I'm Student 🖋📚🩺
Free Thinker, Writer, Social Media Activist
Rt & like are not endorsement 🙂
Nov 14, 2021 • 5 tweets • 2 min read
इस दुनिया के सबसे मसरूफ़ हस्ती जिनको पूरी कायनात के इंसान, जिन्नात और चरिंद, परिंद सबके लिए नबी बनाकर भेजा गया वो हमारे आका जनाब ए मुहम्मद ﷺ है आप ﷺ से बड़ी जिम्मेदारी किसी के कंधो पर न आई और न ही कयामत तक आयेगी लेकिन फिर भी आप ﷺ बच्चों को टाइम देते थे उनके साथ खेलते 1/2
उनपर शफकत करते और लोगो को इसकी तालीम देते, कई हदीसे मौजूद है जिनमें आप ﷺ ने बच्चों से मोहब्बत से शफकत के साथ पेश आने का दर्स दिया है यतीम मिस्कीन बच्चों पर शफकत करने पर बड़ा अज़र सवाब बताया है, लेकिन हम अपना जायज़ा लें कि अपने बच्चों को कितना टाइम देते ? गैरो के तो छोड़िए