Sanjeev Nahata Profile picture
Nation First 🇮🇳, Modi_Supporter, Jain, My tweets are in Media, RHS
Jul 21, 2021 13 tweets 4 min read
एक थ्रेड

कहानी भारत के सबसे बड़े गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की... नेता मिलने जाते थे, लेकिन समय से इलाज किसी ने नहीं कराया !

दुनिया के महान गणितज्ञों में वशिष्ठ नारायण सिंह का भी नाम शामिल हैं। बेहद गरीब होने के बावजूद कभी गरीबी का प्रभाव इनकी प्रतिभा पर नहीं पड़ा।

आगे पढ़ें👇 वशिष्ठ नारायण सिंह का जन्म 2 अप्रैल 1942 को बिहार के भोजपुर जिले के बसंतपुर गाँव में हुआ था। इनका परिवार आर्थिक रूप से गरीब था। इनके पिताजी पुलिस विभाग में कार्यरत थे। बचपन से वशिष्ठ नारायण सिंह में विलक्षण प्रतिभा थी। वशिष्ठ जी ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही पूरी की।
आगे👇
Jul 21, 2021 4 tweets 2 min read
थ्रेड 👇

खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना अपने बेड़े में कॉम्बैट ड्रोन्स से लेकर लॉन्ग रेंज ड्रोन्स को शामिल करने की तैयारियां कर रही है और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में UAV की दो ब्रिगेड जल्द ही तैनात करने की योजना में लगी है।

आगे पढ़ें 🙏 एक तरफ पाकिस्तान भारत के साथ शांति बहाली की बातें करता है, लेकिन दूसरी तरफ उसकी नापाक हरकत हमेशा चलती रहती है। बालाकोट एयर स्ट्राइक से डरी पाकिस्तानी सेना अब पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपनी ताकत बढ़ाने में लगी है। भीखारी खान को ये डर है कि भारत किसी भी वक्त पीओके छीन सकता है।👇
Jul 20, 2021 5 tweets 3 min read
एक थ्रेड

सुप्रीम कोर्ट ने #बकरीद पर केरल सरकार की छूट की अनुमति को पूरी तरह अनुचित करार दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की उच्च संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में बकरीद के मौके पर केरल सरकार द्वारा पाबंदी में दी गई छूट को आज मंगलवार को पूरी तरह से अनुचित करार दिया है।

आगे👇 Image राज्य सरकार को आगाह किया कि अगर इस छूट से संक्रमण का प्रसार होता है तो वह कार्रवाई करेगा ! शीर्ष अदालत ने केरल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह माफी योग्य नहीं है।

पीठ ने कहा हम केरल सरकार को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निहित जीवन के अधिकार पर ध्यान देने का निर्देश देते हैं।👇 Image
Jul 19, 2021 9 tweets 3 min read
एक थ्रेड🙏

डॉ सुभाष मुखर्जी, भारत के पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ की दुखद कहानी जिन्होंने ट्यूब बेबी (आईवीएफ) को सफलतापूर्वक जन्म दिया था।

1970 के दशक में पहली टेस्ट ट्यूब बेबी के उत्पादन में वैज्ञानिक रूप से उन्नत देशों के बीच एक तीव्र प्रतिस्पर्धा देखी गई।
आगे पढ़ें👇 Image ब्रिटेन के डॉ रॉबर्ट एडवर्ड्स ने इतिहास तब रचा जब 25 जुलाई 1978 को पहला आईवीएफ बच्चा लुई जे ब्राउन का जन्म हुआ।

67 दिनों के बाद, कलकत्ता के एक कम ज्ञात स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सुभाष मुखर्जी ने दुनिया के दूसरे आईवीएफ बच्चे को सफलतापूर्वक जन्म देने का दावा किया।
आगे👇 Image
Jul 14, 2021 6 tweets 4 min read
एक थ्रेड🙏
नागा साधु से सुप्रीम कोर्ट के वकील बने श्री करुणेश शुक्ल...शायद ही ज्यादा लोग इनको जानते होंगे !
आने वाली पीढ़ी में धर्म कल्याण के लिए ऐसे साधुओं की बहुत आवश्यकता हैै।

इन्होंने #श्री_राम जन्मभूमि केस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महंत धर्मदास जी के लिए वकील रहे👇 Image करुणेश शुक्ल वकील बनने से पहले हनुमान गढ़ी में एक नागा साधु थे।

गुरु परम्परा के अनुसार उत्तराधिकार में इनके पास पचारी स्टेट की अपार संपदा थी लेकिन हिंदुत्व के प्रेम में हिंदुत्व की रक्षा के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए सब कुछ छोड़कर गुरुआज्ञा से सुप्रीम कोर्ट में वकील बने👇
Jun 25, 2021 18 tweets 5 min read
एक थ्रेड 🙏
क्या आप जानते हैं ?
#हिन्दुओं के लिए फांसी का फंदा तैयार करने को कांग्रेस किस तरह से तैयार थी ? इस लेख को पूरा पढ़िए। इसे पढ़कर कांप उठेंगे।
कांग्रेस के लिये जान फूंकने वाले सनातनियों सुनो मैं कांग्रेस का घोर विरोधी क्यों हूँ। "एंटोनी माइनो" की खतरनाक साजिश। कांग्रेस ने सोचा था कि भारत को 2022-25 तक इस्लामिक राष्ट्र बना लिया जाएगा। इसलिए 2011-13 तक "कम्युनल वायलेंस बिल" को कई बार लोकसभा में प्रस्तुत किया, परन्तु बीजेपी की जोरदार विरोध के कारण यह काला कानून पास नहीं हो सका,यदि पास हो जाता तो हिन्दू निश्चित रूप से गुलाम हो जाता।(2) 👇