पत्रकार हूँ, स्वतंत्र हूँ, मस्त हूँ, पूर्व के ठिकाने P 7 News, @CNBC_Awaaz, @AmarUjalaNews, @JagranNews, @WebDuniaHindi
Oct 13, 2021 • 10 tweets • 2 min read
पंजाब में रामलीला होगी भी या नहीं, बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। पंजाब की सभी रामलीला समितियों के पदाधिकारी इस समय रुपनगर सिटी थाने में बैठे हैं। रूपनगर, जिसे प्रचलित तौर पर रोकड़ नाम से जानते हैं, वहाँ की रामलीला में 9 अक्टूबर को संत बाबा सुखबीर सिंह जी को मुख्य अतिथि बुलाया गया
संत बाबा सुखबीर सिंह जी का विरोध करने वाले यह कहकर पहुँच गए कि रामलीला तो हिंदुओं की है और आप सिख होकर कैसे इसमें मुख्य अतिथि बन सकते हैं। बहस बढ़ी तो संत बाबा सुखबीर सिंह का विरोध करते रामलीला के लिए अपशब्द तक कहे गए। स्थिति बिगड़ते देख सुखबीर जी और श्रद्धालु भी चले गए।
Jul 1, 2021 • 5 tweets • 3 min read
क़रीब 3.5 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत का छोटा सा राज्य है केरल। चाइनीज़ वायरस के पहले तीनों मामले इसी राज्य में मिले थे। वामपंथी शासित है, महामारी के दौरान भी @vijayanpinarayi शासित ही रहा। गुलाम मानसिकता के पत्रकारों ने टीवी बहस में, अख़बारों में कोविड प्रबंधन की खूब प्रशंसा की
अभी भी बड़ा वर्ग है पत्रकारों का जो पहली फ़ुरसत में वामपंथ शासित, साक्षर केरल की चमत्कारी कहानियाँ सुनाने लगता है। बीच रास्ते गाय का बछड़ा मारकर उस राज्य में खाया गया, लेकिन वर्तमान संदर्भों में भी चाइनीज़ वायरस का क़हर देश पर लगातार टूटा तो उसमें केरल की भूमिका सबसे ख़राब रही
May 28, 2021 • 11 tweets • 4 min read
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के पिता मोतीलाल नेहरू जी का घर था आनंद भवन और 1975 में उसी के बग़ल में बना नेहरू तारामंडल, ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली में NMML (N जहां लिखा नेहरू समझें) के ठीक बगल में है और 1964 में बना नेहरू मेमोरियल फंड
1970 में प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने Anand Bhawan को सँभालने का ज़िम्मा जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड को दे दिया था। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड, आनंद भवन और स्वराज भवन का भी रखरखाव करता है। राजनीतिक पर्यटन पर सोनिया @RahulGandhi@priyankagandhi यहाँ कभी-कभी जाते हैं
May 13, 2021 • 18 tweets • 10 min read
इस महामारी के समय में भी #CentralVistaProject हमें क्यों चाहिए ? यह बड़ा प्रश्न है और @narendramodi सरकार इसे रोक क्यों नहीं देती ? इसका उत्तर सबको जानना चाहिए क्योंकि इसे लेकर सोनिया गांधी और @RahulGandhi की अगुआई विशुद्ध झूठ बोला जा रहा है। क्या भारत की नई संसद मोदी का महल है
सबसे बड़ा झूठ यही फैलाया जा रहा है। प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीक़े से करने के लिए @PMOIndia और उपराष्ट्रपति के आवास @rashtrapatibhvn के साथ ही बनेंगे। केंद्रीय सचिवालय के कर्मचारियों को आधुनिक सुविधायुक्त कार्यालय मिलेगा। अभी दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों तक कर्मचारी बैठते हैं