Lovely Profile picture
MAHENDRA SINGH Profile picture 2 subscribed
Mar 15 5 tweets 1 min read
★ बीजेपी को उद्योगपतियों के दिए चंदे की एक लिस्ट आई है..ग़ौर से पढ़िए

★ डेटा सोर्स : प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट टू इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (6 मार्च 2024, रायटर्स से प्राप्त)

~ 250 करोड़ : DLF (2019)
~ 450 करोड़ : संजीव गोयनका (2021)
~ 500 करोड़ : फ्यूचर गेमिंग (2021)
4/1
~ 500 करोड़ : फ्यूचर गेमिंग (2021)
~ 150 करोड़ : एयरटेल (2021)
~ 500 करोड़ : आर्सेलर मित्तल (2021)
~ 200 करोड़ : आर्सेलर मित्तल (2021)
~ 500 करोड़ : एस्सार ग्रुप (2022)
~ 500 करोड़ :आर्सेलर मित्तल (2022)
~ 502.5 करोड़ :अदार पूनावाला (2022)
~ 250 करोड़ :एयरटेल (2022)
4/2
Mar 15 4 tweets 2 min read
Qwik Supply Chain Private Limited का सालाना कारोबार चेक कर लिजिए,टाॅफलर के अनुसार करीब 500 करोड़ का टर्नओवर है और इस कंपनी ने 410 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। 2022 में इस कंपनी का EBITDA (Earning before Intrest, tax, depreciation and amortization) - 93.19% है यानी ये सिर्फ एक
3/1
Image
Image
कवर है इस कपंनी का इस्तेमाल ही खाली चंदा देने के लिए हुआ है इसका कोई प्रापर धंधा नहीं है। इस कंपनी की ना तो कोई वेबसाइट है ना ही लिंक्डिन पर कोई पेज है हां कुछ इंप्लायी ने
3/2
Mar 2 5 tweets 2 min read
किस्सा हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ के वक्त का है जो खलीफा बनने से पहले ऐसे उम्दा इत्र लगाते थे कि जिस गली से गुजर जाए वो महकती रहती थी।

मगर जब अमीन बन गये तो पैबन्द लगे कपड़े पहनते थे,उनके अनुसार अगर प्रजा मे कोई दुखी है या भूखा है तो उसकी पहली सजा नाज़िम(सत्ता)को मिलनी चाहिए।
1 ऐसा ही एक होता है गुंडा या बदमाश जो अपराध करता है और जब पकड़ा जाए तो कानून सजा दे देता है

दूसरा होता है गेंस्टर अर्थात एक अपराधी मानसिकता वाला पुरा संघ न केवल अपराध करता है अपितु एक दूसरे को बचाता भी है।

यकीनन अगर खिलाफत के वक्त को ध्यान मे रखे तो इन्साफ का तकाजा ये
2
Jan 5 4 tweets 1 min read
यह देवेन्द्र तिवारी जी हैं ‌ (बीच में)

यह सरकारी सुरक्षा पाने के लिए पिछले कई सालों से लगातार फर्जी मुस्लिम आईडी के नाम से खुद को धमकी भरे मेल भिजवाते रहें हैं, उसमें एक मेल गुड्डू मुस्लिम के नाम से भी है।

इस बार इन्होंने इस्लामिक स्टेट के नाम के मुस्लिम आईडी से
3/1 Image खुद के साथ साथ राम मंदिर, योगी जी और पुलिस अधिकारी अमिताभ यश को उड़ानें की धमकी वाले मेल अपने चेलों ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र से भिजवाया।

सोचिए कि यह खबर जब आई होगी और "राम मंदिर को उड़ानें की धमकी" हेडलाइंस चली होगी तो मुसलमानों को कितनी गालियां पड़ीं होंगी ,
3/2
Dec 31, 2023 4 tweets 1 min read
हैप्पी न्यू ईयर

*मध्यप्रदेश के पेट्रोल डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल में गए, पंप ड्राई होने से बड़ा संकट शुरू*
एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे टैंकर ड्राइवर, सिंगरौली, सागर, भिटौनी, रतलाम, सहित सभी डिपो के बाहर ड्राइवर हड़ताल में,
3/1
सतना सहित प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए खाली, कल तक निर्णय न होने से प्रदेश में वाहनों के थम जाएंगे पहिये, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू की।
3/2
Oct 2, 2023 4 tweets 1 min read
मुंबई में मरीन ड्राइव पर सी फेस में 7 मंजिला मकान। कीमत–570.50 करोड़।

ये मकान और किसी का नहीं, तबेला चैनल जी टीवी के मालिक सुभाष चंद्रा का है।

अब क्रिमिनोलॉजी देखिए–

1. 2018 में सुभाष चंद्रा अपने मकान को गिरवी रखकर 500 करोड़ का लोन लेता है।
3/1 Image 2. 5 साल बाद 2023 में लोन डकारकर नंगा हो जाता है।

अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कुर्की का नोटिस जारी किया है।

अभी कोई टाइपिंग की गलती नहीं पकड़ी गई है। न ही एलआईसी ने माफी मांगी है।

भारत के प्रधानमंत्री कल 20 हजार का कुर्ता और 50 हजार की सैंडल पहनकर
3/2
Sep 22, 2023 4 tweets 2 min read
** घर घर कांवड -- हर घर कांवड **

•विदेश से लिए ऋण में 2.19 लाख करोड़ कम दिखाया, पैसा कहां गया?
कोई कुछ नहीं पूछेगा !चुप रहो हिन्दू खतरे में है।।

•प्रोविडेंट फंड का 21,560 करोड़ कम दिखाया गया, पैसा कहां गया?
कोई कुछ नहीं पूछेगा !चुप रहो हिन्दू खतरे में है ।।

• 5 सालों से
3/1 Image लेवी और सेस का पैसा कहां जा रहा है?पता नहीं?
कोई कुछ नहीं पूछेगा !चुप रहो हिन्दू खतरे में है।।

•15 सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी किसे बेची गई,पता नहीं?
कोई कुछ नहीं पूछेगा !चुप रहो हिन्दू खतरे में है ।।

•केन्द्रीय खजाने की लाखों करोड की धनराश को करंट अकाउंट में
3/2
Sep 21, 2023 4 tweets 1 min read
जो लिबरल चाहते है कि हम अब्दुल पंचरवाले से नाराज़ ना हो उन्हे समझ लेना चाहिए कि

हमारे विशगुरु बनाने वाली ट्रेन उसकी बजह से ही आउटर पर आकर अड गई।

ऊंगा ( UNGA ) की 78 वीं बैठक चल रही है, दसो दिशाओ और सातो आसमानो से लानत - मलानत की बारिश होने वाली है और ऐसे मे जहाज का पंचर
3/1 Image पंचर ठीक न होने के कारण महा विश्वतार संयुक्त राष्ट्र के मंच को अपनी चरण धूल से पवित्र करके ज्ञान गंगा प्रवाहित करने खुद नहीं जा रहे।

तीसरे विश्वयुद्ध के दहाने पर खड़ी दुनियाँ को जसोदा काकी की तरह असहाय छोड़कर भागना मानवता के विरुद्ध अपराध है।
3/2
Aug 27, 2023 5 tweets 1 min read
पिछली दो रातों में दूसरी बार भारत सरकार ने ट्विटर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि मुजफ्फरनगर के थप्पड़ कांड पर बोलने से रोका जाए।

इससे पहले ट्रेन में मुस्लिमों को ढूंढकर हत्या करने वाले चेतन सिंह मामले में भी इसी तरह के निर्देश दिए गए थे।
4/1
दरअसल, सरकार अपने चेहरे पर लगी कालिख को दुनिया से छिपाना चाहती है।

पूरे देश में हेट क्राइम की वारदातें हो रही हैं। दुनिया देख रही है। इस उम्मीद से कि भारत की अवाम नींद से जागेगी।

हालांकि, बहुसंख्यक अवाम की जुबां बंद है। अपने उस कुएं में मस्त, जिसमें भांग घुली हुई है।
4/2
Aug 26, 2023 6 tweets 2 min read
किस गर्व से कहें हम चांद पर हैं?

क्यों हैं? क्यों हमारे ज्ञान–प्रज्ञान का रोवर इन जैसे नफरतियों को खोज नहीं पा रहा?

क्यों हमारी धरती का चक्कर लगा रहे दर्जनों उपग्रहों के कैमरे ऐसे जहरीले इंसानों को पहचान नहीं पा रहे हैं?

किस काम की है यह वैज्ञानिक तरक्की, जो एमपी,
5/1
Image
Image
यूपी से लेकर मणिपुर तक की तबाही तक को देख, दिखा नहीं पा रही है?

बेशक, हम चांद पर बस्तियां बसा लें। बिना हवा के माइनस 250 डिग्री पर भी जी लें। 14 दिन की रात के बाद पतंगों की तरह सुबह का इंतजार करें। फिर मिट जाएं।

लेकिन उस सभ्यता के बीज कहां से लायेंगे? इसी जमीन से न?
5/2
Aug 25, 2023 4 tweets 2 min read
बहुत पुरानी नहीं तो एकदम नई बात भी नही है लेकिन घटना सड़क पार के ज़िंदादिल आवाम से संबंधित है ।

उधर की राजधानी के साथ के शहर का नाम है रावलपिंडी जो सेना का मुख्यालय भी है।

इसके साथ ही कोह मरी शहर है बिल्कुल हमारे शिमला जैसा और अंग्रेजों द्वारा इसे ऐसे ही बसाया गया था ।
3/1 Image बाढ़ के कारण वहाँ व्यापक नुकसान हुआ,कई मकान गिर गये कारोबर ख़त्म हो गये मगर जनाब नवाज़ शरीफ साहब को तो चुनावों की अपनी शक्ल चमकाने की फ़िक्र ज्यादा रहती थी

जनता गई तेल लेने,मियां साहब ने दूसरे शहर में रोड शो शुरु कर दिया।
मगर पब्लिक की दिलेरी और जागता ज़मीर काबिले तारीफ निकला👍
Aug 18, 2023 8 tweets 2 min read
आधुनिक भारतीय वास्तुकलाका यह अद्वितीय नमूना है।आज सम्पूर्ण विश्व मे इस नवनिर्मित सुंदर भवनकी अद्भुत कलाकारी की प्रशंसा हो रही है
ब्रह्मपुत्र के दाएं किनारे पर यह भवन,यमुनाके तट पर बने ताजमहल को पीछे छोड़ चुका है।

यह एक सममितीय इमारत है,जिसमें एक ईवान यानि अतीव विशाल वक्राकार
6/1 Image कमलद्वार है।
इस इमारत के ऊपर एक वृहत गुम्बद सुशोभित है।
इसका मूल-आधार एक विशाल बहु-कक्षीय संरचना है।यह प्रधान कक्ष घनाकार है।यह ऊपर बने मेहराब वाले छज्जे से सम्मिलित है

भवन के चारों किनारों पर दो-दो पिश्ताक बने हैं। यह रचना इमारत के प्रत्येक ओर पूर्णतया सममितीय है,जो कि इस इमारत
Aug 15, 2023 10 tweets 2 min read
धर्मनिरपेक्षता एक पॉलीटिकल टर्म है..

भारत का सम्विधान किसी नागरिक को धर्मनिरपेक्ष होने का आदेश या उपदेश नही देता।

आम धारणा बनाई गई है कि धर्मनिरपेक्षता हिन्दुओ पर थोप दी गयी है।मुसलमानों को खुल्ली छूट मिल रखी है। जो लोग व्हाट्सप फार्वर्ड की मदद से, कॉन्स्टिट्यूशन में पीएचडी
1 करते आये हैं, उनके लिए यह समझना जरूरी है।

सम्विधान मुख्यतः, गणराज्य के लिए निर्देशावली है। याने "सरकार" उसके बिहाफ में क्या करे, क्या न करे। करे, तो किस तरह से, किन दायरों, प्रक्रियाओं के तहत करे।

तो धर्मनिरपेक्ष सरकार को होना है।

उसे किसी धर्म को फेवर नही करना है,डिस फेवर
2
Aug 12, 2023 7 tweets 2 min read
ये जो आप हर बात में बनवारी को घसीटते हो असल में यही उसे उर्जा देता है।बे वजह का विरोध पर्सनल कटाक्ष ये सब एक तरह की सपोर्ट पैदा करता है।ओर ये वो अच्छे से जानते है।पहले गुणगान करने वाले पेशेवर भांड मिरासी रखें जाते थे लेकिन अब नये दौरमें अंड विरोधी भी रेंट पर पर्चेज किए जाते हैं। इसलिए कभी कभी तो मने तो ई चोशल मीडिया भी दलालों की मार्तभूमी सी लगे हैं ।

राजनीति में सब अपने अपने हितो के लिए है। उसी के अनुसार उसका आचरण होता है।आम लोगों को जिनका राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है कम से कम उन्हें तो इसका पार्ट नहीं बनना चाहिए !

यहां कोई ससुरा संत नहीं है !
Aug 10, 2023 4 tweets 2 min read
फ्लाइंग किस का पेंच फ्लॉप हो गया है। खुद गोदी मीडिया कह रही है कि कागज़ गिरने के बाद राहुल जब नीचे झुके तो विपक्ष हंसने लगा।

राहुल ने विपक्ष की ओर देखकर फ्लाइंग किस दिया।जैसे शिवराज ने मेरे पिछले वीडियो में।

इस ड्रामे की स्क्रिप्ट आज संसद में ही लिखी गई। स्क्रीनशॉट पेश है।
3/1
Image
Image
बहरहाल, अमित शाह आज अपने भाषण में मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोले। बोलने को कुछ बचा ही नहीं।

वे ऐसे बोल रहे थे, जैसे प्रधानमंत्री लाल किले से बोल रहे हों।

यानी, कल सत्ता इधर–उधर की बात कर बहस खत्म करेगी। पीएम शायद ही बोलें। बोलने को उनके पास भी कुछ नहीं।
3/2
Aug 8, 2023 4 tweets 1 min read
मणिपुर में भाजपा सरकार का अंत

आप कह सकते है कि मोदी और शाह की रहस्यमय चुप्पी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में पूरा सिस्टम अपने हाथों में ले लिया हैं यह न केवल केंद्र बल्कि राज्य की भाजपा सरकार के लिए शर्म से डूब मरने की बात है।
3/1
कोर्ट ने राज्य में दंगा प्रभावितों के पुनर्वास, उनकी बुनियादी जरूरतों, राज्य में चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तीन पूर्व महिला जजों की कमेटी बना दी है।

केवल इतना ही नहीं सीबीआई को सुपुर्द किए गए केसों के दूसरे राज्यों के
3/2
Aug 2, 2023 7 tweets 2 min read
श्रवण कुमार एक ऐसा पौराणिक पात्र है जो मातृ पितृ भक्ति का पैमाना बन गया है।
अपने दृष्टि हीन माता पिता को एक कांवर पर बैठा कर तीर्थ यात्रा करवा रहे थे श्रवण कुमार।
दो तीर्थों को अपने कंधे पर ढोकर तीर्थ यात्रा करवाते हुए श्रवण कुमार से महान भला और क्या होगा।
माता पिता को प्यास लगी। श्रवण कुमार नदी में जल भरने गए।
तभी एक सनसनाता तीर आकर उनके हृदय में लगा।

वो तीर चलाया था दशरथ जी ने।
दशरथ जी शब्द भेदी बाण चलाने में महारथी थे,झाड़ियों में हलचल हुई,दशरथ जी ने समझा कोई पशु है और अपने तीर को दिशा दे दी।
अपने आखेट के शौक के कारण दशरथ जी ने सबसे महान पौराणिक
2
Aug 2, 2023 7 tweets 2 min read
रुक जाओ!!!
तुम हिंदुस्तान की रीढ़ हो।

मेवात दिल्ली गुड़गांव से आगे एक इलाका है।

यहां मेव मुसलमान रहते हैं।अपनी वंशावली प्रभु राम से जुड़ी बताते हैं।लेकिन सन 47 में वे भी दंगों के शिकार थे।भरतपुर और अलवर के रजवाड़ों से आये दंगाई उन्हें पाकिस्तान जाने का अल्टीमेटम दे चुके थे।
6/1
Image
Image
बहुत से मेव, पैदल और बैलगाड़ियों में पाकिस्तान को निकल गए। चौधरी यासीन खान ने गांधी को बताया, बुलाया।19 दिसम्बर 1947 को गांधी मेवात पहुचे।
●●
घसेड़ा गांव के मैदान में कोई पचास हजार मेव मुसलमानो को गांधी ने कहा- मत जाओ।

तुम तो हिंदुस्तान के रीढ़ की हड्डी हो।
मत जाओ।
6/2
Aug 1, 2023 6 tweets 2 min read
ये RPF का मोदी भक्त कांस्टेबल- चेतन सिंह है.

इसकी तैनाती- जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा देने वाले सिपाहियों में थी.

भाजपा और आरएसएस के दुष्प्रचार ने इसकी रगों में नफ़रत भर इसे चलता-फिरता जौम्बी बना दिया.

इसके साथ इसके सीनियर- ASI टीकाराम मीना थे. ट्रेन में हुई
1 Image राजनीतिक बहस के बीच ही इसने ASI टीकाराम मीना को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद इसने मधुबनी के अब्दुल कादिर की भी गोली मारकर हत्या कर दी. फिर ये आगे चला जहाँ इसे रेल बोगी की पैंट्ररी में एक आदमी मिला, उसे भी इसने मौत के घाट उतार दिया.

फिर आगे S-6 कोच में गया. वहां
2
Jul 31, 2023 4 tweets 1 min read
अचानक चकलो मे एक ही ठुमरी पर घूँघरू छनकने लगे कि

उसने पब्जी खेला, उसने फेसबुक चलाया उसने सोशल मीडिया पर संबंध बनाए और वो आ गई, वो भाग गई ...

क्या किसी ने इनकी ऑथेंसिटी चेक की है ?
यदि खबर गलत हो तो क्या मीडिया मे किसी को जिम्मेदार ठहरा कर सजा सुनाई जा सकती है ।
3/1
कथित मुख्य मीडिया से जनता का भरोसा ख़त्म होने और मीडिया के बर्बाद होने के बाद समाजिक मीडिया का भरोसा भी ऐसे ही तोड़ा जायेगा या तोड़ा जा रहा है ।

बिना टिकट, बिना वीजा कोई बच्ची एयरपोर्ट के अंदर पहुंच गई होगी ?
3/2
Jul 30, 2023 5 tweets 2 min read
★ जिन्नाह मीट का और श्यामा प्रसाद चावल की तिजारत/व्यापार करते थे..श्यामा जिन्नाह से रोज़ 1 किलो मीट ख़रीदता था..और जिन्नाह उसके बदले श्यामा से 1 किलो चावल लेता था..लंबे वक़्त तक ये सिलसिला चलता रहा..

◆ यकायक श्यामा ने एक रोज़ सोचा कि क्यों नहीं मीट का वज़्न किया जाए!!
4/1 Image कहीं जिन्नाह वज़्न में कम तो नहीं दे रहा है..

◆ श्यामा में मीट का वज़्न किया तो 850 ग्राम ही निकला..श्यामा को ग़ुस्सा आया और "हॉफ पैंट की फौज" ले कर जिन्नाह के घर पहुंच गया..बोला कि जिन्नाह, एक तो मेरे मुल्क में रहता है और फिर भी मुझे कम वज़्न तौलता है?
4/2