MANJUL Profile picture
Editorial Cartoonist | ✉️feedbackfromblog at gmail dot com | My work: https://t.co/SRKDt5PH2M | Support: https://t.co/tFH4lUefsc
Jul 8, 2023 9 tweets 3 min read
ये संभवत पहली बार है जब सुधांशु जी को झूठ बोलते हुए लाइव पकड़ा गया है। गौर करने वाली बात है कि झूठ बोलते समय सुधांशु जी की आवाज की तेज़ी और ऊँचाई देखिए और झूठ पकड़े जाने के बाद भी। बेशर्मी तो ख़ैर नेताओं का गहना है उसे जाने दें। पर झूठ पकड़े जाते ही गोल पोस्ट बदलने लग गये। सुधांशु जी के अच्छे दिन खत्म होते दिख रहे हैं। पूरे कॉन्फिडेंस से झूठ बोलने के आदी आजकल बार-बार लाइव धरे जा रहे हैं।
Feb 17, 2022 5 tweets 1 min read
महान लोगों के जीवन में कई रोचक बातें होती हैं जो हमें अपने जीवन में उतारनी चाहिए। पहली यह कि जब आप कुछ लिखने के लिए पेन पकड़ें तो उसका ढक्कन खोल कर इस अंदाज में पेन के पीछे लगाएं कि सबको लगे कि आप महाकाव्य लिखने जा रहे हैं। दूसरी यह कि पेन पकड़ते ही आप उसी पेन से पेन देने वालों को इशारा करें कि वो और लोगों के साथ वहां से हट जाए ताकि इन ऐतिहासिक क्षणों को कैद करने में कैमरों को कोई बाधा न आये।
Jun 11, 2021 5 tweets 1 min read
चार कौए उर्फ चार हौवे
~भवानीप्रसाद मिश्र

बहुत नहीं थे सिर्फ चार कौए थे काले
उन्होंने यह तय किया कि सारे उड़ने वाले
उनके ढंग से उड़ें, रुकें, खायें और गायें
वे जिसको त्योहार कहें सब उसे मनायें । कभी-कभी जादू हो जाता है दुनिया में
दुनिया भर के गुण दिखते हैं औगुनिया में
ये औगुनिए चार बड़े सरताज हो गये
इनके नौकर चील, गरूड़ और बाज हो गये ।
Jun 4, 2021 4 tweets 2 min read
जय हो मोदी जी की सरकार की! Image शुक्र है मोदी सरकार ने ट्विटर को ये नहीं लिखा कि ये ट्विटर हैंडल बन्द करो। ये कार्टूनिस्ट अधर्मी है, नास्तिक है। मोदी जी को भगवान नहीं मानता।