भारत के समाचार और भारत के विचार, ख़बरों के 'राइट' एंगल के साथ
Jan 18 • 8 tweets • 2 min read
राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ऑपइंडिया लगातार बलिदानी कारसेवकों के परिवारों से मिलकर उनकी कहानी आप तक पहुँचा रहा है।
इस दौरान हमें कारसेवकों के नरसंहार के पीछे एक नया नाम पता चला- पूर्व सांसद फसी-उर-रहमान मुन्नन खाँ का। (1/n)
#Munnankhan
अयोध्या में उस समय तैनात एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने नाम न लिखने की शर्त पर हमें बताया कि साल 1990 में उन्हें सूचना मिली थी कि सांसद मुन्नन खाँ अपने साथियों के साथ कारसेवकों पर हमला करने वालों में शामिल था। (2/n)
Aug 8, 2023 • 5 tweets • 2 min read
40000 हिंदुओं को एक साथ मारने की इस्लामी आतंकी साजिश के बारे में जानते हैं? वो भी तब जब लोग मंदिर में होते, अपने आराध्य की भक्ति में लीन?
1/n
#RadicalIslam #History
मेवात में हिंदुओं की शोभायात्रा पर पथराव, गोलीबारी, हत्या, दंगों से आपको चौंकने की जरूरत नहीं। बस 4 साल पहले इस्लामी आतंकियों ने एकसाथ 40000 'काफिर' हिंदुओं को मारने की प्लानिंग कर ली थी।
2/n
#RadicalIslam #History
Feb 18, 2023 • 9 tweets • 4 min read
झारखंड के पलामू में हिन्दुओं को #Mahashivratri मनाने से रोका गया। मुस्लिम भीड़ ने श्रद्धालुओं के खिलाफ हिंसा की।
इस पूरे मामले को क्रमवार समझें ऑपइंडिया की इन 8 रिपोर्ट्स से:
1. पूजा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी की गई। इसी के साथ कुछ वाहनों में आगजनी हुई। हालत सँभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई। मौजूद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने इस द्वार को बनाने का विरोध किया।
जरूरी संदेश:
कई जगह के लोग कह रहे हैं कि पुलिस बाहर निकलने नहीं दे रही है। कुछ लोग दूसरों के अनुभव को अपना बता कर यह कह रहे हैं कि उन्हें भी निकलने नहीं दिया जा रहा है। बैंक खुला है, लेकिन जा नहीं सकते। एटीएम से बाहर निकलते ही पुलिस ने कूट दिया आदि बातें लिखी जा रही हैं।
1/7
पुलिस अभी अत्यधिक दबाव में और ओवरटाइम मोड में काम कर रही है। इसके जवान साधारण लोग होते हैं, जिन्हें कुछ निर्देश होते हैं, उनका पालन करना होता है। बाकी टाइम आप जो भला-बुरा कहना चाहें, बेशक कहिए लेकिन अभी उन बातों का समय नहीं है। बिना सुरक्षा के वो सड़क पर हैं।
2/7