श्री राम भक्त हूँ। फॉलोबैक ना मांगे और ना ही फ़ॉलोबैक के चक्कर में फॉलो करें।
काल: सर्वम विरोप्यति 🙏
May 28, 2022 • 17 tweets • 4 min read
#विनायक_दामोदर_सावरकर
महाराणा प्रताप हों, छत्रपति शिवाजी महाराज हो या विनायक दामोदर सावरकर इन तीनों में एक बात आपको अवश्य मिलेगी कि जब जीवन ने इन्हें दासतायुक्त सुखमय जीवन दिया तो उन्होंने उसे ठोकर मार कर स्वतंत्रता का कांटो भरा मार्ग चुना भी और आजीवन उसका पालन भी किया।
28 मई को नासिक के पास एक गांव भगुर में एक अत्यंत सामान्य परिवार में जन्मे सावरकर पर माँ सरस्वती की असीम अनुकंपा रही और अपने प्रारंभिक विद्यार्थी जीवन में उन्हें कविता लेखन और वक्तव्यों हेतु अनेकोनेक पुरस्कार मिला करते थे।
Feb 9, 2020 • 10 tweets • 2 min read
कल कुछ कश्मीरी पंडित और कुछ अनन्य कट्टर हिन्दू भाई बड़ी बड़ी हांक रहे थे कि कश्मीर से जब हमें निकाला गया था तो हमने कोई शाहीन बाग़ नहीं बनाया था। हमने कोई ऐसी अराजकता नहीं फैलाई थी। हमने अपना दर्द ज़ज्ब कर लिया था। क्यों?
क्यों नहीं किया भाई? क्या साबित कर लिया तुम लोगों ने? जब एक साथ खड़े होकर लड़ना था तब तो चूड़ियां पहन कर आ गए जम्मू में कि यहां नहीं तो जम्मू चलो वहां रह लेंगे। बाद में सरकार सब सही कर देगी।