مُلّاعَــــ‏ـــــــــــــــــــــــابِدْ 𓂆 Profile picture
اسلام پسند | شریعت پسند | انصاف پسند | مسلم ہونےپر فخر ہے
Jun 22, 2023 10 tweets 3 min read
1/10
ठीक 266 साल पहले आज यानी 22 जून 1757 की शाम बंगाल के महल में एक मीटिंग हुई थी, ये मीटिंग महल मालिक के पर्सनल बेडरूम में हुई और इस मीटिंग मे तीन लोग मौजूद थे अंग्रेज़, महल का मालिक और उसका बेटा। अंग्रेज़ रफ्तार से उर्दू, फारसी और बंगाली बोलता था
#NamakHaram
#BattelofPlassey 2/10
लिहाज़ा उसने महल मालिक के सर पर कुरआन और उसके बेटे के सर पर एक हाथ रखा और कसम दिलवाई के वो वही करेगा जो अंग्रेज उसे कहेंगे और अगर वो वैसा ही करेगा तो उसे इनाम में ताकत और हुकूमत दी जाएंगी लेकिन मीटिंग के आखिर में महल मालिक ने उसके सामने एक शर्त भी रख दी,,,,,,
Nov 22, 2022 4 tweets 3 min read
अमीर ए क़तर द्वारा फीफा वर्ल्डकप में दुनिया भर से सैकड़ों उलमा ए इकराम और स्कॉलर्स बुलाए गए हैं जो की मुख्तलिफ ज़ूबानो में दींन की तब्लीग का फ़रीज़ा आसर अंजाम देंगे। दो हज़ार मुकामी उलमा ए इकराम भी वर्ल्डकप की ड्यूटी करेंगे।
1/4
#FIFAWorldCup
#QatarWorldCup2022 मुल्क भर की मसाजिद के मौजूदा मौज़्ज़िन तब्दील करके दिलकश आवाज़ो वाले मौज़्ज़िन तय कर दिये गए है। तमाम मसाजिद को इस्लामी म्यूज़ियम के तौर पर पेश किया जाएगा जहां किसी भी वक्त कोई भी आकर मालूमात ले सकेंगा।
2/4

#FIFAWorldCup
#QatarWorldCup2022
Nov 22, 2022 6 tweets 2 min read
Sultan of Dilli
जब हज़रत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी र.अ की वफात हुई तो कोहराम मच गया जनाज़ा तैय्यार हुआ एक बड़े मैदान में लाया गया बेपनाह लोग नमाज़े जनाज़ा पढ़ने के लिए आए हुए थे इंसानों का एक समंदर था जो हद निगाह तक नज़र आता था।
1/6
#BakhtiyarKaki
#Shamsud_Din_Iltutmish जब जनाज़ा पढ़ने का वक्त आया तो एक आदमी आगे बढ़ा और कहने लगा मैं ख्वाजा कुतुबुद्दीन र.अ का वकील हूं। मुझे हज़रत ने एक वसीयत दी थी मैं मजमे तक वो वसीयत पहुंचाना चाहता हूं मजमे पर सन्नाटा छा गया। वकील ने पुकार कर कहा हज़रत ख्वाजा कुतुबुद्दीन र.अ ने ये वसीयत की,,
2/6
Nov 21, 2022 5 tweets 2 min read
क्या आप क़तर फुटबॉल वर्ल्डकप का आगाज़ करने वाले "गानीम अल-मिफ्ता" को जानते है?

गानीम 5 मई 2002 को कतर में पैदा हुए बचपन ही में वह एक ऐसी बीमारी का शिकार थे जिसमें रीढ़ की हड्डी नही बढ़ सकती थी।

#FIFAWorldCup
#QatarWorldCup2022 तालीम हासिल करने के लिए इनकी वालेदा ने इन्हें स्कूल में दाखिल करवाना चाहा तो बहुत से स्कूलों ने इंकार कर दिया थक हार कर जिस आखिरी स्कूल में दाखिला लेने में कामयाब हुए। वहां गानीम के हैंडीकैप होने की वजह से बच्चे उनके साथ खेलने से कतराते थे।