adventist Church

These six will not enter Orthodox Church.

These seven will not enter Jacobite church.

Like this there are 146 castes in Kerala alone for Christianity,

each will never share their churches for fellow Christians!

3👇
Jan 9, 2022 12 tweets 2 min read
असम में बोडोलैंड आंदोलन की शुरुवात हुई प्रधानमंत्री इंदिरागांधी के शासनकाल में। अलग बोडोलैंड की मांग हुई 1980 में.....बोडोलैंड का खुनी आंदोलन में बदलना - 1986 प्रधानमंत्री राजीव गाँधी.....असम एकॉर्ड बनाया गया लेकिन उस पर कभी अमल नही किया गया..... NRC का वादा किया गया लेकिन कभी नही बनाया गया। घुसपैठियों को दामाद बना कर रखा, लोकल्स का दमन किया......मिला क्या? उल्फा जैसे आतंकवादी संगठन.....जिनकी फंडिंग भी कांग्रेस ही करती थी......और बदले में हजारो सिविलियन और फौजियों की लाशें।
Jan 9, 2022 17 tweets 3 min read
A Post from DGP 🙏🙏

मैं हमेशा ही कहता आया हूँ कि भारत में सबसे बड़ा आतंकवाद और अलगाववाद का पालन पोषण करने वाला संगठन अगर कोई है तो वो कांग्रेस है।

मुझे मालूम है कि ये बात कुछ लोगो को पचेगी नही......लेकिन तथ्यों को क्या कोई झुठला सकता है? नही ना 😊 चलिये आपको आज कुछ तथ्य बताते हैं, हो सकता है आपके लिए ये बाते नई हो....अगर सही लगे तो शेयर कर सकते हैं, किसी को भी दी गयी जानकारी गलत लगे तो इंटरनेट का इस्तेमाल करे और एक एक फैक्ट को स्वयं validate कर ले।
Jan 9, 2022 6 tweets 1 min read
यदि कोई आपसे पूछे कि अभिमन्यु कैसे मारा गया तो संभवतः आपके पास दो जवाब होंगे.

पहला :- अभिमन्यु को कौरव सेना के दर्जनों महारथियों ने घेरकर मार दिया। दूसरा :- अर्जुन से चक्रव्यूह तोड़ने की विद्या सुनते हुए सुभद्रा की नींद लग गई थी जिससे अभिमन्यु माँ के गर्भ में चक्रव्यूह तोड़ने का हुनर नहीं सुन पाया और चक्रव्यूह में फंसकर मारा गया।